टेरेस गार्डनिंग के 11 टिप्स: Terrace Gardening
Terrace Gardening

Terrace Gardening: टेरेस गार्डन के लिए बारिश का मौसम काफी अनुकूल होता है। अगर आप भी चाहते हैं कि आपकी शाम प्रकृति के करीब बीते तो टेरेस गार्डन विकसित करने के लिए मानसून से अच्छा कोई मौसम नहीं है।

घर में एक छोटा सा गार्डन बनाने का सपना हर कोई देखता है, जहां सुबह-शाम सुकून के कुछ पल बिताए जा सकें। पर जगह की कमी के चलते लोगों का यह सपना अधूरा रह जाता है। ऐसे में आप टेरेस गार्डन का सहारा ले सकती हैं। मॉडर्न घरों में टेरेस गार्डनिंग आजकल बहुत प्रचलित है। फ्लैट, अपार्टमेंट या घर की छत में कुछ बदलाव करके आप इसे हरा-भरा बना सकती हैं। छोटी सी जगह में आप एक बढ़िया गार्डन तैयार कर सकती हैं, जिसमें सजावटी पेड़-पौधों से लेकर तमाम फल, फूल और सब्जियां भी उगा सकती हैं। टेरेस में हरियाली बिखेरने से पहले कुछ चीजों के बारे में जानना जरूरी है। आइए जानते हैं टेरेस गार्डनिंग के 11 महत्वपूर्ण टिप्स-

Also read: कामयाबी का सपना-गृहलक्ष्मी की कहानियां

planning karen
planning

सबसे पहले आप प्लान कीजिए कि आप अपनी टेरेस को किस रूप में देखना चाहती हैं। अगर जगह और पैसे की समस्या न हो, तो आप इस गार्डन में काफी कुछ सामान का उपयोग कर सकती हैं जैसे-रॉक्स, वॉटर बॉडीज, गैजीबो आदि। इससे आपका टेरेस गार्डन और भी खूबसूरत लगेगा।

टेरेस गार्डन तैयार करने से पहले पूरी छत की वाटर प्रूफिंग कराना बहुत ही जरूरी है। इसके बिना आपका गार्डन आपको सुकून नहीं पहुंचा सकता, क्योंकि लगातार नमी बने रहने की वजह से सीलन दीवारों तक फैलकर उन्हें कमजोर बना सकती है।

मानसून के वक्त मिट्टी में नमी ज्यादा होती है, जिससे वह आसानी से सेटल हो जाती है और पौधों के विकास में भी काफी सहायक होती है इसलिए छत पर गार्डन बनाने के लिए बारिश का मौसम एक अच्छा विकल्प साबित होगा।

Avoid heavy pots
Avoid heavy pots

टेरेस गार्डन बनाते समय प्लास्टिक बैग्स का प्रयोग करें और सीमेंट के भारी-भारी गमले रखने से बचे। सीमेंट के गमलों से छत पर भार अधिक पड़ सकता है। इसलिए गमलों का चुनाव का करते समय ध्यान रखें कि छत पर ज्यादा वजन न पड़े।

सबसे पहले गार्डन बनाने के लिए इस बात का खास ख्याल रखें कि कौन से पौधे आपके टेरेस के लिए सही रहेंगे। टेरेस के स्पेस के अनुसार ही पौधों का चयन करिए। जगह के हिसाब से ही उनकी गिनती भी निर्धारित करिए।

बारिश के मौसम में पानी देने से पहले पौधों को चेक करें कि वे ज्यादा नमी के चलते कहीं सड़ तो नहीं रहे हैं, तभी पानी दीजिए। बारिश को छोड़ कर हर मौसम में दिन में दो बार पौधे में पानी डालिए।

टेरेस गार्डनिंग करते वक्त पानी की निकासी या ड्रेनेज सिस्टम का ध्यान रखना अत्यंत आवश्यक है। अगर छत पर ड्रेनेज सिस्टम की उचित व्यवस्थता नहीं है, तो यह आपके घर की दीवारों को नुकसान पहुंचा सकता है।

पेड़-पौधों को कीड़े-मकौड़ों से बचाने के लिए हर्बल नीम तेल का इस्तेमाल नियमित रूप से दो-तीन महीने के अंतराल पर कीजिए।

