Anupama Upcoming Twist: रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना के टीवी शो ‘अनुपमा‘ में आने वाली कहानी में जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है। रक्षाबंधन आ रहा है और सीरियल में भी मेकर्स ने जबरदस्त ट्विस्ट दिखाने की तैयारी कर ली है। आने वाले एपिसोड में अनुपमा और अभिरा एक दूसरे को राखी बांधती और मिठाई खाकर गले मिलते दिखाई देंगे। दरअसल अनुपमा और अभिरा दोनों अलग-अलग शो के कैरेक्टर हैं अब ऐसे में क्या ट्विस्ट आने वाला है ये देखने वाली बात होगी।
Also read: अनुपमा असल जिंदगी में क्यों मानती हैं खुद को विफल मां: Rupali Ganguly Lifestyle
रक्षाबंधन एपिसोड होगा ख़ास
अपकमिंग एपिसोड में मनीष गोयनका अनु को कॉल करेंगे और बताएंगे कि वह और अनु पहले मिल चुके हैं। अनु पुरानी यादों में खो जाएगी और मनीष उसे बताएंगे कि वह रक्षाबंधन पर खास इवेंट करने जा रहे हैं जिसमें उन दोस्तों को फिर से करीब आने हो जोड़ने का मौका मिलेगा जो जिंदगी के किसी मोड़ पर बिछड़ गए थे। भाई बहनों के साथ और रिश्ते को करीब लाने के लिए मनीष का आईडिया अनु को अच्छा लगेगा लेकिन बात यहां पर खत्म नहीं होगी।
पैसे कमा पाएगी अनुपमा
मनीष कहेंगे की अनुपमा हमारे देश की शान है इसलिए वह ये चाहते कि इवेंट में वही फूड एंड कैटरिंग का काम संभाले। यह सुनकर अनु की खुशी का ठिकाना नहीं रहता क्योंकि उसे खाना बनाना पसंद है और जब इतने अच्छे लोगों की पार्टी में उसे कैटरिंग करने का मौका मिले तो वह क्यों नहीं करेगी। बातों बातों में ,मनीष उसे बताएंगे कि कैसे उन्होंने जिंदगी के सफर में कितनों को खो दिया और अनु भी अपनी इमोशनल बातें साझा करेंगी।
अनु जाएगी उदयपुर
कॉल काटने के बाद अनु को तनाव होने लगेगा और वह सच में पड़ जाएगी कि अगर उदयपुर गई तो अहमदाबाद में कैसे चीज मैनेज होगी। आशा भवन में एक तरफ जहां इंदिरा बेन की हालत ठीक नहीं है दूसरी तरफ अनुज भी पूरी तरह से ठीक नहीं हुआ है। आध्या की तलाश लगातार जारी है और वनराज का भरोसा नहीं रहता कि वह कब काबू से बाहर हो जाए। ऐसे बहुत सारे सवाल है जो अनु के सामने खड़े हुए हैं लेकिन अब आगे शो में क्या होता है यह तो आने वाले एपिसोड में पता चलेगा।
