मेकअप हटाने के साथ त्वचा को कोमल बनाए रखते हैं ये मेकअप रिमूवर: Makeup Remover
Benefits of Makeup Remover

Makeup Remover: मेकअप करने के बाद उसको ठीक तरह से चेहरे से हटाना बहुत जरूरी है। वरना त्वचा पर कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं। जिस तरह से मेकअप को टिकाए रखने के लिए मेकअप फ़िक्सर की जरूरत होती है ठीक उसी तरह मेकअप हटाने के लिए मेकअप रिमूवर की जरूरत पड़ती है। इसके लिए कई ब्रांड्स अपने-अपने प्रोडक्ट लेकर बाजार में मौजूद हैं। ऐसे में कौनसा मेकअप रिमूवर अच्छा है? पॉपुरैरिटी में कौन है आगे? किसमें है क्या खासियत? इस तरह के सवाल आपके मन में भी होंगे और होना लाजमी भी है। अगर आप भी इसी कश्मकश में हैं तो हम आपके लिए अपनी रिसर्च के आधार पर गृहलक्ष्मी टॉप 10 मेकअप रिमूवर लेकर हाजिर हैं, जो न सिर्फ आपकी त्वचा के हिसाब से बेस्ट है बल्कि बजट में भी खास है।

Also read: सेलेक्शन ऑफ़ मेकअप प्रोडक्ट्स: Makeup Product Selection

गार्नियर

अल्कोहल और सल्फेट्स से मुक्त ये मेकअप रिमूवर खासतौर पर संवेदनशील त्वचा के लिए तैयार किया गया है। ये मेकअप के बारीक कणों को निकालकर त्वचा को साफ़ करता है। इसकी कुछ बूंदे ही मेकअप को पूरी तरह से साफ़ करने की क्षमता रखती हैं। इसकी 125 एमएल की बोतल 225 रुपए में उपलब्ध है।

हिमालया

एलोवेरा माइक्रेलर वाटर वाटरप्रूफ मेकअप भी को आसानी से निकाल देता है। साथ ही ये चेहरे से एक्स्ट्रा ऑइल को साफ़ कर त्वचा मुलायम बनाता है। ये सोडियम लॉरिल सल्फेट, अल्कोहल रहित, सोडियम लॉरथ सल्फ़ेट और पैराबेन रहित है। इसकी 100 एमएल की बोतल 106 रुपए में उपलब्ध है।

मिनीसो

Makeup Remover
Makeup Remover

ये मेकअप रिमूवर सभी प्रकार की त्वचा के अनुरूप है। ये चेहरे से मेकअप को हटाकर त्वचा को हाइड्रेटेड रखता है। इससे वाटर प्रूफ मेकअप को भी बिना रगड़े आसानी से साफ किया जा सकता है। इसके इस्तेमाल के बाद त्वचा रूखी या ऑइली नहीं होती। इसकी 100 एमएल की बोतल 155 रुपए में उपलब्ध है।

सिम्पल

इसके इस्तेमाल से न सिर्फ मेकअप रिमूव होता है बल्कि त्वचा को भी फ्रेश महसूस कराया जा सकता है। ये सभी तरह की त्वचा के लिए उपयुक्त है। ये मेकअप रिमूवर केमिकल से मुक्त है और हाइपोएलर्जेनिक है, साथ ही ये डर्मेटोलॉजिकल टेस्टेड है। इसकी 200 एमएल की बोतल 315 रुपए में उपलब्ध है।

स्किन सीक्रेट

विटामिन ई और ग्लिसरीन युक्त ये लिक्विड मेकअप हटाने के साथ त्वचा को मुलायम और चमकदार बनाता है। साथ ही ये त्वचा में कोलेजन का उत्पादन करता है। इसकी 120 एमएल की बोतल 109 रुपए में उपलब्ध है।

फॉक्सटेल

सभी प्रकार की त्वचा के अनुरूप ये मेकअप रिमूवर हाइड्रेटिंग फॉर्मूला है जो मेकअप को गहराई से साफ करता है। ये त्वचा को हाइड्रेट रखने के साथ उसको कोमल बनाए रखता है। इसकी 100 एमएल की बोतल 178 रुपए की है।

लक्मे

Makeup Remover
Makeup Remover

ये रिमूवर हर तरह के मेकअप को आसानी से हटा देता है। साथ ही स्किन को फ्रेश और हाइड्रेट महसूस कराता है। इसके इस्तेमाल के बाद स्किन न ही चिपचिपी रहती है और न ही रूखी। इसकी 60 एमएल की बोतल 355 रुपए में उपलब्ध है।

मेबलीन

सुगंध रहित ये मेकअप रिमूवर तुरंत मेकअप को हटा देता है। ये विशेष रूप से आंखों और उसके आस-पास के संवेदनशील क्षेत्र के लिए तैयार किया गया है। वाटरप्रूफ मेकअप को हटाने के साथ सभी प्रकार की त्वचा के लिए पूरी तरह से उपयुक्त है। इसकी 60 एमएल की बोतल 355 रुपए में उपलब्ध है।

डर्माफिक

ये अल्कोहल फ्री फार्मूला कोमलता से माइक्रो इम्प्योरिटी और वॉटरप्रूफ मेकअप को भी आसानी से हटा सकता है। साथ ही त्वचा की गंदगी को पूरी तरह से साफ करता है। ये सभी प्रकार की त्वचा के लिए उपयुक्त है। इसकी 150 एमएल की बोतल 309 रुपए में उपलब्ध है।

बायोटिक

इसमें मौजूद विटामिन ई और एंटी-ऑक्सीडेंट के कारण ये हर तरह की त्वचा के लिए उपयुक्त क्रीमी फार्मूला है। इसमें बादाम, सनफ्लावर, सैफफ्लावर, तिल, नीम, स्टाफ ट्री, नेचुरल ऑयल शामिल हैं जो त्वचा को कोमल बनाए रखता है। इसकी 120 एमएल की बोतल 189 रुपए में उपलब्ध है।