अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर पर अपनी नातिन नव्या और आराध्या को एक चिट्ठी लिखी है जिसमें उन्होंने इन दोनों को कई बातों पर सलाह दी है-
1. अमिताभ ने लिखा है, ‘अपने विवेक से ये तय करें कि आप क्या करना चाहती हैं और उन्हें ये नहीं सोचना है कि लोग उनके बारे में क्या कहेंगे।
2. अमिताभ बच्चन ने अपनी चिट्ठी में ये भी लिखा है कि महिलाओं को समाज में कई चुनौतियां फेस करनी पड़ती है लेकिन उन्हें लगता है कि नव्या ओर आराध्या जैसी बेटियां इस स्थिति को बदल सकती हैं। उन्होंने लिखा है, अपनी सीमा खुद तय करना, अपनी चॉइस खुद करना।
3. उन्होंने ये भी लिखा है कि कभी किसी ऐसे पर भरोसा मत करना जो तुम्हें ये बताए कि तुम्हारी स्कर्ट की लेंथ से तुम्हारा कैरेक्टर समझा जा सकता है।
4. आराध्या के लिए अमिताभ ने ये भी लिखा है कि जब आपको ये बातें समझ में आएंगी तो मैं नहीं आस-पास नहीं होउंगा। उन्होंने अपनी चिट्ठी के आखिर में लिखा है कि मैं जानता हूं कि लोगों की बातों को इग्नोर करना अपने आप में मुश्किल काम है, लेकिन आप दूसरी लड़िकयों के लिए उदाहरण बन सकती हैं।
5. खत में अमिताभ ने ये भी लिखा है कि शादी तभी करना जब तुम खुद चाहो कि तुम्हें शादी करना है, किसी दूसरे वजह से शादी करने का निर्णय सही नहीं होता।
T 2370 – I write a letter to my grand daughters, Navya Naveli & Aaradhya .. indeed to all grand daughters .. !! https://t.co/2WvixNLLYh
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) September 5, 2016
साथ ही उन्होंने नव्या और आराध्या से खत के जरिए ये भी कहा कि अगर आप दोनों इतना कर लेती हैं तो वो उनके सभी काम से बहुत ज्यादा कर लेंगी और उन्हें गर्व होगा कि वो अनिताभ बच्चन के नाम से नहीं, बल्कि उनके दादा और नाना के रूप में पहचाने जाएंगे।
अनिताभ बच्चन की हालिया रिलीज़ फिल्म पिंक भी समाज में महिलाओं के प्रति संकीर्ण सोच को जाहिर करती है। और इस वजह से सोशल मीडिया पर कई लोगों ने उनके इस खत को फिल्म का प्रमोशन भी माना है।
ये भी पढ़े-
“गृहलक्ष्मी ऑफ द डे- रुचिरा कार्णिक”
फिल्मों में ये स्टार्स कभी बने कपल, तो कभी भाई बहन
साल में सिर्फ एक बार खुलते हैं इस मंदिर के द्वार, देखिए तस्वीरें
आप हमें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर
सकती हैं।
