जब सिलवाएं वेलवेट सूट तो ना करें यह गलतियां: Velvet Suit Stitching Tips
Velvet Suit Stitching Tips

जब सिलवाएं वेलवेट सूट तो ना करें यह गलतियां : velvet suit stitching tips

आज के आर्टिकल में हम आपको बताते हैं कि अगर आप वेलवेट से सूट बनवाना चाहते हैं तो आपको किन बातों का खास ध्यान रखना होता है।

Velvet Suit Stitching Tips: आज के समय की बात की जाए तो मार्केट में बहुत सारे तरीके के रेडीमेड सूट खरीदने को मिल जाते हैं और इसी के साथ फैब्रिक भी बहुत सारे तरीके के मिल जाते हैं जिन्हें हम अपने हिसाब से कस्टमाइज करवा सकते हैं और अपनी पसंद के अनुसार सिलवा सकते हैं। आज के समय में सबसे ज्यादा वेलवेट के सूट पहने जाते हैं। यह अधिकतर लोगों को पसंद भी आते हैं। यह सूट दिखने में काफी ज्यादा सुंदर होते हैं और हमारी त्वचा का भी ख्याल रखते हैं। तो आज के आर्टिकल में हम आपको बताते हैं कि अगर आप वेलवेट से सूट बनवाना चाहते हैं तो आपको किन बातों का खास ध्यान रखना होता है। अगर आप उनका ध्यान नहीं रखते हैं तो आपका लुक पूरी तरह से खराब हो जाता है।

Also read : हैवी दुपट्टे से आकर्षक बनाएं सिंपल सूट

क्या करें अगर वेलवेट सूट को देना है हैवी लुक

Velvet Suit Stitching
Velvet Suit Heavy Look

वेलवेट सूट बनाते समय आपको यह ध्यान रखना होता है कि इसे थोड़ा हैवी वर्क जरूर दें, क्योंकि इसका फैब्रिक थोड़ा सा मोटा होता है और इस पर अगर आप किसी भी तरह का डिजाइन बनवाएंगे तो वह पूरी तरह से नजर नही आता है। इसी के साथ यह फैब्रिक शाइनी भी होता है। वेलवेट सूट को अगर आप हैवी लुक देना चाहते हैं तो इस पर गोटा पट्टी लेस वर्क की सहायता से आप अलग-अलग तरह के डिजाइन बनवा सकते हैं। इसी के साथ इसके लिए आप चौड़े डिजाइन वाली लेस या बड़ी किनारी वाली लेस से लेकर नेक लाइन बाजू के बॉर्डर या सूट के घेरे पर लगवा सकते हैं। इस तरह से आपका सूट बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लुक देता है।

वेलवेट सूट के साथ सलवार या पेंट

Velvet Salwar
Velvet Salwar

वेलवेट के सूट के साथ अगर आप सलवार या पेंट बनवाने के बारे में सोच रहे हैं तो इसके लिए आप थोड़े से लूज डिजाइन का चुनाव करें। इसी के साथ स्ट्रेट लुक वाली पेंट ही बनवाए और यह भी कोशिश करें कि इस तरह की सूट के साथ आप सलवार की जगह स्ट्रेट प्लाजो का चुनाव करें। ऐसा अगर आप करते हैं तो आपका लुक काफी ज्यादा मॉडर्न और स्टाइलिश दिखाई देता है। पेंट के बॉर्डर के लिए आप चौड़े डिजाइन की लेस का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

कैसे रखें वेलवेट सूट की फिटिंग

Velvet suit fitting
Velvet suit fitting

वैसे देखा जाए तो सूट की फिटिंग हमेशा ही बॉडी शेप के हिसाब से ही रखी जाती है, लेकिन आप इसे अपनी मर्जी के हिसाब से ढीला या टाइट रख सकते हैं। क्योंकि वेलवेट का फैब्रिक बिल्कुल बॉडी से चिपका हुआ अच्छा नहीं लगता है। इसके लिए अगर आप चाहे तो सूट को थोड़ा सा लूज फिटिंग का बनवा सकते हैं। अगर आप ऐसा करते हैं तो आपका लुक और भी ज्यादा खूबसूरत नजर आता है। कई बार इस फैब्रिक को सिलवाना मुश्किल हो जाता है। इसके लिए जब भी आप सूट सिलवाते हैं तो इंटरलॉक जरूर करवा ले। अगर आप इंटरलॉक नहीं करवाते हैं तो यह सूट समय रहते उधड़ जाता है।

जब भी आप वेलवेट सूट को सिलवाने जाते हैं तो इन बातों का खास ध्यान रखना चाहिए, क्योंकि इसके जरिए आपके सूट की फिटिंग एकदम परफेक्ट आती है और वेलवेट सूट काफी ज्यादा स्टाइलिश भी दिखता है।

अंजली मृणाल एक अनुभवी हिंदी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास ब्लॉग, आर्टिकल्स और समाचार लेखन में 7 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी, राजस्थान से जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है। बीते 7 वर्षों में उन्होंने कई...