गर्मियों में अपनाएं हल्का-फुल्का मेकअप: Summer Makeup Tips
Summer Makeup Tips

Summer Makeup Tips: गर्मी के मौसम में अत्यधिक पसीने के कारण हैवी मेकअप करना संभव नहीं होता है। लेकिन अपनी त्वचा की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए आप मिनिमल मेकअप का सहारा ले सकती हैं। इस तरह का मेकअप आपको ब्यूटीफुल भी दिखाता है और बहुत अधिक हैवी भी नहीं लगता है।

ग्राफिक आईलाइनर आपके मेकअप को नेक्स्ट लेवल पर ले जाता है। इसलिए अगर आप मिनिमल मेकअप करते हुए भी अपनी आंखों को हाइलाइट करना चाहती हैं तो ऐसे में ग्राफिक आईलाइनर लगाना अच्छा रहेगा।

यह एक सटल लेकिन ग्लैम लुक है। इस लुक में आप फ्लोटिंग क्रीज लुक क्रिएट करें। यह आपको एक मॉडर्न लुक देगा और अगर आप अपने मेकअप स्टाइल्स के साथ एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं तो ऐसे में आप इस लुक को क्रिएट कर सकते हैं।

Summer Makeup Tips
Create a pink tone look

यह एक ऐसा मेकअप लुक है, जिसे आप किसी भी आउटफिट या टाइम पर कैरी कर सकती हैं। अगर आप मोनोक्रोम मेकअप लुक करना चाहती हैं तो ऐसे में आप पिंक शेड को सलेक्ट कर सकती हैं।

आमतौर पर स्मोकी मेकअप ब्लैक शेड से किया जाता है, लेकिन आप नाइट लुक में ब्राउन शेड से भी स्मोकी मेकअप कर सकती हैं। इसके साथ आप मैचिंग लिपस्टिक अप्लाई करें। यह मेकअप डीप स्किन की महिलाओं पर भी काफी अच्छा लगता है।

पार्टी में ग्लिटर लुक काफी अच्छा लगता है। लेकिन अगर आप पार्टी में मिनिमल मेकअप करना चाहती हैं तो ऐसे में आईलिड पर आईशैडो लगाने के बाद डस्ट का इस्तेमाल करें।

Glitter Look
Glitter Look

अगर आपकी स्किन बहुत ऑयली है तो ऐसे में समर में मैट लुक मेकअप किया जा सकता है। इसमें अपनी आंखों को हाईलाइट करने के लिए इनर कॉर्नर पर आप व्हाइट शेड इस्तेमाल कर सकती हैं। साथ में, आप फॉल्स लैशेज लगाना बिल्कुल भी ना भूलें।

Nude Makeup
Nude Makeup

समर में न्यूड मेकअप आप रेग्युलर बेसिस पर भी कर सकती हैं। इसमें आप आईलिड पर न्यूड आईशैडो लगाकर मस्कारा अप्लाई करें। इस मेकअप लुक में काजल या लाइनर को अवॉयड करें। साथ ही, लिप ग्लॉस अप्लाई करें।

समर में यंग गर्ल्स अपने मेकअप से पॉप लुक क्रिएट करना चाहती हैं। ऐसे में आप ब्राइट पिंक या ऑरेंज शेड को अपनी आईलिड व लिप्स पर अप्लाई करें। आप चीक्स पर भी पिंक शेड से ब्लश लगाएं। आपका लुक यकीनन काफी अच्छा लगेगा।