जब लगे कि गार्डन की मिट्टी बहुत सख्त हो रही है तो गुड़ाई करें। कम से कम महीने में एक बार अवश्य गुड़ाई करें और इससे गार्डन के आस-पास उग आई घासों की भी सफाई हो जाएगी।

टेरेस पर मौजूद हर पौधे का ख्याल रखने के लिए जरूरी है कि आपको गार्डन में लगे सभी पौधों के बारे में जानकारी हो। जैसे कुछ पौधों को कम धूप की और कुछ पौधों को सूरज की रोशनी की अधिक आवश्यकता होती है। अत: पौधों को उनकी जरूरत के हिसाब से छांव का इंतजाम कीजिए।

पौधों की अच्छी ग्रोथ के लिए खाद समय-समय पर डालते रहना चाहिए। मार्केट में मिलनेवाले केमिकल फर्टिलाइजर्स की जगह आप किचन की बची-कुची चीजों का उपयोग करके भी खाद को तैयार कर सकती हैं।

different types of plants
different types of plants

फ्लावर प्लांट्स- ऐजेरेंटम, गामफेरिना, बालसम, एमरेंथस, टोरिनिया, कनेर आदि। ये सभी फ्लावर प्लांट्स पीलेए सफेद, पिंक, रेड जैसे कई रंगों में उपलब्ध हैं। इसमें करीब दो-ढाई महीने में फूल आ जाते हैं।
सजावटी पौधे- पाम, साइकस पाम, मनीप्लांट, अडिका पाम, जैट्रोपा, बॉटल ब्रश आदि पौधों की ढेर सारी वैरायटी उपलब्ध हैं, जिन्हें आप अपनी बगिया में जगह दे सकती हैं।
मेडिसिनल पौधे- तुलसी, एलोवेरा, गिलोय, पुदीना, लेमन बाम, लैवेंडर, हार्समिंट आदि ऐसे पौधे हैं, जो सेहत के लिए काफी फायदेमंद हैं। इन प्लांट्स को अपने टेरेस गार्डन में आसानी से लगा सकती हैं, जिनका उपयोग छोटी-मोटी बीमारियों में कर सकते हैं।

fruits aur vegetables
fruits aur vegetables

छत पर आसानी से उगने वाले फलों और सब्जियों को भी जगह दे सकती हैं। करेला, लौकी बैंगन, टमाटर, हरी मिर्च आदि सब्जियां आसानी से टेरेस पर फल-फूल सकती हैं, वहीं फलदार पौधों के लिए आप बोन्साई पौधों का चुनाव कर सकती हैं। आम, अनार, संतरे, अमरूद और आम आदि फलों के बोन्साई प्लांट्स बाजार या ऑनलाइन मिल जाएंगे। इन पेड़ों की हाइट तो कम होती हैं, लेकिन ये फल भरपूर देते हैं। ठ्ठ

1. टेरेस गार्डन का खुमार सभी के सिर चढ़कर बोल रहा है। ऐसे में गार्डन को और ज्यादा $खूबसूरत बनाने के लिए कुछ खास एक्सेसरीज से छत के बगीचे को सजाएं।
2. गार्डन की खूबसूरती में चार-चांद लगाने के लिए कॉर्नर में एक छोटा इलेक्ट्रॉनिक फव्वारा लगा सकते हैं।
3. रात के अंधियारे में टेरेस गार्डन का मज़ा लेने के लिए हल्की रोशनी भी ज़रूरी है। इसके लिए आप कलरफुल लैंप, कंदील आदि लगा सकती हैं। रात के वक्त इनकी रोशनी से आपका टेरेस गार्डन चमक उठेगा।
4. गार्डन में आप झूला भी लगा सकती हैं। अगर जगह कम है तो स्विंग चेयर्स भी डाल सकती हैं। मार्केट में उपलब्ध मॉडर्न डिज़ाइन की स्विंग चेयर्स से आपका टेरेस गार्डन काफी आकर्षक भी लगेगा।
5. डेकोरेशन के लिए गार्डन में मौजूद गमलों के आस-पास कलरफुल पत्थरों का यूज़ कीजिए।