Jaya Bachchan
Jaya Bachchan

Jaya Bachchan: जया बच्चन की बात करें तो वक्त के साथ उनकी खूबसूरती में इजाफा हुआ है। वो सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की पत्नी होने के अलावा अपनी एक पर्सनेलिटी रखती हैं। उनकी पर्सनेलिटी पर उनके चांदी के तरह चमकते बालों के साथ उनकी कांतिमय त्वचा भी कमाल है। वो अक्सर सिंपल रहना पसंद करती हैं लेकिन सादगी में भी उनकी खूबसूरती कुछ कम नहीं है। अपनी नातिन नव्या नवेली नंदा के साथ एक यूट्यूब विडियो चैट में उन्होंने बताया कि वो अपनी दमकती त्वचा के लिए क्या करती हैं। चलिए जानते हैं उनका वो जादू भरा नुस्खा।

तीन चीजों का है जादू

जया अपनी त्वचा को मलाई, हल्दी और आटे के साथ पैम्पर करती हैं। वो तीन चीजों को मिलाकर उसका एक अच्छा सा पैक बनाती हैं और रोजाना उसे अपने हाथ और चेहरे पर लगाती हैं। वे कहती हैं यह बहुत ही आसानी से बनने वाला पैक है। इसे लगाने से स्किन का कालापन और डेड स्किन निकलती है। वहीं त्वचा हाइड्रेट भी नजर आती है। मलाई से डैड स्किन निकलती है, वहीं हल्दी स्किन के इंफैक्शन को दूर करने में सहायक है, रही बात आटे की तो वह एक अच्छा स्किन एक्सलोफिएटर है। यह तीनों ही चीजें कैमिकल फ्री हैं और आपकी स्किन को नुकसान नहीं देंगी। इसके अलावा यह स्क्रब आपकी जेब पर भी भारी नहीं पड़ेगा।

Read Also: तुलसी की बीजों से स्किन पर लाएं चमक, इन 3 तरीकों से करें इस्तेमाल: Basil Seeds for Skin

आप भी ऐसे बना सकते हैं

आप भी इसे आसानी से घर पर बना सकते हैं। आपको करना यह है कि समान मात्रा में हल्दी और मलाई लें। इसमें 1 चम्मच आटा डालें। पैक को आहिस्ता से अपने चेहरे और हाथों पर लगाएं। जब यह सूखने लगे तो हल्के हाथों से रगड़ते हुए पानी की सहायता से निकाल लें। यह एक ऐसा होम स्क्रब है जो कि घर में मिलने वाली चीजों से बहुत जल्दी तैयार होता है। इसे लगाने और बनाने दोनों में ही ज्यादा समय नहीं लगता। जया चूंकि बहुत मिनिमल मेकअप करती हैं ऐसे में उनकी स्किन की सेहत साफ नजर आती है।