होंठों पर हो गया है सनबर्न, जानें इन्हें ठीक करने के जबरदस्त उपाय: Lip Sunburn Remedy
Lip Sunburn Remedy

Lip Sunburn Remedy: गर्मियों के मौसम में सबसे बड़ी समस्या टैनिंग और सनबर्न की होती है। इसकी वजह से स्किन खराब हो जाती है। अगर इसका समय पर ट्रीटमेंट ना किया जाए, तो इससे आपकी स्किन पर दाग-धब्बे बनने लगते हैं। कोई भी लड़की अपनी खूबसूरती में दाग पसंद नहीं करती। बहुत से लोग होठों के सनबर्न के बारे में जानते तक नहीं हैं।

यह भी देखें-मेनोपॉज से जुड़े इन मिथ्स पर कहीं आप भी तो नहीं कर बैठी हैं भरोसा, जान लें सच्चाई: Menopause Myths

गर्मी के मौसम में होठों के ऊपर भी सनबर्न की समस्या हो सकती है। ये काफी आम है। अगर आपको होंठों पर पेरशानी, ड्राईनेस और जलन की समस्या हो रही है, तो इसका मतलब है कि आपको भी लिप्स पर सनबर्न हो चुका है।

आज हम आपको होंठों की केयर करने के कुछ बेहतरीन टिप्स के बारे में बताएंगे। आइए जानते हैं होंठों के सनबर्न को दूर करने के उपायों के बारे में।

एलोवेरा से दूर होगा लिप सनबर्न

Lip Sunburn Remedy
Lip sunburn will go away with aloe vera

एलोवेरा में कूलिंग प्रोपर्टी होती है, जो जलन को कम करने का काम करते हैं। नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन के अनुसार एलोवेरा जलन को कम करने के लिए काफी फायदेमंद है। ऐसे में लिप सनबर्न से राहत पाने के लिए आपको होंठों पर एलोवेरा की ताजी पत्तियां लगानी चाहिए। इसके लिए ताजा एलोवेरा जेल लें और उसे 10 मिनट के लिए अपने होंठों पर अप्लाई करें। इसके बाद इसे पानी से साफ कर लें। लास्ट में होंठों को नरम बनाने के लिए शहद लगाएं।

हाइड्रेटिंग लिप बाम लगाएं

apply hydrating lip balm
apply hydrating lip balm

बाजार में मिलने वाले लिप बाम में काफी ज्यादा मात्रा में कैमिकल होते हैं, ऐसे में इनके इस्तेमाल से लिप्स और भी ज्यादा ड्राई होने लगते हैं। साथ ही ये आपके लिप्स के लिए खतरनाक भी हो सकते हैं। ऐसे में आपको सनबर्न को दूर करने के लिए हाइड्रेटिंग लिप बाम का इस्तेमाल करना चाहिए। इसके लिए आप शिया बटर, विटामिन ई, कैस्टर ऑयल, कोकोनट ऑयल या घी का इस्तेमाल कर सकती हैं।

कोल्ड कंप्रेस से दिखेगा असर

लिप्स की सूजन और जलन को कम करने के लिए आप कोल्ड कंप्रेस का इस्तेमाल कर सकती हैं। ऐसे में सनबर्न को कम करने के लिए आपको रोजाना अपने होंठों पर बर्फ की मदद से सिकाई करनी चाहिए। इसके लिए बर्फ को किसी कॉटन के कपड़े में लपेटकर होंठों पर सिकाई करें। इसके बाद लिप्स पर एलोवेरा जेल जरूर लगाएं।

शिया बटर और कोकोनोट ऑयल लगाएं

Onion juice and coconut oil
Apply Shea Butter and Coconut Oil

नेशनल लाइब्रेरी ऑफ़ मेडिसिन के एक शोध के अनुसार शिया बटर आपके लिप्स को नमी देता है और इससे जुड़ी कई परेशानियों को भी दूर करता है। इसके अलावा लिप्स के सनबर्न को दूर करने के लिए कोकोनोट ऑयल भी काफी प्रभावी है। इससे होंठों में नरमी आती है।

लिप एसपीएफ का करें इस्तेमाल

बॉडी और फेस एसपीएफ का इस्तेमाल आप अपने होंठों की प्रोटेक्शन के लिए भी कर सकते हैं। आप होंठों पर ऐसी क्रीम का इस्तेमाल कर सकती हैं, जिनमें सनस्क्रीन मौजूद हो। इससे आपके होंठों पर सूरज की हानिकारक किरणों को असर नहीं पड़ता और सनबर्न की समस्या हो जाती है।

शहद आएगा काम

Benefits of Honey
honey for lip sunburn

इसके अलावा आप अपने लिप्स को सॉफ्ट बनाने और सनबर्न को दूर करने के लिए शहद का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके इस्तेमाल से आपको लिप्स की और भी कई समस्याओं से राहत मिल सकती है।