Nose Contouring Tricks
Nose Contouring Tricks

Makeup Tips: पतली और नुकीली दिखने वाली नाक सभी महिलाओं को पसंद होती है। हर महिला चाहती है कि उसकी नाक नुकीली और पतली हो क्योंकि तीखी नाक आपके चेहरे को और अधिक सुंदर और आकर्षक बनाने का काम करती है। इस तरह की शेप वाली नाक को पाने के लिए फिल्मी सितारे प्लास्टिक सर्जरी तक करवा लेते हैं। लेकिन आपको इसकी जरूरत नहीं है क्योंकि आप कुछ मेकअप टिप्स को फॉलो करके नुकीली और पतली नाक का लुक पा सकती हैं। चौड़ी नाक को पतला दिखाने के लिए बढ़िया नोज मेकअप की जरूरत होती है। नाक का मेकअप करना सबसे अधिक मुश्किल भरा काम है। एक गलती आपकी नाक के लुक को खराब कर सकती है। आपकी नाक छोटी हो, चौड़ी हो या लंबी हो नोज कंटूरिंग आपकी नाक की शेप को एक नया लुक दे सकता है।

इन टिप्स की मदद से करें नोज कंटूरिंग

Nose Makeup Tips
Nose Makeup Tips

नाक को कंटूरिंग के जरिए पतला और खूबसूरत बनाया जा सकता है। आप भी सही मेकअप की मदद से ना केवल अपनी नाक के आकार को ठीक कर सकती हैं बल्कि अपनी नाक को खूबसूरत भी बना सकती हैं और इस काम में तो कई महिलाएं माहिर होती हैं।

प्राइमर और फाउंडेशन अप्लाई करें

Nose Contouring
Nose Contouring

मेकअप की शुरुआत प्राइमर और फाउंडेशन से होती है। इसके बाद कंसीलर को अच्छी तरह ब्लेंड करके स्किन टोन के साथ मिक्स करें। इससे आपकी नाक की स्किन अधिक क्लीयर और नेचुरल लगेगी।

ब्रो प्रोडक्ट का इस्तेमाल

महिलाएं ब्रोंजर के साथ कंटूरिंग करने की आदत डाल लेती हैं, जो स्किन को नेचुरल नहीं दिखा पाता है। इसकी जगह आप ब्राउन कलर या न्यूट्रल शेड वाले ब्रो प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर सकती हैं।

नोज पर डॉट लगाएं

Nose contour
Nose contour

अपनी नाक की दोनों और डॉट लगाएं और इसे ब्लेंडर की मदद से अच्छी तरह से लाएं यह तरीका नेचुरल कास्ट पाने में आपकी मदद करेगा इसके बाद अपनी नाक की टिप्पर थोड़ा सा कंटूर लगाएं इससे नाक पर रेडनेस कम करने में मदद मिलेगी।

नाक को हाईलाइट करें

नाक को अगर आप पतला और तीखा दिखाना चाहती हैं तो सबसे पहले अपनी स्किन टोन से 1 या 2 शेड लाइट शाइनी हाइलाइटर का इस्तेमाल करें। सबसे पहले नाक के कोनों से दो सीधी लाइन खींचे। इस बात का खास ख्याल रखें कि आपको नाक के सीधे प्वाइंट से लेकर आखिर तक लाइन खिंचनी है। फिर एंगल्ड ब्रश की मदद से कंटूर लाइन बनाएं। इसे आइब्रो की हड्डी से स्टार्ट करते हुए नाक के अंत तक लाइन खिंचे। इस बात का जरूर ध्यान रखें कि हाइलाइटर की मदद से जो लाइन आप नाक की हड्डी पर खींच रहे हो वह ज्यादा थोड़ी ना हो नहीं तो आपका लुक इससे खराब हो सकता है। अगर आपके पास हाइलाइटर नहीं है तो आप ऑफ फाइट आईशैडो का उपयोग भी कर सकती हैं।

नोज टिप को ऐसे करें डार्क

यदि आप अपनी नाक की नोक थोड़ा ऊपर उठाना चाहती हैं तो मैट ब्रोंजर या स्किन टोन वाले आईशैडो शेड का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए नोज की वी शेप और नोज टिप पर ग्रे कलर का ब्रोंजर या आईशैडो अप्लाई करें। अब एक सॉफ्ट ब्रश का इस्तेमाल करके इसे अच्छी तरह से ब्लेंड करें।

प्रतिमा 'गृहलक्ष्मी’ टीम में लेखक के रूप में अपनी सेवाएं दे रही हैं। डिजिटल मीडिया में 10 सालों से अधिक का अनुभव है, जिसने 2013 में काशी विद्यापीठ, वाराणसी से MJMC (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की। बीते वर्षों...