Celebrity Fashion for Rakhi: राखी का त्योहार सभी बहनों के लिए बेहद खास होता है। इस दिन बहनें ना केवल अपने भाइयों को राखी बांधती हैं और उनके सुखी जीवन की कामना करती हैं, बल्कि खूब सजती-संवरती भी हैं। स्टाइलिश दिखने के लिए वे एथनिक से लेकर वेस्टर्न वियर तक पहनती हैं। साड़ी से लेकर सूट, पैंट सूट आदि अलग-अलग आउटफिट कैरी करती हैं। वे अपने आउटफिट ही नहीं, बल्कि एक्सेसरीज आदि पर भी उतना ही फोकस करती हैं। अगर आप भी इस साल राखी पर कुछ खास व अलग पहनने का मन बना रही हैं तो ऐसे में जेनेलिया देशमुख की तरह खुद को स्टाइल कर सकती हैं।
चाहे इंडियन वियर हो या फिर वेस्टर्न वियर, जेनेलिया देशमुख हर आउटफिट को बेहद ही स्टाइलिश तरीके से कैरी करती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको जेनेलिया देशमुख के कुछ ऐसे ही लुक्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप राखी पर रिक्रिएट कर सकती हैं-
पहनें एंड्रॉयड साड़ी
अगर आप राखी पर खुद को बैलेंस तरीके से स्टाइल करना चाहती हैं तो ऐसे में आप जेनेलिया देशमुख की तरह एंब्रायडिड साड़ी को पहन सकती हैं। आप साड़ी में अपने लुक को खास बनाने के लिए साड़ी के साथ स्लीवलेस ब्लाउज को पेयर कर सकती हैं। वहीं लाइट ज्वैलरी के जरिए आप अपने लुक को एलीगेंट बना सकती हैं। साड़ी में आप बन बना सकती हैं और उसे फूलों से सजा सकती हैं।
स्टाइल करें वेस्टर्न वियर
यूं तो राखी पर एथनिक वियर पहनना काफी अच्छा माना जाता है, लेकिन इस खास अवसर पर आप खुद को वेस्टर्न वियर में भी स्टाइल कर सकती हैं। आप प्रिंटेड पैंट सूट के साथ स्टेटमेंट इयररिंग्स पहन सकती हैं। इसके साथ हील्स आपके लुक को एन्हॉन्स करेंगे।
सूट को करें स्टाइल
राखी पर अगर एथनिक वियर को स्टाइल करने की बात हो तो ऐसे में सूट को पहनना यकीनन एक अच्छा विचार हो सकता है। सूट में आप जेनेलिया देशमुख की तरह मिरर वर्क पहन सकती हैं। सूट में आपका लुक यकीनन बेहद एलीगेंट लगता है। इसके साथ एक्सेसरीज को आप अपने सूट के स्टाइल के अनुसार सलेक्ट कर सकती हैं। मसलन, अगर आप डीप नेक सूट पहन रही हैं तो उसके साथ चोकर को पहना जा सकता है। वहीं हाई नेक ब्लाउज के साथ स्टेटमेंट इयररिंग्स को स्टाइल किए जा सकते हैं।
पहनें शरारा
राखी एक ऐसा अवसर है, जब अधिकतर लड़कियां सूट पहनना पसंद करती हैं। अगर आप सूट को स्टाइल करना चाहती हैं तो ऐसे में आप जेनेलिया देशमुख की तरह शरारा सूट पहन सकती हैं। इसमें भी अगर आप प्रिंटेड कलमकारी शरारा सूट पहनती हैं तो इससे आपका लुक काफी अच्छा लगता है। इस सूट के साथ स्टेटमेंट इयररिंग्स या फिर चांदबाली स्टाइल की जा सकती हैं। मेकअप को आप सटल रखने की ही कोशिश करें।
शेड्स के साथ करें प्ले
राखी पर जब आप साड़ी पहन रही हैं तो ऐसे में आप एक ही कलर के डिफरेंट शेड्स को कैरी कर सकती हैं। मसलन, अगर आपने ब्राउन कलर पहनने का मन बना रहे हैं तो ऐसे में आप ब्लाउज में लाइटर शेड और साड़ी में डार्क शेड को स्टाइल कर सकती हैं। ब्राउन कलर की साड़ी के साथ आप अपने लुक को ट्रेन्डी बनाने के लिए लैटे मेकअप कर सकती हैं। जेनेलिया ने भी इस लुक में फुल स्लीव्स लाइट कलर ब्लाउज के साथ डार्क शेड साड़ी को स्टाइल किया है।
पहनें चिकनकारी सूट
चिकनकारी सूट बेहद ही एलीगेंट व ग्रेसफुल लगते हैं। आप इन्हें राखी पर पहनने का मन बना सकती हैं। जेनेलिया की तरह आप भी व्हाइट चिकनकारी सूट पहनकर राखी पर बेहद ही खूबसूरत दिख सकती हैं। जब आप चिकनकारी सूट पहन रही हैं तो नेट फुल स्लीव्स आपके लुक को और खास बनाएंगी। चिकनकारी सूट पहनते समय एक ग्रेसफुल लुक कैरी करने के लिए आप एक्सेसरीज को मिनिमल ही रखें। इसके साथ चांदबाली इयररिंग्स काफी अच्छी लगती हैं।
इंडो-वेस्टर्न प्रिंटेड सूट को करें स्टाइल
अगर आप राखी पर कुछ लाइट वियर पहनना चाहती हैं तो ऐसे में प्रिंटेड सूट को स्टाइल करना अच्छा आइडिया हो सकता है। यूं तो आप कई तरह के अलग-अलग प्रिंट्स को अपने लुक का हिस्सा बना सकती हैं, लेकिन फ्लोरल प्रिंट एक ऐसा प्रिंट है, जो कभी भी ट्रेन्ड से आउट नहीं होता है। साथ ही साथ, आपको एक रिफ्रेशिंग लुक भी देता है, इसलिए आप जेनेलिया की तरह फ्लोरल प्रिंट सूट को स्टाइल कर सकती हैं। हालांकि, इसे इंडो-वेस्टर्न स्टाइल में कैरी करने से आपका लुक और भी अधिक निखर जाएगा।
एक्सेसरीज से क्रिएट करें स्टेटमेंट लुक
अक्सर जब भी स्टाइलिश दिखने की बात होती है तो हम सभी सबसे ज्यादा अपने आउटफिट पर ही ध्यान देते हैं। लेकिन अगर आप अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंटल होना चाहती हैं तो ऐसे में आप जेनेलिया की तरह एक्सेसरीज की मदद से स्टेटमेंट लुक क्रिएट कर सकती हैं। अगर आप ब्लैक कलर कैरी कर रही हैं तो उसके साथ ऑक्सीडाइज्ड ज्वैलरी पहनी जा सकती है। इसमें आप लॉन्ग शोल्डर टच इयररिंग्स से लेकर मांगटीका या फिर नेकपीस को स्टाइल करें। हालांकि, इस बात का भी ध्यान रखें कि स्टेटमेंट लुक क्रिएट करते समय सभी एक्सेसरीज को एक साथ ना पहनें, अन्यथा आपका लुक काफी अजीब लगेगा।