75 साल की उम्र में जया बच्चन करती हैं इस मैजिकल स्क्रब का इस्‍तेमाल, आप भी करें ट्राई: Jaya Bachchan Secret Scrub
Jaya Bachchan Secret Scrub Credit: Istock

Jaya Bachchan Secret Scrub:  उम्र बढ़ने के साथ चेहरे पर झुर्रियां, दाग या कालापन होना सामान्‍य है। हार्मोनल इनबैलेंस, पोषक तत्‍वों की कमी और सही देखभाल न करने की वजह से बढ़ती उम्र में त्‍वचा संबंधित समस्‍याएं नजर आने लगती हैं। लेकिन 75 साल की उम्र में भी अभिनेत्री जया बच्‍चन की चमकती त्‍वचा इनदिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। हाल ही में नव्‍या नवेली के एक इंटरव्‍यूह के दौरान जया बच्‍चन से अपनी बेदाग त्‍वचा का राज बताया है। जिसमें उन्‍होंने स्किन को एक्‍सफोलिएट करने पर जोर दिया। जया बच्‍चन के अनुसार स्किन को जितना साफ और मेकअप रहित रखा जाए उतना ही स्किन को सांस लेने में मदद मिलती है। वह अपनी स्किन को एक्‍सफोलिएट करने के लिए होममेड स्‍क्रब का नियमित रूप से इस्‍तेमाल करती हैं। जिसमें उन्‍होंने तीन मैजिकल इंग्रीडिएंट का उल्‍लेख किया है। यदि आप भी उनके जैसी चमकदार त्‍वचा पाना चाहती है तो इस होममेड स्‍क्रब को ट्राई कर सकती हैं। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में।

Also read : डेड स्किन को रिमूव करने के लिए होममेड वॉलनट स्‍‍क्रब

मैजिकल स्‍क्रबर

Jaya Bachchan Secret Scrub
Magical scrubber

अभिनेत्री जया बच्‍चन के मुताबिक उनकी स्किन बचपन से ही साफ और मुहांसों रहित रही है। इसलिए उन्‍हें विशेष देखभाल करने की आवश्‍यकता नहीं पड़ी। बढ़ती उम्र के साथ होने वाली समस्‍याओं से निपटने के लिए वे होम मेड स्‍क्रब का इस्‍तेमाल करती हैं। जिसके अहम इंग्रीडिएंट हैं आधा चम्‍मच हल्‍दी, आधा कप मलाई और एक बड़ा चम्‍मच गेहूं का आटा।

होम मेड स्‍क्रब बनाने की विधि

घर पर आसानी से स्‍क्रब तैयार करने के लिए आप सबसे पहले एक कटोरी में आटा, हल्‍दी और मलाई ले लें। इन सभी सामग्री को अच्‍छी तरह से मिक्‍स कर लें जब तक कि एक स्‍मूद पेस्‍ट न तैयार हो जाए। इस पेस्‍ट को आप फ्रिज में एक कांच के कंटेनर में स्‍टोर करके भी रख सकते हैं।

ऐसे करें स्‍क्रब का इस्‍तेमाल

Scrub
Use the scrub like this
  • – त्‍वचा की डैड सेल्‍स को हटाने में स्‍क्रब का अहम रोल होता है।
  • – त्‍वचा को एक्‍सफोलिएट करने के लिए हल्‍दी, मलाई और आटे के पेस्‍ट को अच्‍छी तरह गर्दन और चेहरे पर लगाएं।
  • – पेस्‍ट को लगाने के बाद लगभग 5-6 मिनट के लिए इससे सर्कुलर मोशन में मसाज करें।
  • फिर चेहरे पर पैक को सूखने तक लगा रहने दें।
  • – पैक के सूख जाने पर सामान्‍य पानी से चे‍हरे और गर्दन को साफ कर लें।
  • – चेहरे को थपथपाकर पोंछे और फिर मॉइस्‍चराइजर लगा लें।
  • – अच्‍छे परिणाम के लिए इस स्‍क्रब को हफ्ते में दो-तीन बार लगाया जा सकता है।

स्‍क्रब करने के फायदे

  • – इस होममेड स्‍क्रब में हल्‍दी का उपयोग किया जाता है जो त्‍वचा की सूजन और लालिमा को कम करने में मदद कर सकती है।
  • – हल्‍दी के नियमित उपयोग से चेहरे के दाग और धब्‍बों को कम करने में भी मदद मिलती है।
  • – इस स्‍क्रब का इस्‍तेमाल करने से रंगत निखरती है।
  • – इस होम मेड स्‍क्रब में मौजूद मलाई लैक्टिक एसिड से भरपूर होती है जो प्रा‍कृतिक एक्‍सफोलिएंट के रूप में काम करती है। इसके साथ ही ये त्‍वचा के रंग को निखारने में भी मदद कर सकती है।
  • – इसके अलावा आटा चेहरे की झाइयों और रूखेपन को कम करने में मदद करता है। साथ ही ये डैड सेल्‍स को भी रिमूव कर सकता है।