serial anupama
serial anupama

Anupama Update: अनुपमा टेलीविजन इंडस्ट्री का सबसे चर्चित शो है। इस शो में फिलहाल दिखाई जा रही कहानी में अनुपमा को अमेरिका में दिखाया जा रहा है। इसकी वजह से टीआरपी में बढ़त हुई है जो मेकर्स और स्टार कास्ट के लिए राहत भरी साबित हुई है। अब सीरियल में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा और अनुज दोनों ही अमेरिका में हैं लेकिन इन दोनों की आपस में मुलाकात नहीं हो रही है। लेकिन अब एक और धमाकेदार ट्विस्ट आएगा और अनुपमा की जिंदगी उथल-पुथल हो जाएगी।

Also Read: रूपाली गांगुली ने बताया क्यों जरूरी है पति का सपोर्टिंग होना: Rupali Ganguly Interview

अनुज के घर पहुंची अनुपमा

अब आने वाले दिनों में दिखाया जाएगा की अनुपमा अनुज के घर पहुंच जाएगी। दरअसल श्रुति उसे आध्या की पार्टी में कुकिंग के लिए बुलाती है और वह वहां पर हलवा लेकर पहुंच जाती है। अब उसे देखकर आध्या किस तरह से रिएक्शन देगी यह देखने वाली बात होने वाली है।

अधिक की होगी एंट्री

बीते कुछ दिनों से अधिक के कैरेक्टर को शो में नहीं दिखाया जा रहा था लेकिन अब इसकी वापस एंट्री होने वाली है। पाखी ने अधिक को तलाक दे दिया है और अब वह शाह हाउस में अपनी बेटी से मिलने के लिए पहुंच जाएगा और उसे देखकर काव्या, बा और डिंपी हैरान रह जाएंगे। उधर अनुज के घर में अनुपमा जब खाना बनाती है तो उसकी खुशबू छोटी अनु तक पहुंचती है और वह किचन में पहुंच जाती है और अनुपमा को देखकर हैरान रह जाती है।

सालों बाद थिरकेगी अनुपमा

इधर अनुज से रिश्ता टूटने के बाद अनुपमा ने डांस करना भी छोड़ दिया था लेकिन अब वह उसी के घर में फिर से डांस करेगी और क्रिसमस पार्टी में जमकर धमाल मचाएगी। अब एक बार फिर ऐसा लग रहा है कि अनुज और अनुपमा एक दूसरे के कांटेक्ट में आएंगे लेकिन यह बात छोटी अनु को बिल्कुल पसंद नहीं आएगी और वह इन दोनों के बीच में दीवार बन जाएगी। अनुज जोशी बेन से मिलने के लिए ऑफिस का काम खत्म करने के लिए कहा लेकिन छोटी अनु इस मौके पर दोनों के बीच में आने की कोशिश करेगी।

आएगा जबरदस्त ट्विस्ट

इस मामले में सबसे बड़ा ट्विस्ट तब आएगा जब अनुज अनुपमा को देखेगा लेकिन उसे पहचानने से इनकार कर देगा। ऐसा बताया जा रहा है कि वह अनुपमा से बदला लेने के लिए यह सब कुछ करेगा। इधर श्रुति को पता चल जाएगा कि जोशी बेन का असली नाम अनुपमा है और वह अनुज की पत्नी है। यह पता लग जाने के बाद श्रुति इस शो की दूसरी माया बन सकती है और उसका रोल धीरे-धीरे नेगेटिव हो जाएगा।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...