Outfit Ideas For Festive Season
Festive Season Look

Festive Season Look: लोग सेलिब्रिटीज की तरह स्टाइलिश लुक्स क्रिएट कर बढ़िया जगह डिनर या पार्टी करना पसंद करते हैं। ऐसे में अगर आप भी इस फेस्टिव सीजन में दोस्तों के साथ पार्टी या किसी खास इवेंट को अटेंड करने का प्लान बना रही हैं। तो बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के कुछ सुपर स्टाइलिश आउटफिट्स से आइडियाज लेकर गॉर्जियस लुक क्रिएट कर सकती हैं।

फेस्टिव सीजन में करें इन बॉलीवुड ब्यूटीज के ट्रेंडी लुक्स रीक्रिएट

खुशी कपूर का ब्लिंगी ब्लैक आउटफिट

बॉलीवुड की सुपर स्टाइलिश जेन जी एक्ट्रेस खुशी कपूर बहन जाह्नवी कपूर की तरह ही आजकल अपने सुपर स्टाइलिश अंदाज से सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। ऐसे में खुशी के इस आउटफिट की बात करें तो उन्होंने इस लुक में स्टाइलिश ऑफ शोल्डर फ्रंट स्लिट कट ब्लिंगी ड्रेस को मिनिमल ज्वेलरी के साथ स्टाइल किया है। खुशी कपूर ने इस लुक को ग्लोइंग मेकअप और बिची वेव्स के साथ कंप्लीट किया है।

तृप्ति डिमरी की व्हाइट ब्लेजर ड्रेस

साल 2024 में एक के बाद एक सुपरहिट फिल्मों में नजर आने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी इस लुक में भी कहर ढा रही हैं। इस लुक में तृप्ति डिमरी ने सुपर स्टाइलिश और ट्रेंडी व्हाइट ब्लेजर ड्रेस को न्यूड हील्स और डायमंड इयररिंग्स के साथ कैरी किया है। आजकल ब्लेजर स्टाइल ड्रेसेज काफी पॉपुलर हैं। ऐसे में आप भी खास इवेंट पर तृप्ति का ये सटल लुक हॉफ टाय हेयर स्टाइल और नेचुरल मेकअप के साथ कैरी कर सकती हैं।

सुहाना खान की ट्रेंडी कॉरसेट ड्रेस

बॉलीवुड के सुपर स्टार शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान अपने स्टाइलिश लुक्स के चलते अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल रहती हैं। एक्ट्रेस सुहाना खान ने इस लुक में सुपर हॉट और ट्रेंडी कॉरसेट टॉप के साथ फ्रंट स्लिट स्कर्ट को कैरी किया है। ऐसे में आप भी सुहाना खान की तरह सुपर स्टाइलिश और हॉट नजर आना चाहती हैं। तो सुहाना का ये ब्लैक कॉरसेट आउटफिट ग्लैम मेकअप और बढ़िया हेयर स्टाइल के साथ कैरी कर सकती हैं।

अनन्या पांडे का सेक्सी रेड आउटफिट

बॉलीवुड इंडस्ट्री की फैशन ‘बे’ यानी सुपर स्टाइलिश जेन जी एक्ट्रेस अनन्या पांडे का ये हॉट लुक न्यू ईयर ईव के लिए बेस्ट है। इस लुक में अनन्या पांडे ने सुपर स्टाइलिश और क्लासिक रेड ऑफ शोल्डर गाउन को रेड हील्स के साथ कैरी किया है। ऐसे में आप भी अनन्या पांडे के इस लुक से इंस्पिरेशन लेकर डायमंड इयररिंग्स, ग्लोइंग मेकअप और स्लीक हेयर स्टाइल के साथ कैरी कर सकती हैं।

जाह्नवी कपूर का हॉट लॉन्ग गोल्डन गाउन

बॉलीवुड इंडस्ट्री की फैशन दीवा जाह्नवी कपूर अपने यूनिक फैशन सेंस और वर्सेटाइल लुक्स के चलते सोशल मीडिया पर वायरल रहती हैं। जाह्नवी ने इस लुक में गोल्डन कलर के शिमरी ऑफ शोल्डर गाउन को मॉडर्न ज्वेलरी के साथ कैरी किया है। जाह्नवी कपूर का ये स्टाइलिश ब्लिंगी आउटफिट पार्टी फंक्शन के लिए बेस्ट हैं। ऐसे में आप भी न्यू ईयर पार्टी में जाह्नवी का गोल्डन लुक क्रिएट कर गॉर्जियस नजर आ सकती हैं।

मैं रेनुका गोस्वामी, विगत पांच वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। डिजिटल पत्रकारिता में एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और हेल्थ पर लेखन का अनुभव और रुचि है, वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं। पत्रकारिता में स्नातक...