इन तरीकों से घर पर ही बना लीजिए टिंटेड लिप बाम: Homemade Tinted Lip Balm
Homemade Tinted Lip Balm

Homemade Tinted Lip Balm : प्रदूषण और खराब लाइफस्टाइल के बीच चेहरे को मेंटेन करना और एलर्जी से बचाना जरूरी हो जाता है। चेहरे की स्किन पर तो हर कोई ध्यान देता है, लेकिन अक्सर ही लोग होठों का ख्याल रखना भूल जाते हैं। होठों की स्किन चेहरे से 10 गुना ज्यादा मुलायम होती है। सर्दी हो या गर्मी होठों का ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है। मार्केट में लिप केयर के लिए ढेरों प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं, ये केमिकल प्रोडक्ट्स महंगे होने के साथ ही होठों की सेहत के लिए भी हानिकारक हो सकते हैं।

ऐसे में कोमल और मुलायम होठों के लिए घर पर ही लिप बाम तैयार किए जा सकते हैं। होममेड लिप बाम खूबसूरत कलर देने के साथ ही होठों का ख्याल रखने में भी मदद करते हैं। अपनी पसंद के हिसाब से लिप बाम के कलर और दूसरे प्रोडक्ट को इस्तेमाल में लाया जा सकता है। आइए जानते हैं, घर पर किस तरह से लिप बाम तैयार किए जाते हैं।

घर पर ऐसे तैयार करें टिंटेड लिप बाम

घी है बढ़िया मॉश्चराइजर

Homemade Tinted Lip Balm
desi ghee

एक पैन में तीन चम्मच घी डालकर उसे अच्छे से गर्म कर लें। पिघले हुए घी में 2 चम्मच नारियल तेल और एक चम्मच शहद डालकर अच्छे से मिक्स करें। इस पेस्ट को ठंडा करने के लिए कुछ देर फ्रिज में रख दें। अच्छे से जमने के बाद इसे लिप बाम की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। घी होठों को चमकदार बनाने में मदद करता है और होठ नेचुरली गुलाबी रंगत में आने लगते हैं। ये लिप बाम हानिकारक केमिकल्स से होठों को सुरक्षित रखता है और नमी की बराबर खुराक होठों तक पहुंचाता है।

गुलाब से तैयार लिपबाम

Rose Petals
Rose Petals Lip Balm

गुलाब की पंखुड़ियों का कलर लिप बाम के लिए बढ़िया विकल्प हो सकता है। गुलाब से लिप बाम तैयार करने के लिए ताजे गुलाब की कुछ पंखुड़ियां लेकर उन्हें अच्छे से पीस लें और इसमें शिया बटर और बादाम का तेल भी मिला दें। लिप बाम जैसा टेक्सचर देने के लिए बी वैक्स की भी थोड़ी मात्रा इस पेस्ट में मिलाई जानी चाहिए। सारे इंग्रेडिएंट्स लेने के बाद, इसे गर्म करें और अच्छे से मिक्स कर दें। गरम मिक्सचर को ठंडा होने के लिए फ्रिज में रख दें। कुछ देर बाद ये मिक्सचर लिप बाम की तरह तैयार हो जाएगा। लिपबाम को किसी छोटी डब्बे में भरकर रखा जा सकता है। ये नेचुरल है, ऐसे में ध्यान रहे कि ज्यादा प्रिजर्वेटिव्स ना होने की वजह से इसे लंबे समय के लिए उपयोग ना करें।

यह भी देखे-इन नुस्खों से कान के दर्द और खुजली से मिलेगी निजात: Ear Infection Remedies

चुकंदर का टिंटेड कलर

Beetroot
Beetroot

पोषक तत्वों से भरा चुकंदर लिप बाम बनाने के काम भी आ सकता है। एक से दो ताजे चुकंदर का जूस तैयार करें और इस जूस को उबालकर गाढ़ा लिक्विड बना दें। ठंडा होने के बाद इसमें नारियल तेल और एलोवेरा जेल मिलाया जा सकता है। लिप बाम की पुरानी डिब्बी में इसे भरकर ठंडा होने के लिए फ्रिज में स्टोर कर लें। चुकंदर से तैयार लिप बाम होठों को नेचुरल कलर और नमी प्रदान करता है।

नारियल तेल का दम

Coconut Oil

नारियल तेल होठों का रूखापन दूर करता है और लिप्स को मॉइश्चराइज करने में भी मदद कर सकता है। एक चम्मच नारियल तेल और बादाम तेल को बी वैक्स के साथ एक पैन में गर्म कर, इन्हें अच्छे से मिक्स कर लें। इस लिक्विड को एक छोटे डब्बे में लेकर इसमें एक चम्मच शहद मिला दें। यह सारे इंग्रेडिएंट्स लिप्स को नेचुरली कोमल और खूबसूरत बनाने में मदद करते हैं। इस पेस्ट को फ्रिज में रखकर 20 मिनट के लिए ठंडा होने छोड़ दें। ये लिप बाम होठों को सर्दी और गर्मी की मार से बचाने में मददगार साबित होता है।

मैं रेनुका गोस्वामी, विगत पांच वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। डिजिटल पत्रकारिता में एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और हेल्थ पर लेखन का अनुभव और रुचि है, वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं। पत्रकारिता में स्नातक...