plant-pots

पेड़ पौधों की देखभाल में समय बिताना

हर किसी की चाहत होती है कि उसका गार्डेन ख़ूबसूरत और सबसे अलग दिखे। ऐसे में लोग तरह-तरह के आइडियाज पर काम करते हैं।

पेड़ पौधों के क़रीब रहना हर किसी को अच्छा लगता है। जिसकी वजह से गार्डनिंग के प्रति लोगों की दिलचस्पी बढ़ी है और यह लोगों की हॉबी बनती जा रही है। वर्तमान में हर कोई अपने घर पर गार्डन बनाना चाहता है। पेड़ पौधों की देखभाल में समय बिताना चाहता है। ऐसे में लोग अपने घर में तरह-तरह के पौधे लगाना पसंद करते हैं। हर किसी की चाहत होती है कि उसका गार्डन ख़ूबसूरत और सबसे अलग दिखे। ऐसे में लोग तरह-तरह के आइडियाज पर काम करते हैं। एक आइडिया है कि घर के वेस्ट मटेरियल इस्तेमाल करके गार्डन को ख़ूबसूरत बनाया जाए। ऐसा कई लोग करते भी हैं लेकिन हम कुछ ऐसी जानकारी देंगे जिससे आप भी कर पाएँगे। 

Also read: गार्डनिंग का है शौक तो रखे स्मार्टफोन में यह एप्स: Gardening App

Make containers out of boxes lying in the house

हमारे घरों में तरह-तरह के डब्बे पड़े रहते हैं जिनका कोई उपयोग नहीं होता है। इन डब्बों को कलर करके आप इनका उपयोग गमले के रूप में कर सकते हैं। इन गमलों में लगे पौधे बहुत ही ख़ूबसूरत दिखाई देते हैं। यह ख़राब चीज़ें उपयोगी होने के साथ साथ आपके गार्डन को एक अलग लुक देने का काम करती हैं। जिसकी वजह से लोग आपके काम की तारीफ भी करते हैं। इसलिए, अपने घर में पड़े डिब्बों को सहेजकर रखे। 

If you have an old bicycle at home, put it in the garden

साइकल तो हर घर में होती है। यह जब पुरानी हो जाए तो इसे बेचने अथवा किसी और को देने की बजाय आप इसे अपने घर के डेकोरेशन में उपयोग कर सकते हैं। पुरानी साइकिल की वजह से एक तो आपके गार्डन को विंटेज लुक मिलेगा, दूसर यह कि इस पर प्लांट भी बहुत अच्छे से लग जायेंगे। बस आप साइकिल को पेंट करके उस पर हैंगिंग वाले गमले लटका दें। इन गमलों में फिर आप कोई भी फूल लगाएँ यह देखने में ख़ूबसूरत ही लगेगा। 

Enhance the beauty of the garden with shoes and slippers

हर किसी के घर में पुराने हो चुके जूते और चप्पल मिल जाते हैं। यह देखने में ख़ूबसूरत और अलग लुक देते हैं। आप इनका उपयोग करके अपने गार्डन की खूबसूरती बढ़ा सकते हैं। इसके लिए आपको अलग से किसी तरह का खर्च भी नहीं करना होगा। बस पूरे गार्डन एरिया में आपको अच्छी तरह से प्लेस करके उसमें छोटे-छोटे पौधे लगा देना है। यह आपके गार्डन को एक अलग ही लुक देगा। इसलिए, अपने घर में पड़े अनुपयोगी जूतों चप्पलों को बचाकर रखें। 

Decorate the garden with old car tyres

कार में यूज़ होने वाल टायर आपको हर कहीं मिल जाएगा। आप इनका भी उपयोग थोड़ा क्रीएटिव तरीके से कर सकते हैं। जिससे आपका गार्डन अच्छा दिखेगा। इन टायरों को कलर करके आप अपने गार्डन को कलरफुल बना सकते हैं। इस पर अलग-अलग तरह के पेंटिंग भी बना सकते हैं। फिर इसके अंदर आप तरह तरह के पौधे लगा सकते हैं। इनमें फूलों के लगने के बाद गार्डन की खूबसूरती बढ़ जाएगी। इस तरह के टायर से लोग अपने कैफ़े आदि को भी डेकोरेट करते हैं। इसके कई तरह के चेयर आदि भी बनाते हैं। 

संजय शेफर्ड एक लेखक और घुमक्कड़ हैं, जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में हुआ। पढ़ाई-लिखाई दिल्ली और मुंबई में हुई। 2016 से परस्पर घूम और लिख रहे हैं। वर्तमान में स्वतंत्र रूप से लेखन एवं टोयटा, महेन्द्रा एडवेंचर और पर्यटन मंत्रालय...