Face Mask: -हर महिला चाहती है कि वह बिना किसी ब्यूटी ट्रीटमेंट के खूबसूरत दिखे। कुछ आसान से तरीकों के जरिए यह किया भी जा सकता है। गृहणियों की बात करें तो जब आप किचन में सब्जियां काटती हैं तो उनके छिलके निकलते हैं, जिन्हें अकसर फेंक दिया जाता है। ये छिलके ही आपकी खूबसूरती बढ़ाने में मददगार साबित हो सकते हैं। खासकर आलू के छिलके बहुत काम के हैं, उनकी मदद से फेस शीट मास्क बनाया जा सकता है।
आलू और इसका छिलका दोनों ही चेहरे के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। इससे चेहरे पर फेशियल करवाने जैसी चमक आ जाती है। आपके घर में रखा आलू किसी महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट से भी बेहतरीन काम कर सकता है। आलू के छिलकों में विटामिन-सी होता है जो हमारी त्वचा को फायदा पहुंचाता है।
ऐसे बनाएं फेस शीट मास्क

सामग्री
- आलू के छिलके
- गुलाब जल
- ड्राई शीट मास्क या मलमल का कपड़ा
विधि
- ड्राई शीट मास्क या मलमल का कपड़ा गुलाब जल में भिगो लें।
- आलू के छिलकों को चेहरे पर थोड़ी-थोड़ी दूरी पर रख लें और इसके ऊपर ड्राई मार्कशीट या फिर मलमल का कपड़ा जिसे आपने गुलाब जल में भिगोया है वह रख लें।
- 30 मिनट तक इसे ऐसा ही रखा रहने दे और रिलैक्स करें। इसके बाद आप इसे चेहरे से हटाकर अपना चेहरा धो लें।
- हफ्ते में दो बार इस होममेड फेस शीट मास्क का उपयोग करके त्वचा में ग्लो लाया जा सकता है।
बरतें ये सावधानी

फेस शीट मास्क का उपयोग करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। आपके चेहरे पर पिंपल या जला कटा घाव है या फिर आपको रैशेज या खुजली की समस्या हो रही है, तो इस रेमेडी का प्रयोग करने में सावधानी बरतें।
फेस मास्क के फायदे

- फेस मास्क को लगाने से कई तरह के फायदे होंगे।
- चेहरे पर जो डार्क स्पॉट्स पड़ गए हैं, वह धीरे-धीरे गायब हो जाएंगे।
- चेहरे की त्वचा में कसाव आएगा और झुर्रियां नहीं आएंगी।
- इस नुस्खे को कई बार इस्तेमाल करने के बाद आपके फेशियल हेयर पर ब्लीच हो जाएगा, जिससे वह कम नजर आएंगे।
कब करें इस्तेमाल

विटामिन-सी का उपयोग रात के समय में बेहतरीन रिजल्ट देता है। इसीलिए अगर आलू के छिलके सुबह निकले हैं, तो उन्हें फ्रिज में रख दें जिससे वो रात तक फ्रेश बने रहेंगे और उसके बाद इस फेस शीट मास्क का उपयोग करें।
