‘तेजस’ के टीजर में वायुसेना की वर्दी का दम दिखाती नजर आईं कंगना: Tejas Teaser
Tejas Teaser

Tejas Teaser: कंगना रानौत उन वर्सेटाइल कलाकारों में से हैं जो पर्दे पर अलग अलग भूमिकाओं को निभाने की कोशिश करती हैं। हाल ही में उन्‍होंने हॉरर कॉमेडी ‘चंद्रमुखी’ में अपनी अदाकारी और खूबसूरती से फैंस का दिल जीत लिया है। अब उनकी आने वाली फिल्‍म ‘तेजस’ का धमाकेदार टीजर सामने आया है। रॉनीस्‍क्रूवाला के बैनर तले बनने वाली इस फिल्‍म में वे वायुसेना की जाबांज पाइलट की भूमिका निभाती नजर आ रही हैं। तेजस अक्‍टूबर में रिलीज होने वाली है। इसका टीजर देखने के बाद कंगना के फैंस काफी उत्‍साहित हैं। आइए जानते हैं कि क्‍या खास है ‘तेजस’ के टीजर में।

भारत को छेड़ोगे तो छोडेंगे नहीं…

फिल्‍म का टीजर मेकर्स और कंगना रानौत ने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर साझा किया है। टीजर की शुरूआत में एअरबेस में कंगना की झलक देखने को मिल रही है। कंगना एअरफोर्स की वर्दी पहने जैसे जंग के लिए तैयार हो रही हैं। उसके बाद कंगना की आवाज सुनाई देती है। वे कहती हैं जरूरी नहीं है कि हर बार बातचीत होनी चाहिए। जंग के मैदान में अब जंग होनी चाहिए। कि हो गया है मेरे वतन पर अब तो बहुत ही सितम, अब तो आकाश से बारिश नहीं आग बरसनी चाहिए। इसके बाद कंगना एअरफोर्स की वर्दी में बेस से बाहस आती हैं और बैकग्राउंड में उनका डायलॉग चलता है कि मेरे देश को छेड़ोगे तो अब हम छोड़ेंगे नहीं। उनके दमदार लुक को देख फैंस एक्टिंग क्‍वीन को इस किरदार में देखने के लिए काफी उत्‍साहित हैं।

बदल गई है फिल्‍म की रिलीज डेट

दमदार टीजर के बाद फैंस को फिल्‍म का बेसब्री से इंतजार है। पहले ये फिल्‍म 20 अक्‍टूबर को रिलीज होने वाली थी। लेकिन टाइगर श्राफ की गणपत के साथ क्‍लैश होने की वजह से फिल्‍म की रिलीज डेट बदल दी गई है। अब फिल्‍म का 27 अक्‍टूबर को रिलीज होने वाली है। चंद्रमुखी के बाद कंगना अपनी इस फिल्‍म को लेकर उत्‍साहित हैं। हाल ही में उन्‍होंने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि तेजस में एक वायुसेना के पायलट की भूमिका निभाने का मौका मिला है। देश के प्रति सोल्‍जर्स के बलिदानों को पर्दे पर दिखाना गर्व की बात है। उम्‍मीद है कि इस फिल्‍म से युवा देशभक्ति और सोल्‍जर्स के बलिदानों को समझ सकेंगे।