Vidya Balan
Saree Look of Vidya Balan

Vidya Balan: हर महिला की चाहत होती है कि वह खूबसूरत दिखें. खूबसूरत दिखने के लिए महिलाएं तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट भी करती हैं. मार्केट में महिलाओं के कई तरह के आउटफिट आसानी से मिल जाते हैं, लेकिन एक ऐसा ऑप्शन है जो हमेशा ही महिलाओं की खूबसूरती को बढ़ा देता है, वह है साड़ियां. साड़ी में हर महिला खूबसूरत नजर आती है. आप भी किसी पूजा पाठ जाकर खास मौके के अवसर पर साड़ी पहनना चाहती हैं, तो आज हम आपको विद्या बालन की कुछ साड़ियां बताते हैं जिन्हें पहनकर आप खूबसूरत लुक पा सकती हैं.

विद्या बालन बॉलीवुड की बेबाक एक्ट्रेस में गिनी जाती है. उन्हें अधिकतर साड़ी में देखा जाता है, जिसमें वह बहुत खूबसूरत नजर आती है. उनका साड़ियों का कलेक्शन बहुत ही खूबसूरत है।

प्रिंटेड साड़ी

Vidya Balan
Printed Saree

व्हाइट कलर की रेड प्रिंट करी हुई यह साड़ी बहुत ही खूबसूरत लग रही है. साड़ी पर की गई प्रिंट लाल नहीं बल्कि क्रिम्सन कलर की है जिस पर खूबसूरत फ्लोरल स्टाइल बनी हुई है. साड़ी के साथ विद्या ने लाल रंग का वन फोर्थ स्लीव्स ब्लाउज कैरी किया है जिसमें वह काफी खूबसूरत नजर आ रही है. आप भी किसी खास मौके पर इस तरह की साड़ी पहन सकती हैं.

बनारसी साड़ी

Vidya Balan
Banarasi Saree

लाल रंग की इस बनारसी साड़ी में विद्या काफी खूबसूरत दिखाई दे रही है. इस साड़ी में गोल्डन तार का बूटी वर्क बहुत ही सुंदर लग रहा है और इस वर्क से साड़ी का पल्लू निखर कर सामने आ रहा है. साड़ी की बॉर्डर चौड़ी है और इसके साथ मैचिंग रंग का ब्लाउज उन्होंने पहना है.

चंदेरी साड़ी

Vidya Balan
chanderi saree

चंदेरी साड़ियां वैसे भी पहनने में बहुत खूबसूरत लगती है. तस्वीर में विद्या लाइट ग्रे रंग की चंदेरी साड़ी पहनी नजर आ रही है, इस साड़ी में सिल्क फैब्रिक का भी इस्तेमाल हुआ है. इसमें गोल्डन कलर के मोटिफ्स बने हुए हैं जो देखने में बहुत ही आकर्षक है. मोटिफ्स के रंग का मैचिंग चौड़ा बॉर्डर साड़ी को गॉर्जियस लुक दे रहा है.

बेस्पोक प्रिंट

Vidya Balan
Bespoke print

काले रंग की बेस्पोक प्रिंट साड़ी में विद्या बहुत ही खूबसूरत लग रही है. इस साफिया सिल्क साड़ी में ऑफ वाइट और गोल्डन रंग का कॉन्बिनेशन दिया हुआ है, जिस पर मरून रंग का डबल शेड रेशम बॉर्डर इसे बहुत ही गॉर्जियस बना रहा है. साड़ी के साथ विद्या ने क्रू नेकलाइन रेड प्रिंटेड ब्लाउज पहना है.

ऑर्गेजा साड़ी

Vidya Balan
Organza Saree

इन दिनों ऑर्गेजा साड़ियां काफी चलन में है. इस फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी के साथ विद्या ने लाल रंग का ब्लाउज पहना है, जिसमें वह बहुत ही खूबसूरत नजर आ रही है. इस फैब्रिक की साड़ियां काफी हल्की होती हैं इसलिए इन्हें आसानी से कैरी किया जा सकता है.

एंब्रॉयडरी साड़ी

Vidya Balan
Embroidery saree

काले रंग की इस खूबसूरत साड़ी में विद्या का लुक बहुत ही स्टाइलिश लग रहा है. इस साड़ी में सिल्वर एंब्रॉयडरी वर्क बहुत ही खूबसूरत है, साड़ी के साथ विद्या ने वी नेकलाइन ब्लाउज पहना है और खुले बालों में वह बहुत ही स्टनिंग लग रही है.

Leave a comment