तमन्ना भाटिया के स्टाइलिश ब्लाउज डिजाइन आपको दे सकते हैं ग्लैमरस लुक, शानदार है कलेक्शन: Celebrity Blouse Design
Tamannaah Blouse Design

Overview:

साउथ फिल्म इंडस्ट्री की इस 34 वर्षीय एक्ट्रेस ने बॉलीवुड के दर्शकों के दिल में भी अपनी खास जगह बनाई है। जल्द ही रिलीज होने वाली फिल्म 'स्त्री-2' में अपने शानदार डांस नंबर से तमन्ना ने सभी को इंप्रेस कर दिया है।

Tamannaah New Look: फिल्म बाहुबली की खूबसूरत एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया अपनी खूबसूरती, एक्टिंग, डांस और लव लाइफ को लेकर हमेशा से ही सुर्खियों में रहती हैं। साउथ फिल्म इंडस्ट्री की इस 34 वर्षीय एक्ट्रेस ने बॉलीवुड के दर्शकों के दिल में भी अपनी खास जगह बनाई है। जल्द ही रिलीज होने वाली फिल्म ‘स्त्री-2‘ में अपने शानदार डांस नंबर से तमन्ना ने सभी को इंप्रेस कर दिया है। हाल ही में तमन्ना अपनी अपकमिंग फिल्म ‘वेदा’ के म्यूजिक लॉन्च पर पहुंचीं। इस दौरान तमन्ना का सिंपल और क्लासिक लुक लोगों के दिल को छू गया। सोशल मीडिया पर लोग तमन्ना की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। आइए जानते हैं क्या है तमन्ना के लुक में खास।

तमन्ना एक्टर जॉन अब्राहम के साथ अपनी ​आने वाली फिल्म वेदा के सॉन्ग   ‘जरूरत से ज्यादा’ के लॉन्च पर पहुंची थीं। इस दौरान एक्ट्रेस ने ऑफ व्हाइट कलर की सिल्क ऑर्गेंजा एम्ब्रॉयरेड साड़ी पहनी थी। पूरी साड़ी पर फ्लावर की डिटेल थी। साथ में उन्होंने मैचिंग एम्ब्रॉयडरी ब्लाउज वियर किया। अपने लुक को बढ़ाने के ​तमन्ना ने पर्ल की डबल लेयर माला पहनी। मेकअप को मिनिमम रखते हुए उन्होंने लाइट पिंक लिपस्टिक लगाई और चीक टिंट लगाया। माथे पर छोटी सी काली बिंदी से उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया। अपने इस सिंपल अंदाज से तमन्ना ने इवेंट का सारा ध्यान अपनी ओर खींच लिया। सोशल मीडिया पर फैंस तमन्ना को परफेक्ट इंडियन ब्यूटी बता रहे हैं। इस इवेंट में तमन्ना ने ब्रांड तोरानी की हैवी एम्ब्रॉयडरी साड़ी वियर की थी। इस साड़ी की कीमत करीब 79,500 रुपए है।

तमन्ना भाटिया ट्रेडिशनल आउटफिट वियर करना काफी पसंद करती हैं। और उनका साड़ी कलेक्शन भी शानदार है। हालांकि वह साड़ियों को बहुत ही स्टाइलिश अंदाज में पहनती हैं। पिछले दिनों फिल्म स्त्री 2 के इवेंट में भी तमन्ना बेहद खूबसूरत अंदाज में रेड साड़ी वियर करके पहुंची थीं। तमन्ना के इस लुक की भी खूब चर्चा हुई थी। यह हैवी एम्ब्रॉयडरी साड़ी भी ब्रांड तोरानी से ही है। आॅफ शोल्डर ब्लाउज के साथ तमन्ना ने इसे बहुत ही स्टाइलिश तरीके से वियर किया था। डार्क रेड लिपस्टिक और लाइट मेकअप के साथ तमन्ना ने लॉन्ग इयररिंग्स वियर किए।

अपने करियर के साथ ही तमन्ना अपनी लव लाइफ को लेकर भी चर्चा में हैं। तमन्ना बॉलीवुड एक्टर विजय वर्मा को डेट कर रही हैं। लस्ट स्टोरीज-2 की शूटिंग के दौरान साल 2023 में दोनों की मुलाकात हुई। इसमें दोनों ने एक दूसरे के अपोजिट काम किया था। तभी से दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। यह कपल अक्सर कई इवेंट्स और डिनर डेट पर साथ नजर आता है।   

मैं अंकिता शर्मा। मुझे मीडिया के तीनों माध्यम प्रिंट, डिजिटल और टीवी का करीब 18 साल का लंबा अनुभव है। मैंने राजस्थान के प्रतिष्ठित पत्रकारिता संस्थानों के साथ काम किया है। इसी के साथ मैं कई प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबों की एडिटर भी...