पौधों की ऐसे करें केयर
यह पौधे एक तरफ़ जहां हमारे घर की शोभा बढ़ाते हैं, वहीं दूसरी तरफ़ हमारे मन को भी हरा भरा और ख़ुशमिज़ाज बनाते हैं। कई पौधे तो ऐसे भी हैं जोकि अपने आयुर्वेदिक गुणों के लिए जाने जाते हैं।
Gardening Tips: पौधे हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं। यह हमें आक्सीजन देने के साथ-साथ कई अन्य तरह से भी उपयोगी हैं। यही कारण है कि हम सब इन्हें अपने घर, गार्डन अथवा बालकनी में लगाना पसंद करते हैं। यह पौधे एक तरफ़ जहां हमारे घर की शोभा बढ़ाते हैं, वहीं दूसरी तरफ़ हमारे मन को भी हरा भरा और ख़ुशमिज़ाज बनाते हैं। कई पौधे तो ऐसे भी हैं जोकि अपने आयुर्वेदिक गुणों के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में इनका महत्व और उपयोगिता और भी ज़्यादा बढ़ जाती है इसलिए इनकी देखभाल ज़रूरी होती है। इस लेख के माध्यम से हम आपके घर में लगाए जाने वाले पौधों की ज़रूरतों की समझते हुए उनके देखभाल की जानकारी देंगे।
आपको यह बताने की कोशिश करेंगे कि किस पौधे को कितनी धूप और पानी की ज़रूरत होती है। यह सब सामान्यतौर पर सभी को पता होता है और जब आप घर पर होते हैं तो इनकी देखभाल कर लेते हैं लेकिन जब छुट्टी पर होते हैं तो, किसी वेकेशन पर जाते हैं, तो अपने घर में मौजूद पौधों को भूल जाते हैं। जिसकी वजह से पौधे जल्द ही सूख जाते हैं।
यदि आपने किसी लम्बी छुट्टी पर जाने का विचार बनाया है तो यह बेहद आवश्यक है कि कुछ ऐसी व्यवस्था करें, जिससे आपकी अनुपस्थिति में भी पौधों को धूप और पानी समय से मिल सके, किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो और वह पहले की तरह ग्रोथ करते रहें। इस लेख के माध्यम से हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जो आपकी अनुपस्थिति में प्लांट की देखभाल में मददगार साबित होंगे।
पौधों को पानी दें

हम सब छुट्टियों पर जाते हैं पर अपनी ज़िम्मेदारियों का ख़्याल हमें रहता है। जब भी आप किसी लम्बी छुट्टी पर जाएँ तो थी निकलने से पहले अपने पौधों को पानी देना नहीं भूले। अगर आपने अच्छे से पानी दिया है तो आपके पौधे बहुत ही आसानी से एक सप्ताह तक चल सकते हैं। लेकिन साथ ही सात आपको इस बात का भी ख़्याल रखना है कि ओवर वॉटरिंग नहीं हो, इससे आपके पौधे की जड़े सड़ सकती हैं। जिससे कई बार पौधे सूख जाते हैं। इसलिए इतनी ही पानी दें जिससे की लम्बे समय तक मिट्टी में नमी बनी रहे और जलभराव की स्थित ना उत्पन्न हो।
जरूरतों को समझें
किसी लम्बी छुट्टी पर जाने से पहले इस बात का भी ध्यान रखें कि जहां पर पौधे रखे गए हैं आपकी ग़ैरमौजूदगी में अत्यधिक धूप अथवा बारिश से प्रभावित तो नहीं होंगे। इस तरह की कोई सम्भावना दिखती है तो पौधों को उनकी जरूरत के अनुसार पुर्नस्थापित करना नहीं भूले। इन दिनों बारिश का मौसम है, ऐसे में ज़्यादा बारिश आपके पौधे में जलभराव की स्थिति उत्पन्न कर सकती है जिससे आपके पौधे ख़राब हो सकते हैं। हर पौधे की अपनी अलग अलग ज़रूरत होती है। कोशिश करें कि पौधे की आवश्यकता के अनुसार उन्हें घर के अंदर या फिर शेड के भीतर रखें। साइंसें में उनका सीधी धूप और तेज बारिश से बचाव हो सकेगा।
तकनीकी का ले सहारा

