Jaya Bachchan Beaten Nirahua
Jaya Bachchan Beaten Nirahua

Summery- जया बच्चन का गुस्सा और निरहुआ की पिटाई

‘गंगा देवी’ की शूटिंग के दौरान जया बच्चन ने निरहुआ को सच में डंडे से पीटा था। इस किस्से ने फैंस को चौंका दिया है।

Jaya Bachchan Beaten Nirahua:  मेगास्टार अमिताभ बच्चन का नाम हिंदी सिनेमा तक ही सीमित नहीं रहा, बल्कि उन्होंने भोजपुरी फिल्मों में भी अपनी अदाकारी का जादू बिखेरा। दीपक सावंत के निर्देशन में बनीं ‘गंगा’ (2006), ‘गंगोत्री’ और ‘गंगा देवी’ (2012) जैसी फिल्मों में बिग बी नजर आए थे। इन फिल्मों ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया बल्कि भोजपुरी सिनेमा की पहचान को भी नए स्तर पर पहुंचाया।

खास बात यह रही कि ‘गंगा देवी’ अमिताभ बच्चन की पत्नी और दिग्गज अभिनेत्री जया बच्चन की पहली भोजपुरी फिल्म थी। इसी फिल्म में दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने भी अभिनय किया और अब सालों बाद उन्होंने इस फिल्म से जुड़ा एक ऐसा किस्सा साझा किया है, जिसने सबको हैरान कर दिया।

When Jaya Bachchan Lost Her Temper on the Film Set
When Jaya Bachchan Lost Her Temper on the Film Set

निरहुआ ने हाल ही में सिद्धार्थ कनन के साथ बातचीत में बताया कि ‘गंगा देवी’ की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन बेहद सहज और मृदुभाषी अंदाज में रहते थे। वे अक्सर मजाक करते और सबको आरामदायक महसूस कराते। वहीं जया बच्चन का स्वभाव कुछ अलग था। वे अपने काम को लेकर बहुत संजीदा और सख्त रहती थीं। इसी बीच एक ऐसा पल आया जब जया बच्चन का गुस्सा निरहुआ पर सचमुच भारी पड़ गया।

निरहुआ के अनुसार, फिल्म का एक सीन था जिसमें उन्हें अपनी पत्नी को डांटना था और थप्पड़ मारना था। इस सीन में जया बच्चन उनकी मां बनी थीं और उन्हें गुस्से में अपने बेटे को डांटते हुए लाठी से मारना था। हालांकि, सीन के दौरान जया बच्चन ने रियल में डंडा चला दिया और पूरी ताकत से निरहुआ को मार दिया। उन्होंने दो-तीन वार ऐसे किए कि निरहुआ की कमर पर जोर की चोट लग गई। इस घटना को याद कर निरहुआ ने मजाकिया लहजे में कहा कि उन्होंने जया जी से कहा, “आप तो मुझे सच में मार रही हैं।” जिस पर जया बच्चन ने जवाब दिया, “तो फिर तुमने मेरी बहू को क्यों पीटा?”

निरहुआ बताते हैं कि उस वक्त चोट भले ही गहरी लगी थी, लेकिन उन्होंने इसे प्रसाद की तरह स्वीकार किया। आखिर कितने लोग ऐसे होते हैं जिन्हें अमिताभ और जया बच्चन जैसे सितारों के साथ काम करने का अवसर मिलता है। उन्होंने आगे कहा कि उनके लिए ये अनुभव भले ही थोड़ा दर्दनाक रहा हो, लेकिन यह उनकी जिंदगी का एक अविस्मरणीय किस्सा बन गया।

निरहुआ ने इंटरव्यू में अमिताभ बच्चन की भी खूब तारीफ की। उन्होंने कहा कि जब उन्हें पहली बार पता चला कि वे अमिताभ और जया बच्चन के साथ स्क्रीन साझा करने वाले हैं तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई थी। लेकिन जैसे ही शूटिंग शुरू हुई, अमिताभ बच्चन ने उन्हें सहज बनाने के लिए जोक सुनाना शुरू किया और काफी हंसी-मजाक किया। इससे उनका सारा तनाव दूर हो गया। निरहुआ के शब्दों में, “मेरे लिए वे भगवान समान हैं।”

‘गंगा देवी’ फिल्म को रिलीज हुए 13 साल से ज्यादा हो चुके हैं, लेकिन जया बच्चन और निरहुआ से जुड़ा यह किस्सा आज भी लोगों के लिए दिलचस्प बना हुआ है। यह घटना बताती है कि कैसे बड़े कलाकार भी शूटिंग के दौरान अपने किरदार में इतने डूब जाते हैं कि अभिनय और हकीकत की सीमाएं धुंधली हो जाती हैं। निरहुआ की यह याद भोजपुरी इंडस्ट्री के उन सुनहरे पलों में से एक है, जिसे फैंस हमेशा याद रखेंगे।

प्रतिमा 'गृहलक्ष्मी’ टीम में लेखक के रूप में अपनी सेवाएं दे रही हैं। डिजिटल मीडिया में 10 सालों से अधिक का अनुभव है, जिसने 2013 में काशी विद्यापीठ, वाराणसी से MJMC (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की। बीते वर्षों...