Dupatta Design 2022: जब बात इंडियन वियर की हो तो सलवार सूट कैसे पीछे रह सकता है। सलवार सूट अपने आप में एक ऐसा परिधान है जिसे हर महिला पहनना पसंद करती है लेकिन सलवार सूट में जब दुपट्टा कुछ अलग हो या हैवी हो तो सूट में अलग ही बात आ जाती है। एक सलवार सूट की रौनक दुपट्टा ही होता है जो उसको एक बेहतरीन लुक देता है। ऐसे में आपको भी चाहिए कि बाजार में उपलब्ध विभिन्न तरह के दुपट्टों से अपने सूट को आकर्षित बनाएं। आइए जानिए किस तरह एक प्लेन या सिंपल सा सूट भी हैवी दुपट्टे से डिफरेंट बन सकता है।
सीक्वेंस दुपट्टा

आपका सूट जिसमें कुर्ता और सलवार एक ही कलर में बिल्कुल प्लेन है साथ ही आपको किसी पार्टी में जाना है तो आप इसके साथ सीक्वेंस दुपट्टा कैरी कर सकती है। क्योंकि सीक्वेंस दुपट्टा हैवी लुक होने से ये आपके सूट को अलग सा स्टाइलिश लुक देता है। साथ ही इन्हें आप कंट्रास्ट में भी ले सकती हैं । तब भी आपका सूट खूब फबेगा।
फ्लावर प्रिंटेड दुपट्टे

खिला-खिला अहसास पाने के लिए आप अपने सूट के साथ फूलों वाले प्रिंट के दुपट्टे कैरी करें। आप चाहे ऑफिस या कॉलेज सभी जगह आप इन्हें पहन सकती है। क्योंकि ये प्रिंटेड होते है इन्हें पहनना आसान है। ये आपके लुक को सिंपल के साथ-साथ ट्रेंडी बनाने में मदद करेगा। लेकिन हमेशा ध्यान दें कि इस तरह के दुपट्टे का बेस कलर हमेशा लाइट हो तभी प्रिंट उभर कर आएगा।
गोटा पटटी वर्क वाला दुपट्टा

यदि आपको अपने सलवार सूट को किसी शादी या पार्टी में पहनना है साथ ही आपको थोड़ा हैवी लुक चाहिए, तो आप गोटा पट्टी वाले दुपट्टे पहनें। गोटा पट्टी का काम हमेशा नैट या जॉर्जट पर ही अच्छा लगता है। साथ ही आप इन दुपट्टे को डाईबल भी ले सकती है। अपने सूट से मैच करते हुए कलर करवा लें।
कलर कंट्रास्ट दुपट्टा

किसी भी सूट को अलग लुक देने में दुपट्टा बेहद मायने रखता है। और यदि आप इन्हें कंट्रास्ट में पहनती है तो ये और भी अधिक आकर्षित लगते है। लेकिन जरूरी है कि आप कंट्रास्ट सही से करें। जैसे ग्रीन के साथ पीच कलर या फिर आपको ब्राइट कलर पहनना है तो ग्रीन के साथ रेड दुपट्टा भी कैरी कर सकतेे ।
बंधेज दुपट्टे

बंधेज दुपट्टे तो वैसे भी महिलाओं में काफी पसंद किए जाते है। साथ ही ये प्लेन सूट्स पर अलग ही लुक देते है। इनमें आपको राजस्थानी दुपट्टे जैसे चुनरी, बंधेज और लहरिया काफी प्रिंट मिल जाएंगे। मार्केट में इनकी काफी वैरायिटी उपलब्ध है। साथ ही ये दुपट्टे कलरफुल होते है जो सभी सूट्स पर अच्छे लगते है।
मिरर दुपट्टा

मिरर वाले दुपट्टे आजकल महिलाओं और लड़कियों में काफी पसंद किए जा रहे है। इन दुपट्टे में मिरर को थ्रेड से बांधा जाता है। जिससे ये निकलते नहीं है। साथ ही ये काफी अच्छा लुक देते है। साथ ही जब आप सिंपल से सूट्स पर पहनती है तो ये हैवी लुक देते हैं। और आप स्टाइलिश और डिफरेंट नजर आती हैं।
बनारसी दुपट्टे

बनारसी दुपट्टे तो हमेशा से ही एवरग्रीन रहे हैं इनमें फैब्रिक हल्के से लेकर आप भारी हर क्वालिटी में ले सकते हैं। यदि आप देखें तो बनारसी में बहुत सारे कलर और प्रिंट्स आते है। जो काफी आकर्षित लगते हैं। साथ ही इन्हें और अधिक हैवी लुक के लिए आप इसमें बॉर्डर भी लगवा सकती हैं। ये दुपटटे सलवार सूटस पर बेहद सुंदर दिखते हैं।
