छोटे पौधों की देखभाल कैसे करें, टिप्स और पूरी जानकारी: Gardening Tips
छोटे पौधों पर किसी भी तरह की बीमारियों आदि का प्रभाव बहुत ही ज़्यादा पड़ता है। इसलिए इनका देखभाल बहुत ही ज़रूरी होता है।
Gardening Tips: बिना पौधों के हमारा जीवन अधूरा है। हम सभी के घर में पौधे होते ही होते हैं। ऐसे में इनकी सही देखभाल का होना बहुत ही आवश्यक माना जाता है। यदि आपके पौधे अभी छोटे हैं तो चुनौती और भी बढ़ जाती है। छोटे पौधों पर किसी भी तरह की बीमारियों आदि का प्रभाव बहुत ही ज़्यादा पड़ता है। इसलिए इनका देखभाल बहुत ही ज़रूरी होता है। गर्मियों के मौसम में इस बात को लेकर चिंता हो जाती है कि ये पौधे कहीं सूख न जाएं। ठीक इसी तरह से बरसात के दिनों में इस बात का डर बना रहता है कि इसमें कीट ना लग जाएँ। इन पर किसी तरह की बीमारी का आक्रमण ना हो जाए। ऐसे में मौसम कोई भी हो हम सबके लिए अपने घर के बाग़ीचे में लगे पौधे की देखभाल बहुत ही ज़रूरी है ताकि हमारा घर आँगन हरा भरा बना रहे। इसके लिए बस आपको छोटी छोटी कुछ बातों का ख़्याल रखना होगा।
Also read:जरा-सी देखभाल से लाएं मुरझाए पौधों में भी जान: Gardening Tips
पौधों में नमी बनाए रखें

गर्मी के मौसम में गमले की मिट्टी बहुत जल्दी सूखने लगती है। ऐसे में इसका प्रभाव सीधे सीधे पौधे पर पड़ता है। इनको ज़रूरी पोषण नहीं मिल पाता है और ऐसे में कई बार पौधा सूख जाता है। इसलिए गर्मी के मौसम में इन पौधे को कब और कितना पानी देना है इस बात का ख़्याल रखना चाहिए। अच्छा होगा कि पौधे को सुबह और शाम के समय पानी दें, इससे मिट्टी में लम्बे समय तक नमी बरक़रार रहेगी।
पौधों का रखें ख्याल
हम अपने घर अथवा बालकनी में जो भी पौधा लगाते हैं हमें उसकी पूरी पूरी जानकारी होनी चाहिए। हर पौधे की अपनी प्रकृति और ज़रूरत होती है। आपको मालूम होना चाहिए कि आपके घर में लगे किस पौधे को कितनी धूप और कितना पानी चाहिए। कुछ पौधे ऐसे होते हैं जिनको बहुत ही ज़्यादा धूप की आवश्यकता पड़ती है। कुछ पौधे ऐसे होते हैं जोकि छायादार जगह पर विकास करते हैं। यह धूप में मुरझा जाते हैं।
पोषण के लिए खाद

किसी भी पौधे के समुचित विकास के लिए जितनी धूप और पानी की आवश्यकता होती है उतनी ही आवश्यकता खाद की भी होती है। किसी भी पौधे को उतनी ही आवश्यकता बाग बगीचे और पेड़-पौधों को कीड़ों से दूर रखने के लिए कीटनाशक आदि की भी पड़ती है। इसलिए समय समय पर अपने घर में लगे पौधे पर कीटनाशक का छिड़काव करते रहना चाहिए। पौधे को आवश्यक मात्रा में खाद आदि डालते रहना चाहिए।
बड़े गमलों में लगाएं पौधे

किसी भी पौधे को अच्छी तरह से ग्रो करने और बड़ा होने के लिए पर्याप्त जगह की आवश्यकता होती है। ऐसे में हमें पौधों को खुली जगह अथवा बड़े गमले में लगाना चाहिए। यदि इनको ग्रो करने की पर्याप्त जगह नहीं मिलेगी तो इनका ग्रोथ प्रभावित होगा। यह अच्छी तरह से विकसित नहीं हो पाएगा और गमले फट जाएँगे। इसलिए इन पौधों को हमेशा बड़े गमले में लगाए। यदि छोटे गमले में हैं तो बदल दें।
पौधों की कटिंग है जरूरी

किसी भी पौधे के सही विकास के लिए समय-समय पर पौधों की काट-छांट करते रहना चाहिए। यह पौधे के स्वास्थ्य और विकास दोनों के लिए ही बहुत ज़रूरी होता है। इसलिए, अपने पौधे के सूखे और खराब हो रहे पत्तों और टहनियों की छाँट काट करते रहे। इन पर लग रहे फूलों और आवश्यक मात्रा में फैलती टहनियों को पेड़ से अलग कर दें।
