ऋषभ शेट्टी से लेकर मनोज वाजपेयी तक इन कलाकारों को मिले नेशनल अवार्ड: National Award 2024
National Award 2024

National Award 2024: बीती रात 70 वें नेशनल अवार्ड का अनाउस्मेंट किया गया , इसमें मनोज वाजपेयी और शर्मीला टैगोर की फिल्म ‘गुलमोहर‘ को बेस्ट हिंदी फिल्म चुना गया। वहीं ‘कान्तारा’ ने बेस्ट एक्टर और बेस्ट फिल्म के अवार्ड अपने नाम किये। फिल्म के लिए ऋषभ शेट्टी को बेस्ट एक्टर अवार्ड भी मिला। तमिल फिल्म तिरुचित्रम्ब्लम के लिए नित्या मेनन को और गुजराती फिल्म कच्छ एक्सप्रेस के लिए मानसी पारेख को बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिला।

Also read: परिवार के अलग-अलग रंगों को दर्शाती ‘गुलमोहर’: Gulmohar Review

मानसी पारेख ने 2024 में अपनी फिल्म कच्छ एक्सप्रेस के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता। अभिनेत्री ने एक साधारण गृहिणी की मुख्य भूमिका निभाई, जो अपने पति की बेवफाई के बारे में जानने के बाद खुद को सशक्त बनाने का फैसला करती है। मानसी एक भारतीय अभिनेत्री, गायिका, निर्माता और कंटेंट क्रिएटर हैं। उन्होंने टेलीविज़न से शोबिज में अपना सफ़र शुरू किया और फ़िल्मों में कदम रखा। अभिनय के अलावा, उन्होंने प्रोडक्शन में भी कदम रखा है और वह कच्छ एक्सप्रेस की निर्माता हैं।

National Award 2024
suraj

फिल्म ‘ऊंचाई’ के लिए बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड सूरज बड़जात्या को मिला। इसी फिल्म के लिए नीना गुप्ता को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवार्ड मिला।

प्लेबेक सिंगिंग में अरिजीत सिंह को ब्रह्मास्त्र के लिए अवार्ड मिला। ये अवार्ड उन फिल्मों के लिए दिए गए है जिन्हें 1 जनवरी 2022 से 31 दिसबर 2022 के बीच सेंसर सर्टिफिकेट मिला है। सेरेमनी अक्टूबर 2024 में होगी।

होम्बेले फिल्म्स को नेशनल अवार्ड में 4 अवार्ड मिले है जिसमे इस बेनर तले बनी कान्तारा ने दो और kgf को दो अवार्ड मिले है। कान्तारा को बेस्ट एक्टर, बेस्ट फिल्म, और के जी एफ को बेस्ट कन्नड़ फिल्म, बेस्ट एक एक्शन डायरेक्टर का अवार्ड मिला है।

2023 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का सम्मान अल्लू अर्जुन को पुष्पा: द राइज़ के लिए मिला और सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार क्रमशः आलिया भट्ट और कृति सनोन को ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ और ‘मिमी’ के लिए मिला । रॉकेट्री: द नांबी इफ़ेक्ट ने सर्वश्रेष्ठ फीचर फ़िल्म का पुरस्कार जीता।