सेलिब्रिटी जैसे चाहिए शाइनी लिप्स, तो घर में बनाएं ये लिप ऑइल: Shiny Lips Oil
Homemade Shiny Lips Oil

Shiny Lips Oil: खूबसूरत दिखना हर किसी की चाह होती है। इस चाह को पूरा करने के लिए लोग कई तरह्ह के प्रोडक्ट का इस्तेमल करते है और उसे खुद पर अप्लाई भी करते है। आप अपने चेहरे और बॉडी पर जितना ध्यान दोगे और जितनी ज्यादा उसकी केयर करोगे वो उतना ही खूबसूरत दिखेगा। आमतौर पर मौसम के बदलने पर लिप्स के रूखे पड़ने और फटने से हर कोई झुझता है। इसके लिए लोग कई तरह के लिप बाम और लिप ऑइल लगाते है। हालाँकि इनके इस्तेमाल से आपके लिप्स स्मूथ तो हो जाते है लेकिन जिस तरह से सेलेब्रिटी के लिप्स शाइन करते है वैसे नहीं हो पाते है। ऐसे में अगर आप भी सेलेब्रिटी जैसे शाइनी लिप्स चाहते है तो घर में आप इस लिप ऑइल को बनाकर इस्तेमाल कर शाइनी लिप्स पा सकते हैं।

लिप ऑइल बनाने के लिए क्या-क्या चाहिए?

घर में इस लिप ऑइल को बनाने के लिए बादाम का तेल, ओलिव ऑइल, विटामिन ई का कैप्सूल, ग्लिसरीन, सूखे गुलाब की पत्तियां, लाल फ़ूड कलर और इस लिप बाम रोलर बोतल चाहिए।

लिप ऑइल कैसे बनाएं?    

Shiny Lips Oil
Natural Home made lip oil

घर में इस लिप ऑइल को बनाने के लिए हमे एक छोटे से बाउल में आधा चमच ग्लिसरीन, आधा चमच बदल का तेल, आधा चमच ओलिव ऑइल को मिला लेना है फिर इसमें विटामिन ई के एक कैप्सूल को काट कर डाल लेना है। कुछ चुटकी भर लाल फ़ूड कलर को भी इसमें डालकर अच्छे से मिला लेना है। फिर एक लिप बाम की बोतल लेनी है उसमें कुछ सुखी गुलाब की पत्तियों को डालना है फिर अपने जो मिक्सचर बनाया है उसे भी बोतल में डाल लेना है।

बोतल में रोलर को सेट कर देना है और बस इसके बाद आपका घर में बना नेचुरल लिप बाम तैयार है। आप इसे कभी भी अपने होठों पर लगा सकतें है जिसे लगाने के बाद आपके लिप्स किसी सेलेब्रिटी के जैसे शाइन करने लगेंगे। इसके साथ ही इसमें कई तरह के विटामिन से भरपूर ऑइल को हमने मिलाया है जो आपके लिप्स को प्रोटेक्ट करेगा और सूखने से भी बचाएगा।

नारियल के तेल से बनाये लिप ऑइल

Coconut Oil
Shiny Lips Oil-Coconut Oil

आप चाहे तो नारियल के तेल की मदद से भी एक नए तरीके का लिप ऑइल बना सकते है। इसके लिए आपको एक छोटी सी कटोरी में 2 चमच नारियल का तेल और बादाम का तेल रखना है और एक चमच कोकोया बटर पाउडर डालना है। इसे गैस पर रखकर गर्म करना है और तेल में इस कोकोया पाउडर को मिक्स कर लेना है। मिक्स करने के बाद इस तेल को एक लिप ऑइल के कंटेनर में डाल लेना है। बस इसके बाद आप इस नारियल के तेल से बने लिप ऑइल का इस्तेमाल किसी भी समय कर सकते है। इसके इस्तेमाल से आपके लिप्स किसी सेलेब्रिटी के जैसे शाइनी बन जाएँगे।

grehlakshmi
Shiny Lips Oil-Glossy lips

घर में आप इन तरीकों से नेचुरल तेल की मदद से लिप ऑइल बना कर लगाये। इसके इस्तेमाल से न सिर्फ आपके लिप्स स्मूथ और शाइनी बनेंगे बल्कि आप एक नेचुरल घर के बने प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर रहे है इसलिए आपको इसके रिजल्ट भी बिलकुल नेचुरल ही दिखेंगे। इस तेल के इस्तेमाल से गुलाबी और स्मूथ लिप्स पाएँगे।