Bronzer Vs Contour
Bronzer Vs Contour

Summary: मेकअप में ब्रोंजर और कंटूर का अंतर, इस्तेमाल और बेस्ट टाइमिंग

अगर आप मेकअप में न्यू हैं तो ब्रोंजर और कंटूर में फर्क जानना जरूरी है। जानें इन दोनों का यूज़, टाइमिंग और रिज़ल्ट।

Bronzer Vs Contour: शायद ही कोई ऐसी महिलाएं और लड़कियां होगी, जिन्हें जिन्हें मेकअप करना पसंद नहीं होगा। मेकअप एक तरीके की आर्ट होती है। इससे चेहरे की सुंदरता और बढ़ जाती है। साथ ही मेकअप से चेहरे फीचर्स को भी निखारा जाता है। मेकअप में कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, जैसे गालों को गुलाबी करने के लिए ब्लश, आंखों को सुंदर बनाने के लिए काजल और आईलाइनर, चेहरे के दाग-धब्बे छिपाने के लिए फाउंडेशन और बेस का इस्तेमाल किया जाता है। इन्ही में से दो प्रोडक्ट्स हैं ब्रोनजर और कॉन्टूर। ये दोनों ही प्रोडक्ट्स चेहरे को शेप देने के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं। मेकअप एक्सपर्ट तो इनके बीच का अंतर समझती हैं, लेकिन कुछ आम महिलाएं अक्सर ब्रोनजर और कॉन्टूर को लेकर कंफ्यूज हो जाती हैं।

Bronzer Vs Contour
What is bronzer

ब्रोंजर ब्राउन कलर का पाउडर फॉर्म आने वाला प्रोडक्ट है। इसका इस्तेमाल मेकअप करते वक्त महिलाएं अपने चेहरे को टोन दिखाने के लिए करती हैं। या यूं कह लें कि इसका इस्तेमाल चेहरे पर सन -किस्ड लुक बनाने के लिए किया जाता है। इसे चेहरे के उन हिस्सों पर लगाया जाता है जहां जो सूरज की रोशनी में हाईलाइट होते हैं, जैस गाल, नाक और चिन। ये थोड़ा सा शाइनी होता है, जिसकी वजह से इसे लगाने पर चेहरे के ये हिस्से भी हाईलाइटिड लगते हैं।

contour
What is contour

कॉन्टूर मेकअप में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाना वाला प्रोडक्ट है। ये क्रीम बेस्ड और पाउडर दोनों फॉर्म में आता है। इसका काम चेहरे के हिस्सों को शेप देना होता है। इसे लगाकर नाक, जॉ लाइन और चीक्स बोन को शार्प बनाया जाता है, जिससे चेहरा पतला और शॉर्प लगता है।

Difference between bronzer and contour
Difference between bronzer and contour

इन दोनों का काम लगभग एक जैसा ही होता है। ऐसे में महिलाओं का सवाल रहता है कि शेप देने के लिए क्या चुनें, और चेहरे की शेप के लिए कौन सा बेहतर तरीके से काम करता है। ब्रोंजर का अंडरटोन वार्म होता है, जो आपके चेहरे पर नेचुरल लुक क्रिएट करने में मदद करता है। वहीं कंटूर का अंडरटोन कूल या न्यूट्रल होता है और काफी हाइलाइट होकर चेहरे के ऊपर नजर आता है। इनका कलर डार्क ब्राउन कलर का होता है, जिसे चेहरे पर लगाकर फॉरहेड, चीक्स, नाक और जॉ लाइन को शेप दी जाती है।

मेकअप कंटूर का इस्तेमाल खासकर बोल्ड मेकअप लुक करते समय इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा हैवी मेकअप लुक करने के लिए भी मेकअप कंटूर का इस्तेमाल किया जाता है। वहीं ब्रोंजर का इस्तेमाल आप दिन के समय मेकअप लुक के लिए कर सकती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि यह देखने में बेहद लाइटवेट और नेचुरल नजर आता है।

better for giving shape
Which is better for giving shape

अगर आप अपने चेहरे को पतला और शार्प दिखाना चाहती हैं तो आपके लिए कॉन्टूर बेस्ट ऑप्शन है। वहीं, अगर आप अपने चेहरे के हिस्सों को हाईलाइट करना चाहती हैं तो ब्रोनजर का इस्तेमाल कर सकती हैं। अगर आपको अपने चेहरे को शार्प भी दिखाना है और हिस्सों को हाईलाइट भी करना है तो आप इन दोनों का इस्तेमाल कर सकती हैं।

मेरा नाम नमिता दीक्षित है। मैं एक पत्रकार हूँ और मुझे कंटेंट राइटिंग में 3 साल का अनुभव है। मुझे एंकरिंग का भी कुछ अनुभव है। वैसे तो मैं हर विषय पर कंटेंट लिख सकती हूँ लेकिन मुझे बॉलीवुड और लाइफ़स्टाइल के बारे में लिखना ज़्यादा पसंद...