YRKKH Upcoming Twist: ये रिश्ता क्या कहलाता है टेलीविजन बनाने वाला सबसे चर्चित शो है जो आज से नहीं बल्कि सालों से दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है। शो में जल्द ही लीप आने वाला है लेकिन उसके पहले मेकर्स ने अक्षरा और अभिमन्यु को एक करने के बारे में सोचा है। हालांकि, यह इतनी आसानी से नहीं होने वाला है इसके पहले कई सारे ट्विस्ट आने वाले हैं। अक्षरा और अभिमन्यु की शादी की रस्में शुरू हो चुकी है जिसमें हर दिन नया ड्रामा देखने को मिल रहा है। बेटा एपिसोड में अक्षरा जाना की हल्दी सेरिमनी से गायब हो गई थी जिसके बाद जमकर बवाल मचा था और अब आने वाले एपिसोड में भी खूब सारा ड्रामा देखने को मिलने वाला है। हालात यह हो जाएंगे की बात अक्षरा और अभिमन्यु की शादी टूटने तक पहुंच जाएगी।
अक्षरा को मंजरी की चेतावनी
ये रिश्ता क्या कहलाता है के आने वाले एपिसोड में मंजरी का साथ वाला अवतार भी देखने को मिलने वाला है क्योंकि वह अक्षर को चेतावनी देने वाली है। वह साफ लफ्जों में अक्षरा को यह कह देगी कि अगर वह अभिमन्यु को प्यार नहीं दे सकती है तो वह उसे किसी भी तरह का दर्द भी नहीं देगी।
सुजीत मामा का गलत व्यवहार
एपिसोड में यह भी देखने को मिलेगा कि सुजीत मामा की आरोही पर गंदी नजर रहेगी और वह उसे गलत तरीके से छूने की कोशिश करेगा। लेकिन आरोही इस बारे में कुछ नहीं सोचेगी। हालांकि, बार-बार वह चीजों से परेशान हो जाएगी और इस मामले में अक्षरा अपनी बहन के सपोर्ट में खड़ी हो जाएगी और उसे हिम्मत देगी ताकि वह सुजीत मामा को जवाब दे सके। आखिरकार परेशान होकर आरोही अक्षरा की मेहंदी सेरेमनी में सुजीत को जोरदार थप्पड़ जड़ देगी।
मंजरी का भाई को सपोर्ट
इधर जब आरोही सुजीत को थप्पड़ मारेगी तो पूरा परिवार हैरान रह जाएगा। इसके बाद वह सबको मां की हरकत के बारे में जानकारी देगी। सभी लोग सुनकर हैरान हो जाएंगे, वहीं मंजरी इस बात को सच नहीं मांगी और अपने भाई का साथ देते हुए आरोही को खरी खोटी सुनाएगी।
प्रेग्नेंट होगी अक्षरा
इस ड्रामा के बीच एक बड़ा ट्विस्ट उसे समय सामने आएगा जब अक्षरा की जिंदगी पूरी तरह से बदल जाएगी। क्योंकि उसे यह पता चलेगा कि वह अभिनव के बच्चे की मां बनने वाली है। यह खबर उसके लिए किसी तूफान की तरह साबित होगी इधर अभिमन्यु अभिनव के बच्चे को अपना नाम देने के लिए तैयार हो जाएगा। लेकिन अक्षर ऐसा नहीं चाहेगी और वह शादी तोड़कर कहीं और जाने का फैसला करेगी। अक्षरा और अभिमन्यु साथ आते हैं या अलग हो जाते हैं या आने वाले एपिसोड में पता चलेगा।