हैंगिंग गार्डन के साथ निखारें अपनी गार्डनिंग स्किल्स: Hanging Garden Skills
Hanging Garden Skills

Hanging Garden: विकास और तरक्‍की के सपनों ने लोगों को गांव से शहरों की ओर बढ़ने पर मजबूर किया है। लेकिन इन बड़े बड़े शहरों में आकर ऐसा लगता है कि ज़िन्दगी कहीं सिमट सी गई है। शहर जितने बड़े होते जाते हैं, ज़िन्दगी उसके भीतर उतनी ही ज़्यादा सिमटती जाती है। ऐसे में यदि आपको प्रकृति के बीच खुली हवा में साँस लेने की आदत है तो चुनौती और भी बढ़ जाती है। ऐसे में पेड़ पौधे बहुत ही उपयोगी नज़र आते हैं जिन्हें आप जगह नहीं होने के बावजूद अपने घर की बालकनी और टेरेस गार्डन में लगा सकते हैं। अगर आपके घर अथवा बालकनी में जगह कम है तो आप हैंगिंग गार्डन का विकल्प भी चुन सकते हैं। यह ना सिर्फ़ आपके घर की ख़ूबसूरती को बढ़ाएंगे बल्कि आपके मन को भी सकारात्मक और स्वस्थ्य रखेंगे। इस तरह के गार्डन दीवारों, स्‍टैंड, रस्‍सी या तारों के सहारे बनाए जाते हैं। इन पर लटके गमले और इन में लहरा रहे फूल मन को बेहद सुकून देते हैं। 

Also read : गार्डन की परेशानियों को चुटकी में दूर करता है बोरेक्स पाउडर

Hanging Garden Skills
Hanging Garden Trend
Hanging Garden Pots
Hanging Garden Pots

बाज़ार में आपको तरह तरह के हैंगिंग पॉट्स मिल जायेंगे। लेकिन इसे बाज़ार से खरीदने की बजाय अपने घर पर भी बना सकते हैं। जिसके लिए आप अपने घर की पुरानी बाल्टी, प्लास्टिक की बास्केट और नारियल के खोल का उपयोग कर सकते हैं। यह खुदसे बनाए पॉट्स आपके हैंगिंग गार्डन को एक नया लूक देने के साथ साथ आपके लिए किफ़ायती भी साबित भी साबित होंगे। साथ ही साथ अपने बनाए पॉट्स के साथ आपका लगाव और सृजनशीलता भी बनी रहेगी जो आपके अंदर सकारात्मक भाव पैदा करेगी। 

Garden Decoration
You can decorate the plain wall of your house with hanging pots.

हैंगिंग पॉट्स के साथ साथ आप अपने घर की सादी दीवार को भी इस पौधों कि मदद से काफ़ी सुंदर रूप दे सकते हैं। इस प्रक्रिया में आपको नर्सरी या इंटीरियर डेकोरेटर्स में तरह तरह की चीज़ें मिल जायेंगी। यह सभी चीज़ें एक तरफ़ जहां आपको आपकी रचनात्मकता को सामने लाती हैं, दूसरी तरफ़ आपके घर की ख़ूबसूरती को भी बढ़ाने का काम करती हैं। सबसे अच्छी बात यह कि यह सभी पौधे आपके घर की दीवार पर प्लांटर के रूप में काम करते हैं। बस आपको इस बात का ख़्याल रखना है कि पौधों को उचित मात्रा में प्रकाश और धूप मिलती रहे। 

Plants for Hanging Garden
Such plants will be easily available from nurseries.

बाग़वानी के प्रति यदि आपका शौक़ नया है तो भी ज़्यादा घबराने वाली बात नहीं है। आपको बस कुछ ऐसे पौधे लगाने हैं जो आसानी से ग्रो करते हो और जिनकी देखभाल बेहद ही आसान हो। आपको ऐसे पौधे बहुत ही आसानी से किसी भी नर्सरी अथवा ऑनलाइन स्टोर से मिल जाएंगे। आप अपने गार्डेन के लिए फर्न, रसीला और वायु में विकसित होने वाले पौधों का चुनाव कर सकते हैं। यह आपको काफ़ी सस्ते पड़ेंगे और आसानी से ग्रो कर जायेंगे। इन पौधों को पानी देते वक़्त बस थोड़ा ख़्याल रखें ताकि पानी बाहर नहीं गिरे। 

संजय शेफर्ड एक लेखक और घुमक्कड़ हैं, जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में हुआ। पढ़ाई-लिखाई दिल्ली और मुंबई में हुई। 2016 से परस्पर घूम और लिख रहे हैं। वर्तमान में स्वतंत्र रूप से लेखन एवं टोयटा, महेन्द्रा एडवेंचर और पर्यटन मंत्रालय...