बहुत ही आर्टिस्टिक अंदाज से बनाया गया है विद्या बालन का घर, यहां देखें तस्वीरें: Vidya Balan House
Vidya Balan House

Vidya Balan House: टेलीविजन की दुनिया से निकलकर फिल्म इंडस्ट्री में बेहतरीन नाम कमा कर नेशनल अवॉर्ड विनिंग एक्ट्रेस बनी विद्या बालन किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम करने वाली एक्ट्रेस ने बॉलीवुड प्रोड्यूसर सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ शादी की है। विद्या अपने पति के साथ मुंबई के एक आलीशान अपार्टमेंट में रहती हैं। चलिए आज हम आपको उनके घर से रू-ब-रू करवाते हैं।

इटालियन स्टाइल

मुंबई के सबसे पॉश इलाके जूहू तारा रोड पर विद्या का आलीशान अपार्टमेंट है, जो अंदर से बहुत खूबसूरत है। एक्ट्रेस के घर के अंदर इटालियन स्टाइल में सजावट की गई है, जिसे देखकर कोई भी अंदाजा लगा सकता है यहां पर शानो शौकत की हर आरामदायक चीज मौजूद होगी।

लिविंग एरिया

Vidya Balan House
Vidya Balan House-Living Area

एक्ट्रेस के घर का लिविंग एरिया काफी बड़ा है जहां पर पूरी तरह से वुडन वर्क किया गया है और एक बड़ी सी टीवी भी लगाई गई है। इस एरिया में फ्लोर से लेकर फर्नीचर तक सभी को वुडन लुक दिया गया है।

बेडरूम

एक्ट्रेस का बेडरूम काफी आरामदायक है और इसे व्हाइट थीम पर तैयार किया गया है। खुबसूरत वॉलपेपर के साथ बेडरूम में वुडन खिड़की भी दी गई है। खूबसूरत से बेड को कर्टन से सजाया गया है।

किचन

Kitchen
Kitchen

किचन किसी भी घर का सबसे महत्वपूर्ण स्थान होता है। अगर आपका किचन सुंदर है तो पूरा घर अपने आप ही सुंदर बन जाता है। विद्या के किचन की बात करें तो यहां पर व्हाइट स्लैब के साथ फर्नीचर का काम किया गया है। सफेद फर्श के साथ ब्राउन कैबिनेट खूबसूरत लग रहे हैं।

खूबसूरत बालकनी

Vidya Balan Balcony
Vidya Balan Balcony

एक्ट्रेस के घर में बहुत बड़ी खूबसूरत से बालकनी जहां से उन्हें मुंबई का खूबसूरत नजारा देखने के लिए मिलता है। सबसे खास बात यह है कि उनका घर समुद्र तट के पास है इस वजह से वह बालकनी में खड़े होकर लहरों को महसूस कर सकती हैं।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...