पेड़ पौधों की देखभाल में समय बिताना
हर किसी की चाहत होती है कि उसका गार्डेन ख़ूबसूरत और सबसे अलग दिखे। ऐसे में लोग तरह-तरह के आइडियाज पर काम करते हैं।
पेड़ पौधों के क़रीब रहना हर किसी को अच्छा लगता है। जिसकी वजह से गार्डनिंग के प्रति लोगों की दिलचस्पी बढ़ी है और यह लोगों की हॉबी बनती जा रही है। वर्तमान में हर कोई अपने घर पर गार्डन बनाना चाहता है। पेड़ पौधों की देखभाल में समय बिताना चाहता है। ऐसे में लोग अपने घर में तरह-तरह के पौधे लगाना पसंद करते हैं। हर किसी की चाहत होती है कि उसका गार्डन ख़ूबसूरत और सबसे अलग दिखे। ऐसे में लोग तरह-तरह के आइडियाज पर काम करते हैं। एक आइडिया है कि घर के वेस्ट मटेरियल इस्तेमाल करके गार्डन को ख़ूबसूरत बनाया जाए। ऐसा कई लोग करते भी हैं लेकिन हम कुछ ऐसी जानकारी देंगे जिससे आप भी कर पाएँगे।
Also read: गार्डनिंग का है शौक तो रखे स्मार्टफोन में यह एप्स: Gardening App
घर में पड़े डब्बों को बनाये कंटेनर

हमारे घरों में तरह-तरह के डब्बे पड़े रहते हैं जिनका कोई उपयोग नहीं होता है। इन डब्बों को कलर करके आप इनका उपयोग गमले के रूप में कर सकते हैं। इन गमलों में लगे पौधे बहुत ही ख़ूबसूरत दिखाई देते हैं। यह ख़राब चीज़ें उपयोगी होने के साथ साथ आपके गार्डन को एक अलग लुक देने का काम करती हैं। जिसकी वजह से लोग आपके काम की तारीफ भी करते हैं। इसलिए, अपने घर में पड़े डिब्बों को सहेजकर रखे।
घर में पुरानी साइकिल है तो गार्डन में लगाएं

साइकल तो हर घर में होती है। यह जब पुरानी हो जाए तो इसे बेचने अथवा किसी और को देने की बजाय आप इसे अपने घर के डेकोरेशन में उपयोग कर सकते हैं। पुरानी साइकिल की वजह से एक तो आपके गार्डन को विंटेज लुक मिलेगा, दूसर यह कि इस पर प्लांट भी बहुत अच्छे से लग जायेंगे। बस आप साइकिल को पेंट करके उस पर हैंगिंग वाले गमले लटका दें। इन गमलों में फिर आप कोई भी फूल लगाएँ यह देखने में ख़ूबसूरत ही लगेगा।
जूते-चप्पल से बढ़ाएं गार्डन की खूबसूरती

हर किसी के घर में पुराने हो चुके जूते और चप्पल मिल जाते हैं। यह देखने में ख़ूबसूरत और अलग लुक देते हैं। आप इनका उपयोग करके अपने गार्डन की खूबसूरती बढ़ा सकते हैं। इसके लिए आपको अलग से किसी तरह का खर्च भी नहीं करना होगा। बस पूरे गार्डन एरिया में आपको अच्छी तरह से प्लेस करके उसमें छोटे-छोटे पौधे लगा देना है। यह आपके गार्डन को एक अलग ही लुक देगा। इसलिए, अपने घर में पड़े अनुपयोगी जूतों चप्पलों को बचाकर रखें।
कार के पुराने टायर से सजाएं गार्डन

कार में यूज़ होने वाल टायर आपको हर कहीं मिल जाएगा। आप इनका भी उपयोग थोड़ा क्रीएटिव तरीके से कर सकते हैं। जिससे आपका गार्डन अच्छा दिखेगा। इन टायरों को कलर करके आप अपने गार्डन को कलरफुल बना सकते हैं। इस पर अलग-अलग तरह के पेंटिंग भी बना सकते हैं। फिर इसके अंदर आप तरह तरह के पौधे लगा सकते हैं। इनमें फूलों के लगने के बाद गार्डन की खूबसूरती बढ़ जाएगी। इस तरह के टायर से लोग अपने कैफ़े आदि को भी डेकोरेट करते हैं। इसके कई तरह के चेयर आदि भी बनाते हैं।
