नए साल के मौके पर बॉलीवुड के लगभग सभी स्टार्स ने फैन्स को नए साल की बधाइयां दी और जाहिर है सोशल मीडिया पर अनुशासन के साथ एक्टिव रहने वाले बिग बी ने बहुत ही अलग और अनोखे अंदाज में अपने फैन्स को विश किया। 
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने नए साल पर फैन्स को विश करते हुए अपने लाइफ के कुछ खास पल फैन्स के साथ शेयर की है। उन्होंने बीते दिनों की एक्ट्रेस जया बच्चन के साथ सुबह की चाय की तस्वीर डालते हुए लिखा है, आशा है आने वाले दिनों में मेरे अपनों की लाइफ में ऐसे ही हंसी और मुस्कुराहटें भरी रही।
 
 

May the days ahead be filled with laughter and smiles of the near and dear ..

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan) on



 

बता दें, अमिताभ और जया की शादी को 44 साल से ज्यादा हो चुके हैं, और ये दोनों साथ में खास मौकों पर ही दिखते है। अपनी नातिन नव्या नवेली और पोती आराध्या की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, बेटियां बेस्ट होती हैं, लेकिन पोतियां बेस्ट से भी बेस्ट होती हैं। 

 

Daughters be the best … grand daughters the bestest .. Navya Naveli and Aaradhya ..

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan) on



 
इसी समय आराध्या के साथ कुछ और फोटोज़ शेयर करते हुए बिग बी ने बताया है आराध्या ने अपना टियारा मेरे बालों में लगा दिया है और खुद हंस रही है।
 

इन तस्वीरों को देखकर आपको भी नहीं लगता कि परिवार के साथ, घर के बच्चों के साथ या बुजुर्गों के साथ समय बिताना, हंसाना, खेलना , अपने आ में बहुत सुकून देने वाला होता है।

 

ये भी पढ़े-

आपके काम की है अमिताभ बच्चन की ये सलाह

तो इसलिए अमिताभ बच्चन ने लिखा था नव्या व आराध्या को खत

आराध्या का ऐसे ख्याल रखती हैं ऐश्वर्या