Janhvi Style: बॉलीवुड की ब्यूटिफुल एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर इन दिनों साउथ इंडस्ट्री में अपनी एंट्री को लेकर चर्चा में हैं। रिपोर्ट के अनुसार साउथ की एक मूवी करने के लिए जाह्नवी पांच करोड़ रुपए बतौर फीस ले रही हैं। अपने एक्टिंग स्किल्स के साथ ही फैशन स्टाइल के लिए मशहूर जाह्नवी उन एक्ट्रेसेज में से एक हैं जो हमेशा अपने ग्लैमर अंदाज के लिए सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। अगर आप भी जाह्नवी की जैसे हॉट दिखना चाहती हैं तो उनके ये स्टाइल्स आपके बहुत काम आएंगे।
यह भी देखे-नीना गुप्ता के इन लुक्स को रिक्रिएट करके दिखें स्टाइलिश: Bollywood Celebs Look
Janhvi Style: समर कूल फ्लावर प्रिंटेड ड्रेस
समर ऐसा सीजन है जब आपको बहुत ही कूल और खिलते हुए कलर्स वियर करने चाहिए। ठीक वैसे ही जैसे कि जाह्नवी कपूर ने इस फोटो में कर रखा है। जाह्नवी कपूर की ये फ्लावर प्रिंटेड ड्रेस समर के लिए परफेक्ट है। फिल्म बवाल की शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस ने यह फोटोशूट बर्लिन में करवाया था। ड्रेस की हाई स्लिट इसे ग्लैमरस बना रही है। इस समर में आप भी इस पैटर्न को जरूर ट्राई करें।
सिंपल ग्लैमरस लुक
जाह्नवी अपने कपड़ों को बड़े ही समझदारी से चुनती हैं, जैसे कि यह ड्रेस। व्हाइट कलर की यह शॉर्ट ड्रेस समर के लिए अच्छा ऑप्शन हैं। ड्रेस पर हो रहा सेक्विन वर्क इसे शानदार लुक दे रहा है। नेकलाइन को डिफरेंट बनाने के लिए इसकी स्ट्रेप काफी चौड़ी रखी गई है। साथ में एक्ट्रेस ने मेकअप पर खास ध्यान दिया है। समर में स्लीक मीडियम पोनीटेल उन्हें गुड लुक दे रही है। आई मेकअप बोल्ड और लिप शेड न्यूड रखा है।
वाइब्रेंट कलर चॉइस
जाह्नवी कलर्स को लेकर काफी एक्सपेरिमेंट करती हैं। वे लाइट कलर शेड्स के साथ ही वाइब्रेंट कलर्स पहनना भी पसंद करती हैं। जाह्नवी ने अपने ब्राइट नियॉन येलो वन-शोल्डर सिल्हूट गाउन से इस बात को साबित कर दिया है। एक्ट्रेस का यह गाउन समर पार्टीज के लिए अच्छा ऑप्शन है। ऐसे साटन गाउन में आप पार्टी में अलग ही नजर आएंगी। अपने लुक को और बढ़ाने के लिए जाह्नवी ने स्मोकी आई मेकअप किया है। साथ में गोल्डन हूप ईयररिंग्स वियर किए हैं। ड्रेस के साथ उन्होंने मैचिंग स्टेटमेंट हील्स पहनी। कुल मिलाकर समर के लिए ये लुक परफेक्ट है।
नियॉन ग्रीन फिशटेल आउटफिट
एक अवार्ड फंक्शन के लिए जाह्नवी ने नियॉन ग्रीन कलर की फिशटेल स्कर्ट को चुना। इसके साथ हॉल्टर नेक लाइन ब्लाउज वियर किया। ब्लाउज में मिड्रिफ कट आउट दिया गया है। जाह्नवी ने अपने मेकअप में कोरल शेड्स जोड़े। बालों को स्लीक बन स्टाइल में बांधा। जाह्नवी के इस लुक को अपनाकर आप किसी भी पार्टी की शान बन सकती हैं। अगर आप इतना बोल्ड लुक नहीं चाहती तो इसके साथ कैप या हेम वियर कर सकती हैं।
बीची वाइब्स और जाह्नवी का कूल अंदाज
जाह्नवी अपने दोस्तों के साथ हॉलीडे पर जाने की शौकीन हैं और इसके लिए वे अकसर बीच पर जाना पसंद करती हैं। इस गर्मी के मौसम में अगर आप भी किसी बीच पर जाने का प्लान बना रही हैं तो जाह्नवी को जरूर फॉलो करें। जाह्नवी का यह लुक आपको और भी कूल वाइब देगा। इसके लिए उन्होंने शॉर्ट के साथ हॉट क्रॉप टॉप वियर किया है।
