एक समय था जब ज्यादातर बॉलीवुड एक्ट्रेस शिफॉन, जॉर्जेट या नेट जौसी सेक्सी और स्लीक साड़ियों में ही दिखती थी, लेकिन विद्या बालन अपने समय की अकेली ऐसी एक्ट्रेस थी, जिन्होंने हैंडलूम कॉटन, चंदेरी, रॉ सिल्क, खादी और लिनेन की साड़ियां पहनना शुरू किया। उन्होंने सब्यसाची, गौरांग जैसे डिज़ाइनर्स की साड़ी पहनी और अपनी बिलकुल अलग, अलीगेंट सी छवि बनाई। 
 
 

A post shared by Vidya Balan (@balanvidya) on



 
 

A post shared by Vidya Balan (@balanvidya) on



 
मौका कोई भी हो विद्या बालन के इन लुक्स को फॉलो करके आप भी दिख सकती हैं सबसे अलग और खास, फिर चाहे ये मौका दोस्तों के साथ मिलने जुलने का हो, या रोज़ाना ऑफिस जाने का। विद्या बालन के इंस्टाग्राम अकाउन्ट को स्क्रॉल करते हुए एक नहीं, बल्कि कई बार उनकी साड़ी और साड़ी को कैरी करने के उनके अंदाज से आप प्रेरित होंगे। 
 
 

A post shared by Vidya Balan (@balanvidya) on



 
 

A post shared by Vidya Balan (@balanvidya) on



 
 

A post shared by Vidya Balan (@balanvidya) on



  
विद्या बालन ने अपने डेब्यू फिल्म में अपने किरदार के हिसाब से ट्रेडिशनल लुक रखा था। फिल्म में उन्होंने अधिकतर जगहों पर साड़ी पहना था और लोगों ने उन्हें बहुत पसंद भी किया, लेकिन जब अपनी दूसरी फिल्मों में विद्या बालन ने वेस्टर्न लुक ट्राई किया तो फैशन एडिटर्स और डिज़ाइनर्स सबने उनके लुक्स पर नेगेटिव कमेंट दिया। उस वक्त विद्या बालन ने अपने साथ की अभिनेत्रियों की तरह स्टाइल अपनाने की बहुत कोशिश की और वो हर कोशिश में नाकामयाब रही। फिर उन्होंने डिज़ाइनर सब्यसाची की साड़ी पहनी और दुबारा पटलकर नहीं देखा। 
 
 

A post shared by Vidya Balan (@balanvidya) on



 
 
 
ये भी पढ़े-