रूपाली गांगुली ने इस अंदाज में मनाया अपना जन्मदिन: Rupali Ganguly Birthday
Rupali Ganguly Birthday

Rupali Ganguly Birthday: रुपाली रंगोली टेलीविजन पर आने वाले शो अनुपमा के चलते लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं और उनका यह कैरेक्टर लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। अनुज और अनुपमा के जीवन में आने वाले उतार-चढ़ाव हमेशा ही लोग हैं का ध्यान अपनी और आकर्षित करते हैं। इसी बीच रूपाली गांगुली को शानदार अंदाज में अपना बर्थडे सेलीब्रेट करते हुए देखा गया।

ये एक्ट्रेस का 46 वां बर्थडे था और इस खास मौके पर वह अपने पति के साथ वेकेशन पर गई थी वही उनके चाहने वालों ने उन्हें जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं दी हैं। उनके रिल लाइफ हसबैंड अनुज यानी खन्ना ने भी उन्हें रोमांटिक अंदाज में विश किया है।

यह भी देखे-बिग स्क्रीन के इन 5 सुपरस्टार ने छोटे पर्दे पर काम करने से नहीं किया गुरेज: Celebs in TV Serial

अनुज ने अनुपमा को किया विश

गौरव खन्ना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में रूपाली गांगुली के साथ एक तस्वीर शेयर की है। जिसमें वह एक्ट्रेस को अपनी बाहों में लिए हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके कैप्शन में बारे में लिखा हैप्पी बर्थडे रूपाली आपका यह साल खुशियों से भरा हुआ बीते और आपके सारे सपने भी पूरे हो जाए। बता दें कि शो में इन दिनों अनुपमा और अनुज के बीच दूरी बढ़ने का ट्रक चल रहा है।

Rupali Ganguly Birthday: ननद मुक्कू ने भी दी बधाई

Rupali Ganguly Birthday
Rupali Ganguly Birthday Celebration

अनुपमा में रूपाली गांगुली की ननंद का किरदार निभाने वाले मुक्कू यानी अनेरी वजानी ने भी उन्हें खास अंदाज में विश किया है। पर्दे पर बेहतरीन केमिस्ट्री होने के साथ रियल लाइफ में भी इन दोनों की केमिस्ट्री शानदार है। अनेरी ने कई सारी तस्वीर और वीडियो के जरिए रूपाली को बर्थडे विश करते हुए लिखा हैप्पी बर्थडे RGM, कई आपको बहुत प्यार करती हूं। भगवान करे आज का यह दिन और पूरा साल बहुत अच्छा हो आप सब कुछ अच्छा डिजर्व करती हो।

बा ने भी की पोस्ट

पर्दे पर भले ही बा को हमेशा अनुपमा के ऑपोजिट देखा जाता है लेकिन रियल लाइफ में दोनों एक दूसरे की बेस्ट फ्रेंड हैं। बा यानी अल्पना बुच ने रूपाली के साथ एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है जिसमें दोनों की बॉन्डिंग कमाल की लग रही है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा एक तस्वीर की कीमत नहीं होती क्योंकि इसकी वैल्यू होती है और हमारे रिश्ते की बहुत वैल्यू है मेरी वैल्यूबल फ्रेंड को बहुत-बहुत जन्मदिन की बधाई। आप गलतियां करते रहिए मैं हमेशा आप पर चिल्लाने और उन्हें सुधारने के लिए मौजूद हूं भगवान आपका भला करें।

परिवार संग केक कटिंग

एक्ट्रेस ने बर्थडे परिवार के साथ सेलिब्रेट किया इस दौरान उन्होंने खूबसूरत सा केक कट किया जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की है। तस्वीरों में चॉकलेट केक पर उनका नाम लिखा हुआ दिखाई दे रहा है।

फैंस के गिफ्ट

एक खूबसूरत सा केक रूपाली गांगुली को उनके फैन ने भी गिफ्ट किया है जिसमें उनके सीरियल की जर्नी बनी हुए दिखाई दे रही है। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम लाइव के जरिए सभी फैंस को धन्यवाद दिया है। एक फैन ने रूपाली को फोटो फ्रेम गिफ्ट भेजी है जिसमें वह बहुत खूबसूरत लग रही हैं। ये गिफ्ट एक्ट्रेस को बहुत पसंद आया। एक फैन ने एक्ट्रेस को फूलों से भरा हुआ बुके भी भेजा है जो उन्हें बहुत पसंद आया है उसकी तस्वीर भी उन्होंने शेयर की है। इसके अलावा एक्ट्रेस को कई सारे गिफ्ट मिले है और उनका घर गिफ्ट्स से भरा हुआ नजर आ रहा था।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...