Vidya Balan Sarees: सुन्दर और अच्छा दिखना हर महिला की इच्छा होती है। इसलिए हर महिला अपने हिसाब से सजती-संवरती है। वैसे तो लड़कियां किसी भी ड्रेस में अच्छी दिखती हैं, मगर साड़ी एक ऐसी चीज है, जो किसी भी महिला की खूबसूरती में चार चांद लगा देती है। भारत के साथ बाहर भी साड़ी पहनने का काफी ज्यादा प्रचलन है। यहां पर महिलाएं खास मौको पर साड़ी पहनना ही पसंद करती हैं। यह हमारी संस्कृति से भी जुड़ा हुआ है। जिसके कारण महिलाएं घर में पूजा-पाठ और विवाह आदि शुभ मौकों पर साड़ी पहनती हैं। साथ ही ट्रेडिशनल साड़ी पहनने का क्रेज आम महिलाओं से लेकर बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस के बीच भी काफी ज्यादा है। कुछ एक्ट्रेस तो अक्सर साड़ी में ही दिखती हैं। उन्हीं में से एक विद्या बालन और कंगना रनौत हैं।
लेकिन आज हम बॉलीवुड की साड़ी क्वीन विद्या बालन की 10 खूबसूरत और ट्रेडिशनल साड़ियों के बारे में बात करेंगे, जिन्हें आप भी अपने खास मौकों पर पहनकर काफी सुंदर और अच्छी लग सकती है।
प्रिंटेड साड़ी
विद्या बालन की तरह आप भी प्रिंटेड साड़ी को अपनी डेली यूज में पहन सकती है। आप विद्या की क्रिमसन और व्हाइट फ्लोरल साड़ी स्टाइल को काॅपी कर स्टाइलिश दिख सकती है। जिसमें आप कलर पॉप करने के लिए काॅनट्रास्ट ब्लाउज का इस्तेमाल कर सकती हो। जो यूनिक लुक देता है।
बनारसी साड़ी
कुछ रॉयल लुक के लिए आप विद्या बालन की तरह बनारसी साड़ी चुन सकती है। इसमे आज कल ट्रेंड में लाल कलर है जैसे विद्या ने भी लाल रंग की बनारसी साड़ी पहनी है। इसमे आप अलग- अलग काम की साड़ी ले सकते हो या विद्या की साड़ी की तरह ही गोल्ड तार बूटी वर्क वाली साड़ी भी केरी कर सकते हो। बनारसी साड़ी को आप मेचिंग ब्लाउज के साथ या काॅनट्रास्ट में भी पेयर कर सकते हो।
चंदेरी सिल्क साड़ी
किसी फैमिली पार्टी या शादी में जाना है तो आप विद्या की तरह चंदेरी साड़ी पहन सकती है जैसे विद्या की ग्रे चंदेरी साड़ी में सिल्क फैब्रिक का इस्तेमाल किया गया है। ऐसे में आप किसी भी दूसरे फैब्रिक में चंदेरी साड़ी ले सकते हो। इन साड़ियों की खासियत होती है कि य़ह आपको शाइनिंग लुक देती है।
बेस्पोक प्रिंट, साफिया सिल्क साड़ी
बेस्पोक प्रिंट, एक एथनिक लुक के लिए फेमस होता है। इसकी प्रिंटिंग की खासियत होती है कि यह सबका घ्यान आसानी से अपनी और खींच लेता है। इसे आप साफिया सिल्क साड़ी या बाकी फैब्रिक में भी खरीद सकते है..लेकिन सिल्क में यह सबसे ज्यादा कम्फर्ट देती है। चाहे तो आप विद्या के काले रंग बेस्पोक प्रिंट की इस साफिया सिल्क साड़ी में ऑफ-व्हाइट और गोल्डन रंग का कॉम्बिनेशन लुक कॉपी कर सकते है। जिसे विद्या ने स्लीव वाला रेड प्रिंटेड ब्लाउज के साथ पेयर किया है ..
ऑर्गेंजा साड़ियां
ऑर्गेंजा साड़ियां ट्रेंड में है। और गर्मियों के मौसम में अच्छी भी रहती है। विद्या की खूबसूरत फ्लोरल प्रिंट ऑर्गेंजा साड़ी लुक को आप अपने वार्डरोब का हिस्सा बना सकती हो।
कॉटन साड़ी
गर्मियों में हल्के फुल्के फैब्रिक के कपड़े ही पसंद आते है. ऐसे में कॉटन सबसे अच्छा विकल्प होता है जिससे आप सुन्दर भी लग सकते हो, और बिना कुछ ज्यादा झंझट के अच्छे भी दिख सकते है।इसमें आप विद्या की धारीदार मरून साड़ी , जिसमें ब्लैक बॉर्डर है। लुक को अपना सकते हो।
कलमकारी साड़ी
कलमकारी भारतीय हस्तकला में से एक है. ऐसे में कलमकारी साड़ियों को अपने वार्डरोब का हिस्सा बनाकर आप हस्तकला को भी बढावा दे सकते हो.. इसमें विद्या की हाथ से पेंट की हुई कलमकारी साड़ी को चुन सकते हो। विद्या की साड़ी में जगह- जगह पर फ्लोरल प्रिंट हैं।
