प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट से जानिए मेकअप को सुपर लॉन्ग लास्टिंग बनाने का राज: Long-Lasting Makeup
Long-Lasting Makeup

Long-Lasting Makeup: हम सभी मेकअप के प्रति महिलाओं का आकर्षण और प्यार बाखूबी जानते हैं। आजकल मेकअप करना शौंक के अलावा खूबसूरत और प्रेजेंटेबल दिखने का जरिया बन गया है। लेकिन मेकअप चाहे ग्लैमरस पार्टी के लिए बोल्ड हो या ऑफिस और कॉलेज के लिए न्यूड आप खूबसूरत तभी दिखती हैं, जब आपका मेकअप लंबे समय तक फ्रेश और खूबसूरत दिखता है। मेकअप ओवरऑल लुक में बेहद जरूरी होता है, ये किसी के भी लुक को सिंपल से सेक्सी बना सकता है या बेहतरीन ड्रेस को भी भद्दा और बेजान कर सकता है।

हम सभी जानते हैं, मेकअप को लॉन्ग लास्टिंग बनाने के लिए मेकअप से पहले प्राइमर बाद में सेटिंग पाउडर और मेकअप सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन ऐसा करने के बावजूद कभी न कभी मेकअप बेकार हो ही जाता है। इसलिए आज हम आपके लिए प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्टस की कुछ बेहतरीन मेकअप टिप्स लेकर आए हैं। आइए जानते हैं,

मेकअप प्रोफेशनल्स से सीखें सुपर लॉन्ग लास्टिंग मेकअप के ट्रिक्स: Long-Lasting Makeup

ऐसा हो लॉन्ग लास्टिंग बेस

  • प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट बताते हैं किसी भी मेकअप को सुपर मेट और लॉन्ग लास्टिंग बनाने के लिए मेकअप से पहले स्किन को प्रिपेयर यानी मेकअप के लिए सही तैयारी करना बेहद जरूरी है।
  • लॉन्ग लास्टिंग बेस मेकअप क्रिएट करने के लिए आपको सबसे पहले अपने चेहरे की सही क्लींजिंग करनी है और उसके बाद चेहरे पर अपनी पसंद का कोई भी लाइट वेट और हाइड्रेटिंग मॉइश्चराइजर अप्लाई करना है।
  • स्किन पर मॉइश्चराइजर अप्लाई करने के बाद उसे कुछ देर सेट होने के लिए छोड़ दें।
  • इसके बाद आपको अपने फेस पर एक अच्छा विटामिन रिच प्राइमर लगाना होगा जो आपके चेहरे को जानदार बना दे। इस मजबूत बेस के बाद आपका मेकअप भी काफी पावरफुल और लॉन्ग लास्टिंग होगा।

ऐसे अप्लाई करें लॉन्ग लास्टिंग ब्लश

  • एक बार जब आपका फेस प्राइमर के साथ तैयार हो जाए, अब वक्त है उसको बेहतर रंग और शार्प लुक देने का। इसके लिए सबसे पहले स्किन टोन के अनुसार क्रीम ब्लश अप्लाई करना है।
  • इसके बाद आपको यह ब्लश सेट करने के लिए ट्रांसलूसेंट लूज पाउडर लगाना चाहिए। लूज पाउडर लगाने के बाद आपको अगले स्टेप के तौर पर फिर एक बार क्रीम ब्लश अप्लाई करना होगा, जिससे आपकी स्किन को खूबसूरत कलर पिगमेंटेशन मिलेगा। शेपिंग के लिए आपको वॉटरप्रूफ कॉन्टोर को भी इसी तरह अप्लाई करना होगा।

लॉन्ग लास्टिंग आई मेकअप की है ये ट्रिक

  • अगर आप चाहती हैं कि पसीने के साथ आपका मेकअप ना बहे तो आपको कुछ आसान ट्रिक्स अपनानी होंगी। कई आई मेकअप प्रोडक्ट्स ऐसे होते हैं, जो वक्त के साथ काले पड़ जाते हैं या फिर फेल जाते हैं। ऐसे में आपको सोच समझकर स्मज फ्री प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने होंगे।
  • दरअसल आई मेकअप की शुरुआत एक विटामिन रिच आई बेस से करें क्योंकि ये आपकी आई स्किन को हाइड्रेट रहने में मदद करता है।
  • आई बेस से आपकी स्किन लाइन भी ठीक हो जाती है और साथ ही आई कलर भी निखर कर आता है। कंसीलर या कलर करेक्टर को अगले स्टेप में इस्तेमाल करें। सही आई बेस करने से आंखों पर मेकअप बेहद क्लीन और खूबसूरत लगता है, अच्छा बेस होने से आंखों को सही शेप मिलती है। आई मेकअप करते हुए ख्याल रखें के आपको केवल अच्छी काजल और वॉटरप्रूफ आईलाइनर का ही इस्तेमाल करना चाहिए।

परफेक्ट फिनिश के लिए है, ये स्टेप

अपने मेकअप को बेहतरीन और परफेक्ट फिनिश देने के लिए ये स्टेप मस्ट है। इसके लिए आपको किसी भी अच्छे मेकअप सेटिंग स्प्रे की मदद से अपने मेकअप को फाइनल फिनिशिंग और लॉन्ग लास्टिंग टच देना होगा।

मिनिमल मेकअप प्रॉडक्ट्स के सही इस्तेमाल से आप सेलिब्रिटीज की तरह खूबसूरत लॉन्ग लास्टिंग मेकअप लुक क्रिएट कर सकती हैं।