Summary : फिल्में फ्लॉप हुईं तो अमिताभ बन गए थे प्रोड्यूसर
अभिमान में आधिकारिक रूप से प्रोड्यूसर के तौर पर दूसरे लोगों के नाम दर्ज किए गए। इसी दौरान ‘ज़ंजीर’ रिलीज़ हुई, जिसने अमिताभ को सुपरस्टार बना दिया।
Amitabh Jaya Production House: यह तो सब जानते हैं कि 1990 के दशक में जब अमिताभ बच्चन ने अपनी कंपनी एबीसीएल (Amitabh Bachchan Corporation Limited) के जरिए प्रोडक्शन की दुनिया में कदम रखा था। यह उनके जीवन का सबसे कठिन दौर साबित हुआ था। उस समय वे आर्थिक तंगी के दौर से गुजरे, यहां तक कि उन्हें दिवालिया घोषित करना पड़ा। लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि यह उनका प्रोडक्शन में पहला अनुभव नहीं था।
दरअसल, दिग्गज पत्रकार हनीफ जवेरी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि अमिताभ बच्चन ने 1970 के दशक की शुरुआत में ही प्रोडक्शन का काम शुरू कर दिया था और उन्होंने फिल्म ‘अभिमान’ (ऋषिकेश मुखर्जी निर्देशित) खुद प्रोड्यूस की थी। उस वक्त अमिताभ को फिल्म इंडस्ट्री में अपने भविष्य को लेकर गहरा शक था।
शुरुआती संघर्ष और ‘घोस्ट प्रोड्यूसर’ बनने का विचार
हनीफ जवेरी ने विक्की लालवानी के यूट्यूब चैनल पर बातचीत में बताया कि ‘सात हिंदुस्तानी’ और ‘आनंद’ जैसी फिल्मों के बाद अमिताभ को लगातार फ्लॉप फिल्मों का सामना करना पड़ा। हालात ऐसे हो गए थे कि उन्हें पहले से साइन की गई फिल्मों से भी हटा दिया जा रहा था। उस वक्त ‘जंजीर’ रिलीज नहीं हुई थी और अमिताभ इस बात से चिंतित थे कि आगे उन्हें कोई फिल्म मिलेगी भी या नहीं। इसलिए अमिताभ बच्चन ने सोचा कि अगर वे खुद प्रोड्यूसर बन जाएं, तो अपने लिए ही काम के मौके बना सकते हैं। जवेरी ने बताया, “अमिताभ ने सोचा कि शायद अब मुझे खुद प्रोड्यूसर बन जाना चाहिए, ताकि अगर बाहर कोई काम न मिले तो मैं अपनी ही फिल्मों में काम कर सकूं।”
हालांकि, जब उन्होंने यह बात निर्देशक ऋषिकेश मुखर्जी से साझा की। ऋषि दा ने अमिताभ को आगाह किया कि अगर वे प्रोड्यूसर बनेंगे, तो इंडस्ट्री के दूसरे निर्माता उन्हें साइन नहीं करेंगे, क्योंकि उस जमाने में कोई भी अभिनेता अगर प्रोड्यूसर बनता था, तो बाकी निर्माता उसे अपनी फिल्मों में नहीं लेते थे।
जया और अमिताभ के नाम से बना ‘AmiYa Chitra’

इस स्थिति से निकलने के लिए अमिताभ ने एक अनोखी योजना बनाई। उन्होंने तय किया कि वे खुद फिल्म प्रोड्यूस करेंगे, लेकिन उनका नाम आधिकारिक रूप से सामने नहीं आएगा यानी वे एक ‘घोस्ट प्रोड्यूसर’ बनेंगे। हनीफ जवेरी ने बताया, “अमिताभ ने कहा, ‘मैं प्रोड्यूस करूंगा, लेकिन किसी और के नाम से।’ हृषिकेश मुखर्जी ने इस पर सहमति दे दी।” इसके बाद अमिताभ और जया ने मिलकर एक प्रोडक्शन कंपनी बनाई – ‘AmiYa Chitra’। इस नाम में ‘Ami’ अमिताभ के नाम से और ‘Ya’ जया के नाम से लिया गया था। उस समय दोनों के बीच रिश्ता भी काफी गहरा था।
हालांकि, आधिकारिक रूप से फिल्म के प्रोड्यूसर के तौर पर सुशीला कामत और पवन कुमार के नाम दर्ज किए गए। सुशीला, जया बच्चन की सेक्रेटरी थीं, जबकि पवन कुमार बाद में शत्रुघ्न सिन्हा के मैनेजर बने। पवन कुमार ही फिल्म की पूरी प्रोडक्शन व्यवस्था संभालते थे, लेकिन असल में असली निर्माता अमिताभ बच्चन ही थे।
‘अभिमान’ की शूटिंग के दौरान आई ‘जंजीर’
इसी दौरान फिल्म ‘अभिमान’ की शूटिंग चल रही थी कि ‘जंजीर’ रिलीज हुई और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट साबित हुई। ‘जंजीर’ ने अमिताभ बच्चन को सुपरस्टार बना दिया और उनके करियर का रुख पूरी तरह बदल दिया। इसी दौरान अमिताभ और जया ने शादी भी कर ली थी और ‘अभिमान’ की शूटिंग शादी के बाद पूरी हुई।
