Sharmaji Namkeen: इस बात को लगभग दो साल हो चुके हैं जब वेटरन लेट एक्टर ऋषि कपूर ने अंतिम सांस ली थी। ऋषि कपूर की बहुत बड़ी फैन-फॉलोइंग आज भी उन्हें बिग स्क्रीन पर बहुत मिस करती है। लेकिन एक बार फिर ये मशहूर अभिनेता ‘शर्माजी नमकीन’ फिल्म के एनाउंस होते ही हेडलाइंन में आ गए हैं। दरअसल, 31 मार्च 2022 को एमेजॉन प्राइम पर रिलीज होने वाली इस फिल्म में ऋषि कपूर बतौर मुख्य अभिनेता थे, लेकिन फिल्म के कुछ सीन ही शूट हुए थे और इस बीच उनका निधन हो गया। ये ‘शर्माजी नमकीन’ फिल्म ना सिर्फ लेट ऋषि कपूर की आखिरी ऑनस्क्रीन अपीयरेंस थी बल्कि अब इस फिल्म में उनकी अधूरी भूमिका को पूरा किया है परेश रावल ने।
हाल ही में परेश रावल ने ट्विटर पर इस फिल्म के पोस्टर ट्विट करते हुए लिखा कि ये फिल्म मेरी तरफ से लेट ऋषि कपूर को श्रद्धांजलि है। परेश रावल ने ये भी बताया कि इस फिल्म को करने की उनका अनुभव एकदम अलग ही रहा।
दिलचस्प बात ये है फिल्म मेकर्स ने भी ‘शर्माजी नमकीन’ फिल्म के दो पोस्टर जारी किए हैं जिसमें से एक पोस्टर में लेट ऋषि कपूर हैं और दूसरे पोस्टर में लेट ऋषि कपूर के साथ हु-ब-हू उनकी ड्रेस और लुक को कॉपी किए परेश रावल हैं। फिल्म मेकर्स ने लेट ऋषि कपूर के साथ जो सीन फिल्माएं थे उन्हें छेड़छाड़ किए बिना दिखाया जाएगा और उसके बचे हुए अधूरे सींस में परेश रावल दिखेंगे।

कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद 30 अप्रैल, 2020 को एक्टर ऋषि कपूर का निधन हो गया। 2020 की शुरुआत में ही उन्होंने जूही चावला के साथ ज्यादातर ‘शर्माजी नमकीन’ की शूटिंग कर ली थी। ऐसा माना जा रहा है कि परेश रावल केवल अमर अकबर एंथनी स्टार की मृत्यु के बाद शूट किए गए हिस्सों में दिखाई देंगे। फिल्मा में परेश रावल के अलावा जूही चावला मुख्य भूमिका में होंगी और साथ ही विक्की कौशल, माधुरी दीक्षित और रवीना टंडन जैसे मंझे हुए कलाकार होंगे।
आपको बता दें, परेश रावल के अलावा और भी कई अभिनेता और अभिनेत्रियां हैं जिन्होंने इस तरह कुछ कलाकारों को उनकी फिल्म को पूरा करके अपनी श्रद्धांजलि समर्पित की हैं। आइए जानते हैं कुछ उन फिल्मों के बारे में भी।
‘उधम सिंह’ में लेट इरफान खान की जगह ली विक्की कौशल

विक्की कौशल अपने अभिनय का लोहा कई फिल्मों में मनवा चुके हैं। वे ना सिर्फ मंझे हुए कलाकार हैं बल्कि अपने किरदार में बखूबी डूबना जानते हैं। शूजित सरकार की फिल्म ‘उधम सिंह’ के लिए विक्की कौशल को उस समय अप्रोच किया गया जब लेट इरफान खान ने दो साल तक कैंसर से लड़ने और उसके बाद कोलन इंफेक्शन से जूझते हुए कोकिलाबेन हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया। दरअसल, शूजित सरकार की पहली पसंद लेट इरफान खान ही थे और इरफान की मौत की खबर शूजित सरकार ने ट्विटर पर दी थी। लेकिन फिल्म को पूरा करने के लिए उन्होंने लेट इरफान की जगह विक्की कौशल को दी और जिसमें उन्होंने अपने रोल के साथ पूरा न्याय किया।
‘कलंक’ में लेट श्रीदेवी की जगह ली माधुरी दीक्षित

लेट श्रीदेवी के आकस्मिक निधन के बाद, माधुरी दीक्षित नेने को अभिषेक वर्मन की फिल्म ‘कलंक’ में लिया गया। निर्माता करण जौहर ने शुरुआत में श्रीदेवी के साथ फिल्म की योजना बनाई थी। बाद में जान्हवी कपूर ने माधुरी दीक्षित को यह भूमिका निभाने के लिए धन्यवाद भी दिया था। बता दें, 24 फरवरी, 2018 को दुबई में अपने होटल के कमरे में दुर्घटनावश डूबने के कारण अभिनेत्री मृत पाई गई थीं।
‘मोहरा’ में दिव्या भारती की जगह ली रवीना टंडन

अपने करियर के चरम पर, 19 वर्षीय लेट दिव्या भारती का अपने मुंबई अपार्टमेंट की बालकनी से गिरने के बाद रहस्यमय परिस्थितियों में निधन हो गया था। उस समय, वह अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी के साथ ‘मोहरा’ सहित कई फिल्मों की शूटिंग कर रही थीं। उन्होंने पहले ही कुछ दृश्यों की शूटिंग कर ली थी, हालांकि, रवीना टंडन को फिल्म में उनकी जगह लेने के लिए बुलाया गया था, जो 1994 में एक बड़ी हिट साबित हुई थी।
‘लाडला’ में लेट दिव्या भारती की जगह ली थी लेट श्रीदेवी ने

अनिल कपूर और लेट श्रीदेवी अभिनीत फिल्म ‘लाडला’ हिट फिल्म थी। लेकिन इस फिल्म में लेट श्रीदेवी से पहले लेट दिव्या भारती के साथ कई सीन शूट किए जा चुके थे। लेकिन जब दिव्या भारती के उनके अपार्टमेंट की बालकनी से रहस्मयमयी तरीके से मौत हुई तो इस फिल्म को पूरा करने के लिए उस समय लेट श्रीदेवी को साइन किया गया था। हालांकि लेट श्रीदेवी का अंदाज लोगों को बहुत पसंद आया और उनके कई डायलॉग्स भी मशहूर हुए। दुख की बात है कि अब लेट श्रीदेवी भी हमारे बीच नहीं हैं और उनकी भी दुबई के एक हॉटेल में संदिग्घ हालातों में डूबने से मौत हुई थी।
‘द इंटर्न’ के रीमेक में लेट ऋषि कपूर की जगह लेंगे अमिताभ बच्चन

लेट ऋषि कपूर को फिल्म ‘द इंटर्न’ के हिंदी रीमेक में दीपिका पादुकोण के साथ अभिनय करने की पुष्टि की गई थी। हालांकि, उनकी अचानक मौत ने निर्माताओं को फिल्म को होल्ड पर रखने के लिए मजबूर कर दिया। बाद में, अमिताभ बच्चन को लेट ऋषि कपूर की जगह लिया गया। इस साल के अंत में या 2023 की शुरुआत में यह फिल्म हिट होने की उम्मीद है। ऐसा माना जा रहा है कि ‘द इंटर्न’ के रीमेक में अमिताभ और दीपिका की 2015 की हिट पीकू की जोड़ी खूब कमाल दिखाएगी।
