Makeup with Painting Brush
Makeup with Painting Brush

Overview:पेंटिंग ब्रश की मदद से मेकअप को इस तरह से फिनिशिंग : Makeup with painting brush

मेकअप से लेकर और भी कई चीजों पर पेंटिंग ब्रश का इस्तेमाल किया जाता है, तो चलिए आपको बताते हैं की पेंटिंग ब्रश की मदद से कौन-कौन से हैक्स ट्राई किये जा सकते हैं।

Makeup with Painting Brush: जिन लोगों को पेंटिंग करने का शौक होता है या जिन लोगों के घर में छोटे बच्चे होते हैं उनके पास पेंटिंग ब्रश जरूर होते हैं। ऐसे में आपके बच्चे के पास भी एक से ज्यादा ब्रश मौजूद होंगे। अगर आप को यह बेकार लगते हैं और आप इन्हें फेंकना चाहते हैं तो इसकी बजाय आप इन्हें इस्तेमाल कर सकते हैं। कई बार इसे दोबारा इस्तेमाल करने की जगह लोग फेंक देते हैं।

हालांकि ऐसा नहीं करना चाहिए। पेंटिंग ब्रश बहुत ही काम की चीज होती है। इसे दोबारा से आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। मेकअप से लेकर और भी कई चीजों पर पेंटिंग ब्रश का इस्तेमाल किया जाता है, तो चलिए आपको बताते हैं की पेंटिंग ब्रश की मदद से कौन-कौन से हैक्स ट्राई किये जा सकते हैं।

Also read : प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट से जानिए मेकअप को सुपर लॉन्ग लास्टिंग बनाने का राज

Makeup with Painting Brush:मेकअप के लिए इस्तेमाल करें पेंटिंग ब्रश

Makeup with Painting Brush
makeup with painting brushes

कई बार ऐसा होता है कि हमें कहीं जाना होता है और समय पर ब्रश नहीं मिल पाते हैं या कोई चीज नहीं मिल पाती है। इस समय अगर आप चाहे तो पेंटिंग ब्रश का इस्तेमाल कर सकते हैं और अपने मेकअप को बिल्कुल सही कर सकते हैं। आई मेकअप करने के लिए पेंटिंग ब्रश का इस्तेमाल किया जा सकता है। हालांकि इसे इस्तेमाल करने से पहले आपको अच्छी तरह से साफ करना होता है। इसकी मदद से आप आईशैडो भी आराम से लगा सकते हैं।

नेल आर्ट के लिए इस्तेमाल करें पेंटिंग ब्रश

nail art
nail art with painting brushes

अगर आपको नेल आर्ट करने का बहुत ही ज्यादा शौक है तो आप इसके लिए पेटिंग ब्रश का इस्तेमाल कर सकते हैं और इसके जरिए खुद के नेल पर आर्ट कर सकते हैं। परंतु आपको ध्यान रखना होगा की पेटिंग ब्रश का इस्तेमाल करने के बाद आप इसे अच्छी तरह से साफ कर दें और पेंटिंग ब्रश का इस्तेमाल करने के बाद इसे धोकर सुखाकर ही रखना चाहिए, ताकि आप फिर से इसका इस्तेमाल कर सकें।

बॉडी पर पेंटिंग करने के लिए करे इस्तेमाल

Body painting
Body painting with painting brushes

अगर आप अपनी बॉडी पर किसी भी प्रकार की कोई पेंटिंग बनाना चाहते हैं तो आप पेंटिंग ब्रश का इस्तेमाल कर सकते हैं। पेंटिंग ब्रश की मदद से बॉडी पर काफी अच्छी पेंटिंग बनाई जा सकती है और यह काफी खूबसूरत भी लगती है। पेटिंग बनाने के लिए आपको ज्यादा समय भी नहीं लगता है। आजकल बहुत सारी ऐसी थीम पार्टी आयोजित की जाती है जहां पर लोग अलग-अलग तरह के डिजाइन अपने शरीर पर बना कर आते हैं जो दिखने में काफी ज्यादा सुंदर भी लगते हैं।

खिड़कियों की सफाई के लिए करे इस्तेमाल

painting brushes
Cleaning with painting brushes

अगर आपके पास बड़े-बड़े पेंटिंग ब्रश पड़े हुए हैं तो आप उसके जरिए खिड़की की सफाई कर सकते हैं। इसके जरिए आपकी खिड़की बिल्कुल अच्छी तरीके से साफ हो जाती है और उस पर जमी हुई धूल मिट्टी भी हट जाती है। इस तरीके से आप खिड़कियों की सफाई के लिए पेंटिंग ब्रश का इस्तेमाल कर सकते हैं। ब्रश का इस्तेमाल करने के बाद आप उसको अच्छे तरीके से साफ करके ही रखें।

अगर आप पेंटिंग ब्रश का दोबारा से इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इस तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं। मेकअप से लेकर कई अन्य चीजों तक पेंटिंग ब्रश का इस्तेमाल किया जा सकता है।

अंजली मृणाल एक अनुभवी हिंदी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास ब्लॉग, आर्टिकल्स और समाचार लेखन में 7 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी, राजस्थान से जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है। बीते 7 वर्षों में उन्होंने कई...