जापान के इस खूबसूरत जंगल में नज़र आते हैं सिर्फ बांस के पेड़: Arashiyama Bamboo Forest
Arashiyama Bamboo Forest

बांस के पेड़ों की ऊंचाई देखते ही रह जाएंगे आप

अरशियमा जिले में यह शानदार बम्बू ग्रोव पर्यटकों के बीच आकर्षण का केंद्र है और जापान में सबसे प्रसिद्ध जंगलों में से एक है।

Arashiyama Bamboo Forest: ये तस्वीर है प्रसिद्ध अरशियामा बांस के जंगल की, जिसे अरशियमा बम्बू ग्रोव भी कहा जाता है। जापान के उत्तर-पश्चिमी क्योटो में स्थित इस जंगल में सिर्फ बांस के पेड़ ही नज़र आते हैं और इनकी ऊंचाई आप देखते ही रह जाएंगे। क्योटो के अरशियमा जिले में यह शानदार बम्बू ग्रोव पर्यटकों के बीच आकर्षण का केंद्र है और जापान में सबसे प्रसिद्ध जंगलों में से एक है।

यहां ऊंचे बांसों के बीच रास्तों पर टहलना अपने आप में एक शानदार अनुभव है। जापानी पर्यावरण मंत्रालय ने इस जंगल के अंदर बांस की सरसराहट की आवाज को ‘जापान के 100 साउंडस्केप्स’ में से एक का नाम दिया है। यहां बांस से बने बास्केट, कप, बॉक्स और मैट जैसे उत्पाद खूब बनाए और बेचे जाते हैं।

सोनल शर्मा एक अनुभवी कंटेंट राइटर और पत्रकार हैं, जिन्हें डिजिटल मीडिया, प्रिंट और पीआर में 20 वर्षों का अनुभव है। उन्होंने दैनिक भास्कर, पत्रिका, नईदुनिया-जागरण, टाइम्स ऑफ इंडिया और द हितवाद जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में काम किया...