फ्लॉलेस लुक के लिए हर लड़की की मेकअप कीट में जरूर होने चाहिए ये 7 तरह के ब्रश, मेकअप लुक होगा परफेक्ट: Types Of Makeup Brushes
List of makeup brushes and their uses

Overview: हर लड़की के पास होने चाहिए ये 7 मेकअप ब्रश

Types Of Makeup Brushes With Pictures: फ्लोलेस मेकअप के लिए केवल अच्छे प्रोडक्ट्स ही जरूरी नहीं है, बल्कि इसके लिए सही ब्रश का होना भी उतना ही जरूरी है। मेकअप को सही तरीके से अप्लाई करना भी एक टास्क है। यदि आपका मेकअप ही सही तरीके से आपके चेहरे पर नहीं लगा, तो इससे आपको एक परफेक्ट फ्लॉलेस लुक नहीं मिल पाता। मेकअप को सही से अप्लाई करने के लिए सही मेकअप ब्रश की जरूरत होती है।

Types of Makeup Brushes With Pictures: फ्लोलेस मेकअप के लिए केवल अच्छे प्रोडक्ट्स ही जरूरी नहीं है, बल्कि इसके लिए सही ब्रश का होना भी उतना ही जरूरी है। मेकअप को सही तरीके से अप्लाई करना भी एक टास्क है। यदि आपका मेकअप ही सही तरीके से आपके चेहरे पर नहीं लगा, तो इससे आपको एक परफेक्ट फ्लॉलेस लुक नहीं मिल पाता। मेकअप को सही से अप्लाई करने के लिए सही मेकअप ब्रश की जरूरत होती है।

ऐसे तो मेकअप ब्रश कई तरह के होते हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी ब्रश हैं, जो हर लड़की की मेकअप किट में होने ही चाहिए। चलिए आज आपको बताते हैं ऐसे 7 बेसिक मेकअप ब्रशेश के बारे में जो हर लड़की के कलेक्शन में जरूर होने चाहिए।

Also read: चौरस गले वाले ये ब्लाउज मचा रहे हैं धूम, मार्केट में मची है लूट, जल्दी से आप भी अपने कलेक्शन में कर लें शामिल: Square Neck Blouse Designs

फाउंडेशन ब्रश

how to apply liquid foundation
Foundation brush

फाउंडेशन ब्रश लिक्विड और क्रीम बेस्‍ड फाउंडेशन दोनों को ही सही तरीके से अप्लाई करने में मदद करता है। यदि आप सही तरीके से इस ब्रश को इस्तेमाल नहीं करते हैं, तो इसकी वजह से आपका मेकअप केकी नजर आएगा। ऐसे में फाउंडेशन ब्रश की मदद से आप फाउंडेशन को अच्छी तरह से ब्लेंड कर सकते हैं।

कंसीलर ब्रश है जरूरी

चेहरे पर मौजूद डार्क स्पॉट्स और दाग-धब्बों को छुपाने के लिए कंसीलर का इस्तेमाल किया जाता है। इससे पूरा फेस इवेन टोन नजर आता है। ऐसे में इसे अगर सही से ब्लेंड ना किया जाए, तो मेकअप खराब लगने लगता है। इसके लिए कंसीलर ब्रश का होना बहुत जरूरी है। इससे आपके चेहरे के डार्क एरिया को छुपाने में मदद मिलेगी।

पाउडर ब्रश

powder brush
powder brush

मेकअप के पूरा होने पर उसे सेट करने के लिए लूज पाउडर का इस्तेमाल किया जाता है। इस पाउडर को अगर आप सही से सेट नहीं करते, तो आपका मेकअप ओवर नजर आएगा। ऐसे में आपको पाउडर ब्रश का इस्तेमाल करना चाहिए। यह ब्रश आकार में फ्लफी और डोम शेप का होता है।

कॉन्टूर ब्रश आएगा काम

फेस को एक अच्छी और परफेक्ट शेप देने के लिए कॉन्टूर करना बहुत ही जरूरी है। कॉन्टूर मेकअप का एक अहम स्टेप है। कॉन्टूरिंग का स्टेप सही से पूरा करने के लिए आपके पास कॉन्टूर ब्रश होना ही चाहिए। तभी आप फ्लॉलेस मेकअप लुक क्रिएट कर पाएंगे।

हाई लाइटर फैन ब्रश

high lighter fan brush
high lighter fan brush

चेहरे के हाई प्वाइंट को हाईलाइट करने से खूबसूरती और भी निखरकर आती है। इसके लिए मेकअप में हाई लाइटर का इस्तेमाल किया जाता है। एक परफेक्ट हाईलाइटिंग के लिए आपके पास हाई लाइटर फैन ब्रश होना चाहिए। इस ब्रश की मदद से आप अपने चीकबोन्स और आईब्रो एरिया, टी जोन को हाईलाइट कर सकते हैं।

ब्‍लश ब्रश

यह ब्रश अंडाकार शेप का होता है। ये ब्रश हर लड़की के पास होना ही चाहिए। लाल-गुलाबी क्यूट गालों के लिए आपको ब्‍लश ब्रश की मदद से अपना ब्लश अप्लाई करना चाहिए। इससे फिनिशिंग अच्छी आती है।

आईशैडो ब्रश

eyeshadow brush
eyeshadow brush

सबसे जरूरी मेकअप ब्रशेश में से एक है आईशैडो ब्रश। आंखों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए आईशैडो बहुत ही अहम है, लेकिन इसका इस्तेमाल बहुत ही बारीकी से करना होता है। ऐसे में आपके पास क्वालिटी वाला आईशैडो ब्रश होना ही चाहिए।

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...