Light weight Jewellery: ऑफिस जाना हो या कोई फंक्शन अटेंड करना हो गर्मी के मौसम में हैवी और भारी-भरकम ड्रेस और ज्वेलरी पहनने से सभी कतराते हैं। हालांकि ज्वेलरी महिलाओं की पहचान होती है लेकिन वर्तमान में महिलाएं ज्वेलरी को अपनी खूबसूरती का एक एक्सटेंशन मानती हैं, न कि दिखावे का कोई जरिया। इसलिए ऐसे मौसम में सिंपल और लाइटवेट ज्वेलरी लोगों को अधिक आकर्षक और आरामदायक लगती हैं। हैवी ज्वेलरी केवल फंक्शंन या पार्टीज में ही अच्छी लगती हैं लेकिन ट्रेंडी लाइटवेट ज्वेलरी को रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए आइडियल माना जा सकता है। खासकर युवा पीढ़ी ऐसे विकल्पों की तलाश करने लगी हैं जो ट्रेंडी होने के साथ ईजी टू वियर हो। महिलाएं ही नहीं बल्कि पुरुष भी लाइटवेट ज्वेलरी पहनना पसंद करते हैं। तो चलिए जानते हैं इस समर सीजन में कैसी ज्वेलरी ट्रेंड में रहेगी।
Light weight Jewellery:सेक्सी ईयर स्टड

लाइटवेट ज्वेलरी को ऑफिस, डेली, कैजुअल और यहां तक कि पार्टी में भी पहना जा सकता है। यह केवल महिलाओं के लिए ही नहीं, बल्कि पुरुषों को भी खासा पसंद आती हैं। फंकी व ट्रेंडी फैशनेबल ब्रोच, ईयर स्टड और सिंपल फिंगर बैंड आजकल फैशन में इन हैं, जिसे पुरुष और महिला दोनों पहन सकते हैं। लाइटवेट ज्वेलरी में ईयर स्टड, हुप्स, नेक चेन, ब्रेसलेट और प्लेन फिंगर बैंड शामिल हैं। पुरुष समर सीजन में विभिन्न आकार के सुपर सेक्सी ईयर स्टड फ्लॉन्ट कर सकते हैं।
सिंपल चेन विद पेंडेंट

वैसे तो ज्यादातर महिलाएं गर्मी के मौसम में गले को अधिकतर खाली रखना पसंद करती हैं। लेकिन इस मौसम में लाइटवेट नेकपीस पहना जा सकता है। डेली वियर के लिए महिलाएं सिंपल चेन विद पेंडेंट का चुनाव कर सकती हैं। इस डिजाइन की खासियत है इसका हल्कापन और सिंपल डिजाइन। हमेशा पहने रहने से इसके भारीपन का एहसास नहीं होता। ये किसी भी फॉर्मल ड्रेस और इंडियन कुर्ती के साथ मैच किया जा सकता है। कॉलेज गोइंग गर्ल्स भी लाइटवेट नेकलेस का चुनाव कर सकती हैं।
हूप ईयररिंग

यदि आप गर्मी के मौसम में लाइट ईयररिंग का चुनाव करना चाहते हैं तो हूप ईयररिंग आपके लिए परफेक्ट च्वॉइस हो सकती है। हूप ईयररिंग हर साइज में आते हैं, आप अपनी च्वॉइस और आवश्यकता के अनुसार चुनाव कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त शैंडलेयर ईयररिंग शाम की पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट रहते हैं। इनके रॉयल लुक को देखते हुए इसे किसी भी पार्टी या कॉलेज फंक्शन में पहना जा सकता है। यदि आप बेहद सिंपल व एलीगेंट दिखना चाहती हैं तो आपके लिए स्टड विद पर्ल्स एक अच्छा ऑप्शन है। इस साल ये ट्रेंड में रहेंगे।
एब्सट्रैक्ट डिजाइन ब्रेसलेट

चेन, अंगूठियां और ब्रेसलेट ऐसे हैं जो ऑफिस और कॉलेज में किसी भी ड्रेस के साथ पहने जा सकते हैं। इनदिनों एब्सट्रैक्ट डिजाइन ब्रेसलेट काफी चलन में हैं। इसमें इंडियन, टर्किश व ग्रीक लुक के डिजाइंस को तवज्जो दी जा रही है। इसके अलावा इस साल समर सीजन में क्रिस्टल्स, चेन व मोतियों का भी काम काफी पसंद किया जा सकता है।
लेयरिंग ब्रेसलेट
आजकल ज्यादातर यंग वुमन वेस्टर्न फॉर्मल जैसे सूट, शर्ट, वन पीस ड्रेस पहनना पसंद करती हैं। इस तरह के आउटफिट के साथ हाथ में बैंगल्स से ज्यादा अच्छा ब्रेसलेट लगता है। एक हाथ में घड़ी और एक हाथ में एक तरह की लेयरिंग वाले ब्रेसलेट, आपको स्टाइलिश और स्मार्ट बनाने में मदद करेगा।
मल्टी लेयर नेकलेस

मल्टी लेयर नेकलेस की खासियत है कि ये रोज पहने जाने वाले गोल्ड चेन से ज्यादा अच्छा और खूबसूरत लगता है। इसका डिजाइन बहुत कंटेम्प्रेरी होता है और हर ड्रेस के साथ मैच कर जाता है। अलग-अलग लेयर होने की वजह से ये नेक एरिया को आकर्षक बना देता है।
लेस रिंग
गर्मी के दिनों में जो लाइटवेट ज्वेलरी पहनना पसंद करते हैं वे पतली लेस रिंग का चुनाव कर सकते हैं। लेस रिंग ऑफिस और कॉलेज में पहनी जा सकती है। आजकल यंग गर्ल्स भी लेस रिंग का चुनाव कर रही हैं। आजकल थोड़े दबे हुए रिंग डिजाइंस खासा पसंद किए जा रहे हैं।
