इंडियन हो या वेस्टर्न आउटफिट, महिलाएं किसी भी तरह सज-संवर लें लेकिन लिपस्टिक के बिना श्रृंगार अधूरा-सा लगता है। चेहरे और होंठों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए मेचिंग लिपस्टिक का इस्तेमाल करते हैं। अभी तक आपने लिपस्टिक को केवल होंठो पर लगाकर ही चेहरे की सुंदरता में चार चांद लगाए होंगे, लेकिन खास बात तो यह है कि लिपस्टिक चेहरे के लिए और भी तरह से इस्तेमाल की जा सकती है। बहुत कम महिलाऔ को पता होगा कि लिपस्टिक इस्तेमाल लिप्स पर लगाने के अलावा अन्य मेकअप के लिए भी कर सकते है। अच्छी बात तो यह है कि यह मेकअप के लिए इस्तेमाल की जाने वाली कई आइटम्स को रिप्लेस कर सकती है। यानी कि अगर आप बैग में केवल लिपस्टिक हो तो आसानी से कम्पलीट मेकअप भी कर सकते हैं।  लिपस्टिक के ऐसे इस्तेमाल है जिसे जानकर आप हैरान होंगे कि आखिरी अब तक ये आइडियाज़ क्यों ना आए। अब भले कोरोनावायरस के डर के कारण आपको मास्क लगाना पड़ रहा हो लेकिन आप आई मेकअप में भी लिपस्टिक का इस्तेमाल कर सकते हैं। यदि घर में ही पार्टी हो या ऑफिस जाना हो तो लिपस्टिक के जरिए लाइट या ब्राइट मेकअप लिपस्टिक से भी कर पाएंगे। यहां जानिए ऐसे 5 तरीके जिससे लिपस्टिक को होंठों की खूबसूरती बढ़ाने के अलावा भी यूज़ कर सकते हैं।

ब्लश लेकिन कुछ हटकर

लिपस्टिक को हाथों की अंगुली में लेकर आंखों के ऊपर हल्के हाथों से लगायें। जिस कलर की लिपस्टिक लगाई है, उसी कलर की लिपस्टिक से गालों पर ब्लश कर सकते है। इसके लिए मेकअप ब्रश का यूज़ करे और फिर फिक्सिंग पाउडर से सेट कर लें। अपने उभरे हुए गालों पर पर भी उसी के मिलता हुआ लिपस्टिक उपयोग करे इसकी सबसे अच्छी बात यह कि आप  इस लिपस्टिक को पर्स में भी रख सकते हैं।  

डार्क सर्कल को छुपाएं

आंखों के नीचे डार्क सर्कल को लिपस्टिक के इस्तेमाल से छुपाकर सुंदरता को और बढ़ा सकते हैं। कोई से भी कलर की लिपस्टिक लेकर अंगुली में लेकर आंखों के नीच लगाएं। ध्यान रहे यह कंसीलर के पहले लगाएगें ताकि स्किन टोन एक जैसा रहे।

कंसीलर के रूप में

लिपस्टिक का इस्तेमाल कंसीलर के रूप में भी कर सकते है। इसके लिए हल्के रंग  की लिपस्टिक का इस्तमाल करें। लिपस्टिक को अंगुली पर लगाएं और चेहरे पर डॉट लगाते हुए हल्के हाथों से इसे अप्लाई करें। इससे चेहरे के दाग धब्बे छुप जाऐंगे और चेहरे पर चमक दिखने लगेगी जिससे चेहरे की सुंदरता बढ़ जाएगी।

आईशैडो को रिप्लेस करें

आईशैडो की जगह पर भी लिपस्टिक का इस्तेमाल कर सकते है। इसे अंगुली में लेकर या अगर ब्रश है तो उसकी मदद से लगाए। इससे यह बिल्कुल सही तरीके से लगेगा। अगर आपकी त्वचा तैलीय है, तो पहले कोई टेलकम पाउडर लगा लें।

कॉन्टुर की तरह इस्तेमाल

लिपस्टिक का कॉन्टूरिंग मेकअप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। कॉंन्टूरिंग मेकअप में चेहरे को शेप दे सकते हैं। यानी कि चिन या जॉ लाइन को थिन दिखा सकते हैं। इस तरह के मेकअप में फीचर्स अच्छे से उभर कर आते हैं। अब यहां  लिपस्टिक को इस तरह के मेकअप के लिए यूज़ किया जा सकता है। कॉन्टुर के लिए आप मैट लिपस्टिक का इस्तेमाल करें। लिपस्टिक को अंगुली से लेकर गालों पर कॉन्टुर की तरह लगाएं और अपने चेहरे को एक शेप दें।

ब्यूटी के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं मेयोनीज़ का, इससे बनें 5 फेस मास्क करेंगे कमाल

Happy Friendship Day 2020: अपने दोस्तों को गिफ्ट करें 5 होममेड चॉकलेट्स, जानिए रेसिपी