नए घर में पहली बार बगिया सजा रहे हैं, तो ये टिप्स अपनाएं
घर के एक कोने में हरियाली होने से आपको भी सुकून का एहसास होगा। साथ ही घर में पेड़ पौधे होने से पॉजिटिविटी का एहसास होता है।
Garden Decor Ideas: नए घर को लेकर हर किसी के कई सपने होते है। घर सजाना से लेकर घर के हर कोने को अच्छे से मैनेज करना सबकुछ एक बड़ा टास्क होता है। उनमे से एक टास्क है नए घर में गार्डन या बालकनी को अच्छे से सजाना, अगर आप भी अपने नए घर में बालकनी या गार्डन बनाने की सोच रहे है, तो कुछ खास बात को ध्यान में रख आप भी अपने घर को एक खूबसूरत इंटीरियर दे सकते हैं। घर के एक कोने में हरियाली होने से आपको भी सुकून का एहसास होगा। साथ ही घर में पेड़ पौधे होने से पॉजिटिविटी का एहसास होता है। अगर आप पहली बार अपनी बगिया सजाने जा रहे हैं, तो भी ये ट्रिक्स आपके लिए मददगार साबित होंगे।
लगाएं ग्रीन ग्रास

आपका बालकनी स्पेस चाहे छोटा हो या बड़ा, आपको सबसे पहले चाहिए ऑर्टिफिशयल ग्रीन ग्रॉस। इसकी थिकनेस आप अपने बजट के हिसाब से ले सकते हैं। इसे आप अपनी बालकनी में बिछा कर अपनी बगिया की सजावट का पहला स्टेप पूरा कर सकते हैं।
स्टैंड का करें इस्तेमाल

अगर आपको छोटी या बड़ी जगह पर एक साथ कई पौधौं को रखना है, तो इसके लिए आप कई तरह के ऑयरन रॉड स्टैंड का इस्तेमाल कर सकते हैं जो आपको आसानी से नर्सरी या फिर ऑनलाइन मिल जाएगा। इसे आप कार्नर स्पेस में यूज़ कर एक साथ छोड़े-बड़े गमले रख सकते हैं। इन्हें पानी देने के लिए भी आपको बहुत ज्यादा झुकना नहीं पड़ेगा।
ग्रो-बैग्स की मदद

अगर आप बहुत ज्यादा गमले रखने में कंफर्टेबल नहीं हैं तो आप आजकल ट्रैंडी ग्रो-बैग्स का इस्तेमाल कर सकती हैं। ऑनलाइन ये आपको जूट मटेरियल में मिल जाएगा जो बजट फ्रेंडली भी है. ग्रो-बैग्स प्लास्टिक में आप मिट्टी और खाद भरकर इनमें मनचाहे पौधे लगा सकते हैं।
फ्लोर लाइट भी है ट्रेंडी ऑप्शन

शाम ढले एक कॉफी और बुक रीडिंग के लिए आप चाहें तो फ्लोर लाइट या हैंगिग लाइट्स का इस्तेमाल कर सकती हैं. जिससे आपकी बगिया तो खूबसूरत लगेगी ही साथ ही आप अपने पसंद का काम करने के लिए कुछ पल अपनी बगिया में सूकून से बैठ सकेंगे
फ्लोर कुशन का इस्तेमाल
आप अपनी बॉल्कनी में सिटिंग अरेंजमेंट करने के लिए फ्लोर कुशन का इस्तेमाल कर सकती है। इसे आप ऑनलाइन मंगवा सकती है। बहुत ही खूबसूरत और आकर्षक रंगों में आपको फ्लोर कुशन मिल जाएंगे जो आपकी बॉलकनी को देंगे क्लासी लुक।
हैंगिंग बास्केट का इस्तेमाल

आप अपने घर के गार्डन एरिया में हैंगिंग बास्केट का इस्तेमाल कर सकती है। इसके लिए आप इस बात का ध्यान रखें ध्यान रखें कि इन्हें ऐसी जगह न लगाएं जहां सूरज की तेज किरणें और गर्म या सर्द हवाएं सीधी आती हों। इन बास्केट्स के लिए सबसे सही जगह होगी सेमी-शेल्टर्ड एरिया। यह आपकी बालकनी के पास वाली दीवार हो सकती है। सुरक्षा की दृष्टि से इन्हें सिर की ऊंचाई या आई लेवल को देखते हुए टांगे।
यह थे कुछ खास टिप्स जिनके इस्तेमाल से आप अपने नए घर में भी एक पीसफुल स्पेस बना सकते, जहां आप कुछ पल सुकून के गुजार सकते।