क्यों हो जाती हैं गर्मियों में स्किन की समस्याएं?: Summer Skin Problem
Summer Skin Problem

Summer Skin Problem: अप्रैल के मौसम में धूप काफी तेज हो जाती है और अगर आपको बाहर किसी काम से निकलना पड़ता है तो पूरी तरह से अपनी स्किन को कवर करना पड़ता है। सन स्क्रीन जैसे प्रोडक्ट्स को हमेशा अपने साथ रखना पड़ता है।

अगर आप इस मौसम में अपनी स्किन की अच्छे से देख भाल नहीं करते हैं तो आपको कई सारी स्किन की समस्याएं जैसे खुजली होना, एलर्जी होना और स्किन पर दाने दाने या फिर चकत्ते जैसी समस्या हो सकती है।

साथ ही स्किन पर लाल रैश भी हो सकते हैं। लेकिन मुख्य प्रश्न यह है कि ऐसा सब कुछ गर्मियों में ही ज्यादा क्यों देखने को मिलता है? आइए जानते हैं इन कुछ सवालों के जवाब।

Also read: 75 साल की उम्र में जया बच्चन करती हैं इस मैजिकल स्क्रब का इस्‍तेमाल, आप भी करें ट्राई: Jaya Bachchan Secret Scrub

खुजली और चकत्ते क्यों हो जाते हैं?

गर्मियों में स्किन की होने वाली सारी समस्याओं का कारण सूर्य ही होता है। सूरज की रोशनी में अगर आप दोपहर के समय ज्यादा देर तक बाहर रहती हैं तो इससे आपकी स्किन पर हीट रैश हो जाते हैं। अगर आपकी स्किन ज्यादा सेंसटिव है या फिर आपको अक्सर एलर्जी के लक्षण देखने को मिलते रहते हैं तो आपका खुजली और रैश होने का रिस्क और ज्यादा बढ़ जाता है। इसके अलावा अगर आपको अन्य स्किन समस्याएं हैं जैसे डर्मेटाइटिस, एक्जिमा आदि तो इस मौसम में वह और ज्यादा ट्रिगर हो सकती हैं जिससे आपको खुजली और चकत्ते के लक्षण ज्यादा देखने को मिल सकते हैं।

बर्फ से करें सिकाई

Summer Skin Problem
Ice Cubes

जिस जगह पर आपको सबसे ज्यादा खुजली होती है वहां बर्फ को एक तोलिया में लपेट कर उससे अपनी स्किन की सिकाई कर सकते हैं।

ओट्स

Masoor face pack
Masoor face pack

अगर आपको चकत्ते हो गए हैं और खुजली ज्यादा हो रही है तो ओट्स को गर्म पानी में मिला कर अपनी स्किन पर लगा सकते हैं। इससे काफी राहत मिलेगी।

एलो वेरा जेल

Aloe Vera Gel
Aloe Vera Gel

यह काफी सारी समस्याओं से आपको राहत दिलाने में सहायक है। स्किन में खुजली, दाग धब्बे के अलावा यह जलन को दूर करने में भी लाभदायक है। इसके लिए आपको केवल इसके जेल को अपनी स्किन पर लगाना है।

नारियल का तेल

Coconut Oil
Coconut Oil Cleansing Balm

नारियल के तेल की कुछ बूंदों को टी ट्री ऑयल में मिला लें और उसको अपनी स्किन पर प्रभावित भाग में लगा कर कुछ समय के लिए छोड़ दें। इसके बाद नहा लें।

खुले कपड़े पहनें

Choose comfortable clothes
Choose comfortable clothes

अगर आप ज्यादा टाइट कपड़े पहनते हैं तो इस वजह से भी फ्रिक्शन ज्यादा हो पाने के कारण आपकी स्किन पर रैश होने लगते हैं जिससे खुजली और जलन जैसी समस्या हो सकती है। इसलिए आपको खुले और सॉफ्ट फैब्रिक के कपड़े पहनने चाहिए।

मेथी के बीज

mustard oil
mustard oil

यह एक तरह से हर्बल दवाई का काम करते हैं और अगर आपको किसी स्किन स्थिति के कारण यह एलर्जी के लक्षण देखने को मिल रहे हैं तो मेथी के बीज काफी लाभदायक हो सकते हैं। आप इसका प्रयोग इन दानों को पानी में उबाल कर और उस पानी से नहा कर कर सकते हैं।

अलसी के बीज

flax seeds
flax seeds

अलसी के बीज भी स्किन की खुजली और चकत्ते कम करने में सहायक है। इसका प्रयोग करने के लिए आपको अलसी के बीज को एक कपड़े में लपेट लेना है और उसके बाद उसे थोड़ा गर्म करके प्रभावित क्षेत्र को इससे सेक लें।

यह लक्षण कुछ समय बाद ठीक हो जाते हैं और अगर आप इन उपायों का नियमित प्रयोग करते हैं तो काफी जल्दी आपको अच्छे रिजल्ट देखने को मिलेंगे। अगर फिर भी लक्षण ठीक न हो तो डॉक्टर की सलाह जरूर लें लें।

मेरा नाम सुनेना है और मैं बीते पाँच वर्षों से हिंदी कंटेंट लेखन के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विशेष रूप से महिला स्वास्थ्य, मानसिक सेहत, पारिवारिक रिश्ते, बच्चों की परवरिश और सामाजिक चेतना से जुड़े विषयों पर काम किया है। वर्तमान में मैं...