Anupama Upcoming Twist: रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना का शो अनुपमा लंबे समय से दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है। शो में लगातार कोई ना कोई ट्विस्ट आ रहा है जो दर्शकों को हैरान करने का काम कर रहा है। फिलहाल दिखाया जा रहा है की अनुपमा ने कंपटीशन जीत लिया है और प्राइस मनी से उसने एक बार फिर से स्पाइस और चटनी को खरीद लिया है। यशदीप में उसे अपना पार्टनर बना लिया है और सब कुछ ठीक चल रहा है। लेकिन अब आने वाले एपिसोड में कहानी में जबरदस्त ट्विस्ट आने वाला है।
Also read: समर के कातिल को मिलेगी बेल, भड़क जाएगा वनराज, क्या करेगी अनुपमा: Anupama Today Episode
जमकर आएगा ट्विस्ट
अनुपमा में आने वाले एपिसोड का नया प्रोमो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। दिखाया जाएगा कि सुपरस्टार शेफ जीतने के बाद अनु काफी ज्यादा खुश है। लेकिन अचानक कुछ लोग उसकी ट्रॉफी पर पत्थर मारते हैं और ट्रॉफी ले जाते हैं। वनराज कहता है कि मैंने कहा था ना उस सफलता ज्यादा देर तक हैंडल नहीं होगी और यह सब देखकर अनुज हैरान रह जाता है। इधर यशदीप कहता है कि उसकी एक गलती की वजह से इतना सब कुछ हो गया। अब यह हैरान कर देने वाली बात है कि आखिरकार ऐसे क्या गलती हो गई है जिस वजह से इतना बड़ा बखेड़ा खड़ा हो जाएगा।
सामने आएगा टीटू का अतीत
आने वाले एपिसोड में डिंपी और टीटू की शादी की तारीख भी तय कर दी जाएगी। टीटू घर जमाई बनने के लिए राजी है और अंश ने भी उसे अपना पिता मान लिया है। टीटू और डिंपी दोनों ही काफी खुश है। किसी भी टीम भी उसे अपने अतीत के बारे में बताएगी और टीटू अपने अतीत को सोच कर परेशान हो जाएगा। वही सोचता है कि अगर वनराज और डिंपी को इस बारे में पता चला तो वह कैसा रिएक्ट करेंगे। अब आने वाले एपिसोड में यह खुलासा होगा की टीटू का संबंध उन लोगों से है जिन लोगों ने डिंपी को परेशान किया था। इसके बाद शो में क्या ट्विस्ट आता है यह देखने वाली बात होगी।
