Jaya Bachchan News: जया भादुड़ी के रूप में जन्मी जया बच्चन एक सफल एक्ट्रेस से राजनेता बनी । उन्होंने 1973 में अमिताभ बच्चन से शादी की और अपनी शादी के तुरंत बाद ही अपने पति का उपनाम अपने नाम के आगे जोड़ लिया। इनके दो बच्चे हैं, अभिषेक बच्चन और श्वेता बच्चन नंदा। हालाँकि, इस बार, जया को अपने पति के नाम से बुलाए जाने पर गुस्सा आ गया।
Also read: जानें कितनी पढ़ी लिखी हैं जया किशोरी, एक कथा की लेती हैं इतनी फीस: Jaya Kishori Life Story
अपने पति के नाम से बुलाए जाने पर क्या बोलीं जया
संसद सत्र के दौरान जब राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह ने जया बच्चन को उनके पति अमिताभ बच्चन के नाम से बुलाया तो वे उन पर भड़क उठीं। हुआ यूं कि श्री हरिवंश ने अपने सामने रखे क्यू से जया का नाम पढ़ा और कहा, “श्रीमती जया अमिताभ बच्चन जी, कृपया।” इस पर जया ने जवाब दिया: “सर, आप सिर्फ जया बच्चन भी बोलते तो काफ़ी होता।”
हरिवंश नारायण सिंह ने तुरंत कहा कि उसने बिल्कुल वही नाम बोला है जो आधिकारिक तौर पर पन्ने में दर्ज है। इस पर जया ने आगे कहा कि क्यों महिलाओं को उनके पति के नाम बुलाया जाता है क्या उनकी अपनी कोई पहचान नहीं है या कोई अपनी उपलब्धियां नहीं होती हैं।
नेटिज़न्स ने किया रिएक्ट
जैसे ही वीडियो ऑनलाइन सामने आया, कई सोशल मीडिया यूजर्स ने और खुद के लिए खड़े होने के लिए उनकी तारीफ़ की। हालांकि, इंटरनेट यूजर्स के एक दूसरे वर्ग ने उसे गलत जगह पर सही बहस करने के लिए फटकार लगाई। एक यूजर ने लिखा, “मैं इस मुद्दे पर उसकी आपत्ति पर आपत्ति नहीं करता, वह सही है लेकिन…बच्चन सरनेम क्यों लिया।”
ऐश्वर्या राय का खुद पर दबाव नहीं डालना पसंद है जया को
कॉफ़ी विद करण में जया बच्चन से पूछा गया कि क्या उन्होंने अपनी बेटी श्वेता बच्चन की शादी के बाद बहू ऐश्वर्या राय के साथ अपनी समस्याओं पर चर्चा की थी। जया ने ऐश्वर्या की तारीफ़ की और बताया कि कैसे ऐश्वर्या एक सफल एक्ट्रेस होने के बावजूद भी अपने आप को जमीन से जुड़ा हुआ रखती हैं। और कोई भी फैसला खुद पर थोपती नहीं है।
