Sridevi and Amitabh Story: श्रीदेवी और अमिताभ बच्चन दोनों ही बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे दिग्गज और चर्चित कलाकारों में शामिल हैं। अपनी बेहतरीन एक्टिंग के दम पर अमिताभ बच्चन जहां बॉलीवुड के बिग बी कहलाते हैं। तो श्रीदेवी की गिनती सबसे खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस में हुआ करती थी। श्रीदेवी अब भले ही हमारे बीच नहीं हैं लेकिन फिल्मों के जरिए आज भी वह फैंस के दिलों में जिंदा हैं। अपने फिल्मी करियर में उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया और दर्शकों के दिल पर गहरी छाप छोड़ी।
एक्ट्रेस ने बतौर बाल कलाकार एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। उन्होंने सोलह सावन, जूली और हिम्मतवाला जैसी फिल्मों में काम किया और दर्शकों के बीच पहचान हासिल की। बॉलीवुड के लगभग हर बड़े चेहरे के साथ श्रीदेवी ने काम किया लेकिन कुछ कलाकारों के साथ उनकी जोड़ी बहुत पसंद की गई। अमिताभ बच्चन भी ऐसे ही एक्टर थे, जिनके साथ श्रीदेवी की जोड़ी काफी चर्चित हुई थी। आज हम आपको इन दोनों का एक दिलचस्प किस्सा सुनाते हैं।
कई फिल्मों में दिखी जोड़ी
श्रीदेवी और अमिताभ बच्चन को कई फिल्मों में साथ काम करते हुए देखा गया। ‘आखिरी रास्ता’ और ‘इंकलाब’ दोनों की चर्चित फिल्मों में से एक रही। अपने जमाने की सुपरस्टार श्रीदेवी जिस फिल्म में काम करना चाहती थी उसी के लिए हां करती थी। उस दौर में बिग बी, श्रीदेवी के साथ एक और फिल्म करना चाहते थे लेकिन एक्ट्रेस ने काम करने से मना कर दिया था। तब बिग बी ने कमाल की तरकीब निकाली और एक्ट्रेस को अपने साथ फिल्म में काम करने के लिए मना लिया।
भेजा गुलाब से भरा ट्रक

बात उस समय की है जब 1991 में मुकुल आनंद अमिताभ बच्चन के पास फिल्म ‘खुदा गवाह’ की स्क्रिप्ट लेकर पहुंचे। बिग बी को यह फिल्म पसंद आई। उन्हें यह भी बताया कि इसमें श्रीदेवी को कास्ट किया जाएगा क्योंकि वह दोनों पहले भी फिल्म कर चुके हैं। हालांकि अमिताभ जानते थे कि वह पहले फिल्में कर चुके हैं इसलिए श्रीदेवी उनके साथ काम करने के लिए हां नहीं करेंगी। अमिताभ को यह भी पता था कि एक्ट्रेस को मनाना आसान काम बिल्कुल भी नहीं है।
अब श्रीदेवी को मनाने के लिए अमिताभ बच्चन ने अपना खूब दिमाग लगाया और उन्हें एक कमाल का आइडिया आया। उस समय एक्ट्रेस सरोज खान के साथ एक फिल्म के सेट पर गाने की शूटिंग में व्यस्त थी। तभी अमिताभ बच्चन ने वहां गुलाब के फूलों से भरा हुआ ट्रक भिजवा दिया। वो ट्रक श्रीदेवी के पास खाली करवाया गया और थोड़ी ही देर में एक्ट्रेस फूलों के बगीचे में घिरी हुई थी।
एक्ट्रेस ने रखी शर्त
अमिताभ बच्चन की गुलाब के फूलों से भरे इस ट्रक की तरकीब श्रीदेवी को पसंद तो आई लेकिन फिर भी उन्होंने यहां पर एक शर्त रखी। एक्ट्रेस ने बताया कि कहानी में मां और बेटी दोनों का किरदार वो ही निभाएंगी। उसे समय यह पहला मौका होगा जब अमिताभ बच्चन की किसी फिल्म में कोई एक्ट्रेस डबल रोल में नजर आने वाली थी। अब अमिताभ बच्चन भी श्रीदेवी के साथ फिल्म करना चाहते थे। उधर डायरेक्टर को भी एक्ट्रेस के रोल में वही चाहिए थी इसलिए उनकी शर्त को मान लिया गया। खुदा गवाह को भारत नहीं बल्कि अफगानिस्तान के काबुल और मजार ए शरीफ में शूट किया गया था। इस फिल्म में श्रीदेवी ने कमाल का काम किया और दर्शकों के बीच अपने किरदार से धूम मचा दी। फिल्म को रिलीज हुए सालों बीत चुके हैं लेकिन उसमें बोल गए श्रीदेवी के डायलॉग आज भी लोगों को याद है।
