रुपाली गांगुली बनी TV की महंगी एक्ट्रेस
सीरियल 'अनुपमा' ने न सिर्फ रूपाली गांगुली को लोकप्रियता दिलाई बल्कि टीवी की महंगी एक्ट्रेसेस की लिस्ट में भी शुमार हो गई है।
Rupali Ganguly Fees: टीवी जगत का सबसे पॉपुलर शो ‘अनुपमा’ लगातार टीआरपी के मामले में आए दिन नए रिकॉर्ड तोड़ता नजर आता रहता है। शो में ‘अनुपमा’ का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस रुपाली गांगुली हर घर की फेवरेट बहू बन गई हैं। 45 साल की रूपाली के इस शो ‘अनुपमा’ ने किस्मत बदल दी है। लंबे समय बाद पर्दे पर वापसी कर रही एक्ट्रेस को हाउसवाइफ के रोल में लोगों का खूब प्यार मिल रहा है। यह किरदार मानो रुपाली के लिए ही बनाया गया है, जिसमें उनकी दमदार एक्टिंग लोगों को सीधे उनसे जोड़ती है।
शो में रूपाली को एक आदर्श गृहिणी और मां के रूप में दर्शाया गया है और साथ ही स्वतंत्र और कामकाजी महिला के रूप में भी दिखाया गया है। सीरियल ‘अनुपमा’ ने न सिर्फ रूपाली गांगुली को लोकप्रियता दिलाई बल्कि टीवी की महंगी एक्ट्रेसेस की लिस्ट में भी शुमार हो गई है।
यह भी देखे-ये टीवी एक्ट्रेस लेती हैं हर दिन की होश उड़ा देने वाली फीस
Rupali Ganguly Fees: रुपाली गांगुली बनी महंगी एक्ट्रेस
गौरतलब है कि, टीवी की मशहूर बहू ‘अनुपमा’ यानी रुपाली गांगुली की एक्टिंग और किरदार को हर घर में पसंद किया जा रहा है। ऐसे में मेकर्स रूपाली को फीस के तौर पर अच्छी खासी रकम दे रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस रुपाली हर एपिसोड के लिए 3 लाख रुपये चार्ज करती हैं। इससे पहले इसी शो के लिए एक्ट्रेस को डेढ़ लाख रुपये मेकर्स द्वारा मिलते थे। लेकिन शो की पॉपुलेरिटी देखते हुए एक्ट्रेस ने भी अपनी फीस बढ़ा दी थी। आज हर एपिसोड के लिए रुपाली गांगुली को ‘अनुपमा’ के मेकर्स तीन लाख रुपये दे रहे हैं। अनुपमा टीवी की दुनिया की सबसे महंगी एक्ट्रेस में से एक हैं, जिन्हे एक दिन के लिए मेकर्स द्वारा अच्छी खासी रकम दी जाती है। बता दें, इस शो में मुख्य भूमिका में नजर आने वाले सुधांशु पांडे और गौरव खन्ना को भी रुपाली के बराबर चार्ज नहीं किया जाता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों एक्टर्स को रोजाना करीब 1.5 लाख रुपये मिलते हैं।
इन शोज़ में एक्ट्रेस आई नज़र
एक्ट्रेस रुपाली गांगुली लंबे समय से टीवी की दुनिया में काम कर रही हैं। हालांकि रूपाली बीच में कुछ समय के लिए छोटे पर्दे से दूर थीं, लेकिन जैसे ही उन्होंने वापसी की टीआरपी के मामले में अपने शो से हिट सीरियल्स को मात दे दी। वहीं एक्ट्रेस ने साल 1985 में फिल्म ‘साहेब’ से बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस के तौर पर छोटा सा किरदार निभाया था। उस वक़्त रुपाली मात्र सात साल की थीं।
इसके बाद साल 2000 में एक्ट्रेस टीवी सीरियल ‘सुकन्या’ से इंडस्ट्री में डेब्यू किया। फिर यहीं से शुरू हुआ बड़ी एक्ट्रेस बनने का कारवां। सीरियल ‘सुकन्या’ के बाद रुपाली गांगुली ‘दिल है की मानता नहीं’, ‘संजीवनी’, ‘भाभी’, ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’, ‘काव्यांजलि’, ‘बा बहु और बेबी’, ‘कहानी घर-घर की’ और ‘परवरिश’ जैसे सीरियल से अपनी खूब पहचान बनाई। इसके अलावा वह ‘खतरों के खिलाड़ी 2’, ‘बिग बॉस 1’ और ‘किचन चैंपियन 2’ जैसे टीवी रियलिटी शो में नज़र आ चुकी हैं।