कॉन्टूरिंग का ये तरीका अपनाकर देखिए
अगर आप भी अपने फेस फैट को छुपाना चाहते हैं और जॉ लाइन को शार्प लुक देना चाहते हैं तो इस तरह से कॉन्टूरिंग कर सकते हैं।
Jaw Line Contouring Tips: मेकअप करना सभी महिलाओं को पसंद होता है। इसके लिए नए-नए लुक सोशल मीडिया पर नजर आते रहते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं मेकअप का असली काम क्या होता है। मेकअप प्रोडक्ट केवल आपके चेहरे को उभारने में मदद करते हैं और उन्हें खूबसूरती के साथ हाईलाइट करते हैं। हाईलाइट करने के साथ-साथ चेहरे को शार्प लुक देना भी मेकअप का काम होता है। अगर आप भी अपने फेस फैट को छुपाना चाहते हैं और जॉ लाइन को शार्प लुक देना चाहते हैं तो इस तरह से कॉन्टूरिंग कर सकते हैं।
यहां से करे शुरुआत

चेहरे को शार्प लुक देने के लिए सही तरीके से मेकअप कॉन्टूरिंग करना बहुत ही जरूरी होता है। गाल पर कॉन्टूरिंग करने के लिए सबसे पहले आपको अपने कान के शुरुआत के ठीक सामने गाल पर एक पॉइंट बनाना होगा और ठीक एक चीकबोन के नीचे से मेकअप कॉन्टूरिंग करनी होगी।
इस तरह ब्रश को चुने

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कोंटोर करने के लिए आपको हमेशा एंगल पाउडर ब्लेंडिंग ब्रश का चुनाव करना चाहिए, क्योंकि यह ब्रश आसानी से आपके गालों की शेप के अनुसार कंटूर करने में मदद करता है।
इस तरह से करें पाउडर कॉन्टूरिंग

कोंटोर करने के लिए पहले आप ब्रश पर कॉन्टूरिंग पाउडर ले। इसके लिए आप पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके बाद आप अपने हल्के हाथों का इस्तेमाल कर चेहरे के नीचे की ओर कंटूर करें। ध्यान रहे कि आप सही तरीके से पाउडर को ब्लेंड करें ताकि लाइंस ना नजर आए। इसी के साथ आप पाउडर को कानों के नीचे से लेकर डबल चीन तक पाउडर को ब्लेंड करें।
इस तरह से कर सकते हैं क्रीमकॉन्टूरिंग

क्रीम कंटूर आप जरा ध्यान से करें ऐसा इसलिए क्योंकि क्रीम कॉन्टूरिंग अगर ठीक तरीके से ना की जाए तो इससे आपका पूरा का पूरा लुक बिल्कुल खराब हो सकता है। क्रीम कॉन्टूरिंग करते समय आप कम से कम प्रोडक्ट इस्तेमाल करें। इसी के साथ आप इसे चेहरे के जो लाइन पर नीचे गर्दन की और ब्लेंड करें। ब्लेंड करने के लिए अगर आप चाहे तो ब्यूटी ब्लेंडर का इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही क्रीम प्रोडक्ट के बाद आप इसे पाउडर कॉन्टूर से सेट कर ले। ताकि कॉन्टूरिंग लंबे समय तक टिकी रहे। इसके लिए आप अपनी स्किन से करीब 2 टोन डार्क कलर का इस्तेमाल करें और डॉट डॉट करके ही इस प्रोडक्ट को लगाएं।
इसके लिए अन्य टिप्स

- कॉन्टूरिंग करने के लिए हमेशा ही हल्के हाथों का इस्तेमाल करना चाहिए। तेज प्रेशर से हमारा लुक खराब हो सकता है।
- हमेशा ही साफ-सुथरे ब्रश का इस्तेमाल करना चाहिए।
- मेकअप ब्रश को इस्तेमाल करने से पहले और बाद में अच्छी तरह से साफ पानी से धो लें।
- इसी के साथ मेकअप के प्रोडक्ट को कम से कम मात्रा में ही इस्तेमाल करें, ताकि आप आसानी से उसे ब्लेंड कर सकें।
- इसके अलावा फाउंडेशन और कंसीलर की कवरेज धीरे-धीरे बिल्ड करें।