आजकल ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर कई ऐसे उपकरण मौजूद हैं जिनके उपयोग से आपको पौधे को खुदसे बार-बार पानी देने की जरूरत नहीं पड़ती। ऐसे उपकरण टाइमर के साथ आते हैं, जैसे कि ड्रिप इरिगेशन सिस्टम। इस तरह के सिस्टम को अपने घर में लगाने के लिए एक बार पैसा खर्च करना होगा। फिर सबकुछ ऑटोमोटिव मोड पर चलता रहेगा। पौधे को लेकर आपको परेशान नहीं होना पड़ेगा। इसके जरिये आप अपने हिसाब से पौधों को पानी देने का समय निश्चित कर सकते हैं। टाइमर की मदद से पौधों को अपने आप, समय-समय पर पानी मिलता रहेगा।
रस्सी का करें इस्तेमाल

पौधे को सबसे ज़्यादा ज़रूरत धूप और पानी की होती है। आप किसी लम्बी छुट्टी पर हैं तो भी पौधे धूप ले लेते हैं लेकिन पानी की कमी से वह सूख जाते हैं। अपनी अनुपस्थिति के समय पौधों की नमी को बनाए रखने के लिए रस्सी का इस्तेमाल कर सकते हैं। बस इसके लिए किसी बर्तन में पानी भर कर रखें। एक कॉटन या नेचुरल फाइबर की रस्सी लें। रस्सी के एक किनारे को मिट्टी में गाड़ दें, दूसरी तरफ से उसे पानी के कंटेनर में डालकर रख दें। ध्यान ये रखना है कि रस्सी कंटेनर के बॉटम को टच कर रही हो। इस प्रक्रिया में कॉटन की रस्सी एक बाती के रूप में कार्य करती है और कंटेनर से पानी को अवशोषित करके मिट्टी में स्थानांतरित करती है। इस तरीके से आप एक से तीन सप्ताह तक मिट्टी के भीतर नमी के अच्छे स्तर को बरक़रार रख सकते हैं।
पौधा-प्रेमी दोस्त की मदद ले

सबसे अच्छा यह होता है कि आपकी गैरमौजूदगी में भी कोई आपके पौधे का ख्याल रख सकें। ऐसे में पौधा प्रेमी दोस्त आपके काम आ सकते हैं। आप यह जिम्मेदारी बिना किसी झिझक के उन्हें सौंप सकते हैं। इसके लिए आपको पौधे की सही देखभाल और जरुरत को बताना है। आप चाहें तो इसके लिए हर पौधे पर एक नोट भी लिख सकते हैं। वह उनकी धुप पानी की जरुरत को पूरा करता रह्र्गा। यदि आप किसी बहुत लम्बी छुट्टी पर हैं तो समय समय पर फोन करके अपने दोस्त और पौधे का भी ख्याल लेते रहे।
ड्रिप सिस्टम की लें मदद

ड्रिप सिस्टम पौधे की मिट्टी में नमी को बरक़रार रखने का एक बेहतरीन तरीका है। लेकिन इसके लिए आपको एक ख़ास उपाय करना होगा। एक प्लास्टिक की बोतल लें और बोतल के ऊपरी हिस्से पर कई छेद कर दें। छुट्टी पर निकलने से पहले, बोतल को किनारे तक पानी से भर दें। बोतल को उल्टा करके मिट्टी में कुछ इस तरह से दबा दें कि बोतल के छेद मिट्टी से ढक जाएं। यह प्रक्रिया बहुत ही कारगर साबित होती है। जब भी मिट्टी में नमी कम होने की स्थिति आएगी बोतल से पानी धीरे-धीरे मिट्टी में रिसता रहेगा। इस तरह के उपाय से एक दो सप्ताह तक पौधे का ख़्याल रखा जा सकता है। एक सप्ताह बाद भी यदि वापस आते हैं तो आपको अपने पौधे हरे भरे मिलेंगे।
इस तरह के उपाय से आपकी ग़ैरमौजूदगी में भी आपके पौधे हरे भरे रहेंगे और ख़राब नहीं होंगे। आप जब अपनी छुट्टी से वापस आएँगे तो उन्हें खिला खिला देखकर आपका मन भी खिलखिला उठेगा।