Summary: विद्या बालन का नवरात्रि लुक: कसावु साड़ी में परफेक्ट ट्रेडिशनल एलीगेंस
विद्या बालन ने नवरात्रि के पहले दिन पारंपरिक आइवरी कसावु साड़ी में अपना एलीगेंट लुक शेयर किया और सोशल मीडिया पर छा गईं। फैंस ने उनके इस मिनिमल और ग्रेसफुल अंदाज को खूब सराहा और “गॉर्जियस इन एवरी सेंस” कहकर तारीफों की बौछार कर दी।
Vidya Balan Kasavu Saree: त्योहारों का सीजन शुरू होते ही बॉलीवुड सेलेब्स अपने ट्रेडिशनल लुक्स से सोशल मीडिया पर छा जाते हैं। इस बार नवरात्रि की शुरुआत पर सबकी नजरें टिकीं विद्या बालन पर, जो हमेशा अपने एथनिक स्टाइल से फैन्स का दिल जीत लेती हैं। नवरात्रि 2025 के पहले दिन विद्या ने एक खूबसूरत कसावु साड़ी पहनकर सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। उनका यह लुक न सिर्फ देसी एलीगेंस को सेलिब्रेट करता है बल्कि त्योहार की पवित्रता और रंगों को भी खूबसूरती से दर्शाता है।
नवरात्रि डे 1 पर विद्या का ट्रेडिशनल लुक
22 सितंबर, सोमवार को विद्या बालन ने इंस्टाग्राम पर अपनी नवरात्रि डे 1 की झलक शेयर की। तस्वीरों में वे क्लासिक आइवरी सिल्क कसावु साड़ी में नजर आईं, जिसमें सुनहरे बॉर्डर थे। इस साड़ी के साथ उन्होंने मैचिंग आइवरी स्लीवलेस ब्लाउज कैरी किया, जिससे उनका लुक और भी एलीगेंट लग रहा था।
विद्या ने अपने लुक को मिनिमल लेकिन रॉयल रखा। उन्होंने गोल्ड स्टड ईयररिंग्स, सोने के चूड़ियों का सेट और क्लासिक रेड बिंदी पहनकर पारंपरिक अंदाज को पूरा किया। बालों को उन्होंने साफ-सुथरे तरीके से बांधा जिससे पूरा लुक और भी ग्रेसफुल लगा।
तस्वीरें शेयर करते हुए विद्या ने फैन्स को विश किया, “हैप्पी नवरात्रि। #Navratri #Day1”। इसके बाद से फैन्स उनके अगले लुक का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
कसावु साड़ी की खासियत

कसावु साड़ी केरल की पारंपरिक पहचान है, जिसे खास मौकों और त्योहारों पर पहनना शुभ माना जाता है। यह आमतौर पर आइवरी यानी सफेद या ऑफ-व्हाइट रंग की होती है, जिसके बॉर्डर और पल्लू पर सुनहरे ज़री का काम किया जाता है। कॉटन या सिल्क फैब्रिक से बनी यह साड़ी पहनने में बेहद हल्की और आरामदायक होती है। इसका डिज़ाइन भले ही सिंपल हो, लेकिन गोल्डन बॉर्डर इसे रॉयल और एलीगेंट लुक देता है। इसी वजह से यह ओणम, नवरात्रि और शादी जैसे खास मौकों की पहली पसंद बन जाती है।
फैंस ने बरसाया प्यार
विद्या बालन के इस लुक पर फैन्स जमकर प्यार लुटा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “मैम, आपकी मुस्कान और साड़ी का जादू… दोनों दिल जीत लेते हैं।” दूसरे फैन ने लिखा, “सो ब्यूटीफुल एंड सो सोलफुल। ये तस्वीर पूरी तरह पूजा वाइब दे रही है।”
किसी ने उन्हें “गॉर्जियस इन एवरी सेंस” कहा तो किसी ने लिखा, “लवली कसावु साड़ी एंड गॉर्जियस यू। लोड्स ऑफ लव।” एक और फैन ने कमेंट किया, “इस फोटो ने मेरा दिन बना दिया।”
फेस्टिव लुक में कमाल
विद्या बालन हमेशा से अपने इंडियन लुक्स के लिए जानी जाती हैं। उनका कसावु साड़ी लुक एक बार फिर यह साबित करता है कि वे पारंपरिक भारतीय परिधानों को कितने खूबसूरत अंदाज में कैरी करती हैं।
नवरात्रि के बाकी दिनों में भी फैन्स को विद्या के और कई खूबसूरत लुक्स देखने को मिल सकते हैं। एक बात तो पक्की है चाहे बात रेड कार्पेट गाउन की हो या सिल्क साड़ी की, विद्या बालन हमेशा अपने स्टाइल से लोगों को इंस्पायर करती हैं।
विद्या बालन के हालिया प्रोजेक्ट्स
वर्क फ्रंट की बात करें तो विद्या बालन हाल ही में रिलीज हुई भूल भुलैया 3 में नजर आई थीं। इस फिल्म में उन्होंने अपने मशहूर किरदार मंजुलिका की वापसी की। फिल्म में उनके साथ कार्तिक आर्यन, माधुरी दीक्षित, त्रिप्ती डिमरी, राजपाल यादव और संजय मिश्रा भी अहम किरदारों में थे।
फिलहाल विद्या ने अपने अगले प्रोजेक्ट्स की घोषणा नहीं की है, लेकिन फैन्स उनके नए रोल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
