Vidya Balan House: टेलीविजन की दुनिया से निकलकर फिल्म इंडस्ट्री में बेहतरीन नाम कमा कर नेशनल अवॉर्ड विनिंग एक्ट्रेस बनी विद्या बालन किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम करने वाली एक्ट्रेस ने बॉलीवुड प्रोड्यूसर सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ शादी की है। विद्या अपने पति के साथ मुंबई के एक आलीशान अपार्टमेंट में रहती हैं। चलिए आज हम आपको उनके घर से रू-ब-रू करवाते हैं।
इटालियन स्टाइल
मुंबई के सबसे पॉश इलाके जूहू तारा रोड पर विद्या का आलीशान अपार्टमेंट है, जो अंदर से बहुत खूबसूरत है। एक्ट्रेस के घर के अंदर इटालियन स्टाइल में सजावट की गई है, जिसे देखकर कोई भी अंदाजा लगा सकता है यहां पर शानो शौकत की हर आरामदायक चीज मौजूद होगी।
लिविंग एरिया

एक्ट्रेस के घर का लिविंग एरिया काफी बड़ा है जहां पर पूरी तरह से वुडन वर्क किया गया है और एक बड़ी सी टीवी भी लगाई गई है। इस एरिया में फ्लोर से लेकर फर्नीचर तक सभी को वुडन लुक दिया गया है।
बेडरूम
एक्ट्रेस का बेडरूम काफी आरामदायक है और इसे व्हाइट थीम पर तैयार किया गया है। खुबसूरत वॉलपेपर के साथ बेडरूम में वुडन खिड़की भी दी गई है। खूबसूरत से बेड को कर्टन से सजाया गया है।
किचन

किचन किसी भी घर का सबसे महत्वपूर्ण स्थान होता है। अगर आपका किचन सुंदर है तो पूरा घर अपने आप ही सुंदर बन जाता है। विद्या के किचन की बात करें तो यहां पर व्हाइट स्लैब के साथ फर्नीचर का काम किया गया है। सफेद फर्श के साथ ब्राउन कैबिनेट खूबसूरत लग रहे हैं।
खूबसूरत बालकनी

एक्ट्रेस के घर में बहुत बड़ी खूबसूरत से बालकनी जहां से उन्हें मुंबई का खूबसूरत नजारा देखने के लिए मिलता है। सबसे खास बात यह है कि उनका घर समुद्र तट के पास है इस वजह से वह बालकनी में खड़े होकर लहरों को महसूस कर सकती हैं।
